Samsung Galaxy M15 5G – महज 12 हजार में लॉन्च हुआ यह 6000mAh बैटरी वाला 5G Samsung का स्मार्टफोन, आम लोगों की हुए चांदी, सैमसंग ने करदी दूसरे कंपनी वालों की बोलती बंद। सैमसंग ने कम कीमत में इस स्मार्टफोन को लॉन्च करके गरीबों के चेहरे पर मुस्का ला दी हैं। यह स्मार्टफोन महज 13 हजार की कीमत में काफी तगड़े फीचर दे रहा है, की आप सोच भी नहीं सकते।
सैमसंग यह एक प्रीमियम कंपनी है, जिसने यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हर कोई स्मार्टफोन कंपनी इस कीमत पर अच्छे खासे फीचर देकर अपना दबदबा बनाये रखती थी। तो इसमें सैमसंग ने कहा की हम क्यों पीछे रहे, तो सैमसंग ने भी एक तगड़ा शानदार स्मार्टफोन मार्केट में लेकर सबकी बोलती बंद करदी है।
तो चलिए बिना देरी के इस स्मार्टफोन के तगड़े फीचर्स के बारे में जानते है।
Samsung Galaxy M15 5G Full Specifications –
सैमसंग प्रीमियम और महंगे स्मार्टफोन जाना जाता है, लेकिन स्मार्टफोन ने भी बजट फ़ोन और गरीब लोग इसे खरीद सके, अच्छे फीचर और 5G का मजा ले सके इसलिए कम कीमत के साथ बाजार में शानदार एंट्री ली है।
स्मार्टफोन के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो यह लेटेस्ट एंड्राइड 14 और One UI 6.1 पर काम करता है। और मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर | 2.2GHz, 2GHz क्लॉक स्पीड ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन आता है। यह एक अच्छा तगड़ा प्रोसेसर है। जिसमे आप अच्छे खासे हैवी एप्प इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपको ग्लॉसी कवर के साथ लाइनर कैमरा configuration मिलेगा।
Samsung Galaxy M15 Display –
सैमसंग गैलेक्सी M15 को बड़ा 6.5 इंच का स्मूथ सुपर अमोलेड डिस्प्ले 19.5:9 Aspect Ratio के साथ आता है। साथ में फुल एचडी प्लस रेसोलुशन 1080 x 2340 Pixels के साथ यह डिस्प्ले आता है। 399 PPI, 16Miliion कलर्स, और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह शानदार स्मार्टफोन आता है। इस स्मार्टफोन को 800 nits तक का brightness पीक दिया गया है। जो डायरेक्ट सनलाइट में अच्छा दिखेगा।
Samsung Galaxy M15 Camera –
Samsung Galaxy M15 की कैमरा की बात करें तो यह ट्रिप्पल कैमरा के साथ आता है, जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल F1.8 अपरचर के साथ, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा F2.2 अपरचर के साथ और थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सल माइक्रो एंगल F2.0 अपरचर के साथ आता है। इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 13 मेगा पिक्सेल का दिया गया है, प्राइमरी कैमरा से आप Full HD (1920 x 1080) @30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, इस प्राइस रेंज में यह अच्छा फीचर सैमसंग ने दिया है।
Samsung Galaxy M15 5G Battery –
सैमसंग ने महज 13 हजार की कीमत में इस स्मार्टफोन को तगड़ी 6000mAh की बैटरी दी है। जिसका चार्जिंग पोर्ट C टाइप है और यह 25 Watt फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह एक तगड़ी बैटरी है जिसका बैकअप भी तगड़ा होगा। ब्राउज़िंग में यह स्मार्टफोन एक चार्ज में 2 दिन तक चलेगा ऐसा कंपनी का मानना है।
Read Also – Samsung Galaxy A55 5G – यह तूफानी स्मार्टफोन आपके जिंदगी में चार चाँद ला देगा।
Samsung Galaxy M15 5G Storage And Price –
Samsung Galaxy M15 5G यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमे 4GB/128GB वेरिएंट आपको 11,999 में मिलेगा, 6/128GB का वेरिएंट 12,999 को मिलेगा और 8GB/128GB वेरिएंट आपको 14,999 रूपये में मिलेगा। इस में तीन कलर ऑप्शन आपको मिलेंगे जिसमे Blue Topaz, Celestial Blue, और Stone Grey जैसे ब्यूटीफुल कलर शामिल हैं।
Samsung Galaxy M15 5G launch date in India –
यह शानदार Samsung Galaxy M15 5G का स्मार्टफोन 8 April 2024 को इंडिया में लॉन्च हो गया था। यह स्मार्टफोन मिडिल क्लास लोगो के लिए कोई वरदान से कम नहीं है। इतने कम कीमत में इतने तगड़े फीचर मिलना आसान बात नहीं होती।
Samsung Galaxy M15 5G में आपको 4 जनरेशन तक OS का अपग्रेड मिलेगा। साथमे 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी इसमें मिलेगा।