Realme GT 6T – अभी अभी लॉन्च हुआ यह धांसू स्मार्टफोन जिसने मचा दिया है बवाल, सबकी बोलती बंद करने आया है यह धांसू 5500mAh और 120W चार्जर स्मार्टफोन जिसने कर दिया मार्केट जाम, जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी। यह एक शानदार डिज़ाइन वाला और तगड़े फीचर वाला स्मार्टफोन है, यह स्मार्टफोन एक शानदार स्मार्टफोन है, जो कुछ बड़े स्मार्टफोन का सेल डाउन कर देने वाला है। यह स्मार्टफोन देखने में काफी शानदार प्रीमियम है, साथ में इसके फीचर्स भी काफी शानदार आपको देखने मिलेंगे, इसके फीचर्स और इसका लुक देखकर आपको इसे खरीदने का मन करेगा। रियलमी ने यह स्मार्टफोन लॉन्च करके सब स्मार्टफोन कम्पनियों को चौका दिया है।
यह स्मार्टफोन एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, जो काफी तगड़े तगड़े फीचर्स हमें दे रहा है, जिसके बारे में हम आगे डिटेल में बताएँगे।
Realme GT 6T Full Specifications –
Realme GT 6T यह स्मार्टफोन में हमें काफी तगड़े फीचर्स मिलते है, अभी अभी 22 मई 2024 को इसे भारत में लॉन्च किया गया है, और 29 मई 2024 को 12 बजे दोपहर में इस स्मार्टफोन की सेल स्टार्ट होनेवाली है। इस धांसू Realme GT 6T के बारे में बताये तो यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। जिसमे हमें बड़ी 5500 mAh की बैटरी और 120 W का बड़ा सुपरफास्ट चार्जर मिल जाता है।
यह एक 2024 का टॉप परफॉर्मर स्मार्टफोन बन सकता है। इसे हम टॉप परफ़ॉर्मर इसलिए कह रहे है, क्यूंकि इसका डिस्प्ले टॉप है, इसकी बैटरी टॉप है, इसका चार्जिंग सपोर्ट भी टॉप है, इसका प्रेसर भी टॉप है, इसमें सोनी का 50MP OIS कैमरा दिया गया है, वो भी टॉप है इसमें हमें टॉप के कूलिंग फीचर्स मिलते है, यह सब टॉप स्मार्टफोन की पहचान होती है, एक टॉप स्मार्टफोन बनने में और क्या चाहिए। AI Eye प्रोटेक्शन बी इसमें शामिल है।
इसमें हमें 8T LTPO display technology मिलती है जिसके कारन जो स्क्रीन पर उंगलियों की गति के आधार पर ताज़ा दर को गतिशील रूप से समायोजित करता है। स्थिर होने पर, यह 1 हर्ट्ज तक कम हो सकता है, जिसके परिणामस्वरूप कम बिजली का उपयोग करते हुए एक सहज दृश्य अनुभव होता है।
Realme GT 6T Display –
Realme GT 6T के डिस्प्ले के बारे में बात करे तो इसमें 6.78 इंच का LTPO अमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। इसमें हमें 3D Curved डिस्प्ले मिलता है, और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास जिसके कारन डिस्प्ले को 100 परसेंट स्क्रैच रेसिस्टेन्स बनता है। इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1264×2780 पिक्सेल का है। इसके स्क्रीन को 3D Corning Gorilla Glass, Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है।
इसकी पिक्सेल डेंसिटी 450 ppi है और, स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 91.22% तक है। इसका स्क्रीन पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स तक का है, जो काफी बेहतरीन है, जो इसे सबसे ब्राइट बनाता है। इसमें बेज़ेल लेस साथ में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले के मामले में इसके फीचर्स काफी तगड़े है।
Realme GT 6T Processor –
Realme GT 6T को Qualcomm Snapdragon 7 Plus Gen 3 का नेक्स्ट जनरेशन Octa core प्रोसेसर दिया गया है। जिसका आर्किटेक्चर 64 bit का और फेब्रिकेशन 4 nm का हैं। और इसका ग्राफ़िक प्रोसेसर Adreno 732 का हैं। इसका रैम टाइप LPDDR5X है और UFC 4.0 का स्टोरेज प्रोटेक्शन दिया गया है।
Realme GT 6T Camera –
Realme GT 6T के कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन को सोनी का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इसका सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल है। और सेल्फी कैमरा की बात करे तो 32 मेगापिक्सेल वाइड एंगल कैमरा है।
इस प्राइमरी कैमरा में आपको LYT 600, और CMOS image sensor मिलते है, इसमें ड्यूल एलईडी फ़्लैश दिया गया है। इसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 पिक्सेल का है। शूटिंग मोड में हमें कंटीन्यूअस शूटिंग मोड, एचडीआर मोड, फिल्म कैमरा देखने मिलने वाला है। और कैमरा फीचर में हमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटैक्शन, टच टू फोकस जैसे फीचर्स मिलते है।
Realme GT 6T Gaming Features –
Realme GT 6T ने गेमिंग पर भी इसबार ज्यादा ध्यान दिया है, जिसके लिए Iceberg Vapor Cooling System दिया गया है, यह कूलिंग सिस्टम इस स्मार्टफोन इंडस्ट्री का सबसे बेस्ट और सबसे एडवांस सिस्टम है। इसमें 9 लेयर कूलिंग सिस्टम और साइड में कूलिंग डिज़ाइन दी गयी है। जिसके कारन आप कम्फर्टेबल गेमिंग, साथ में हाई परफॉरमेंस गेमिंग और बिना हीट हुए मोबाइल पर गेमिंग का मजा ले सकते है।
इस स्मार्टफोन में 300% से भी ज्यादा हीट झेलने की क्षमता है। इसमें 10014 mm का VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें तीन फ्रेम डिज़ाइन लेयर दिए गए है जिसके कारन ये ज्यादा से ज्यादा हीट कम कर सके। इस स्मार्टफोन की कटिंग एज फ्लैगशिप कूलिंग डिज़ाइन बनाई गई है।
इसमें गेमिंग के लिए GT Mode 5.0 का फीचर दिया गया है, जिसके वजह से गेमिंग परफॉरमेंस बढ़ता है, गेमिंग स्मूथ होती है, हीट को कम करता है,, और साथ में AI Stabilization Technology 2.0 का फीचर भी मिलता है। इस स्मार्टफोन में हमें AI Gaming Eye Protection की स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, यह एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी है इस गेमिंग फीचर में।
Realme GT 6T Battery and Storage –
Realme GT 6T में हमें तगड़ी 5500 mAh की बैटरी और साथ में 120W का Super VOOC चार्जर मिलता है, जो 50% बैटरी 10 मिनट में चार्ज कर देता है। इसमें USB Type-C कस पोर्ट हमें देखने मिलता है।
इसके स्टोरेज की बात करे तो यह कुल 4 स्टोरेज वैरिएंट में हमें देखने मिलने वाला है, जिसमे शामिल है 8GB रैम/128GB, 8GB रैम/256GB, 12GB रैम/256GB, और 12GB रैम/512GB. यह चार स्टोरेज ऑप्शन आपको देखने मिलने वाले है।
Realme GT 6T Price in India –
Realme GT 6T के कीमत के बारे में बात करे तो इसकी कीमत 30,999 रुपये से स्टार्ट होनेवाली है। इसमें हमें चार स्टोरेज वैरिएंट मिलते है, जिसमे 8GB/128GB की कीमत 30,999 रुपये है, 8GB/256GB वाले वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है, 12GB/256GB वाले वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है, और 12GB/512GB वाले वैरिएंट की कीमत 39,999 रुपये होनेवाली है।
Realme GT 6T Launch Date in India –
Realme GT 6T यह स्मार्टफोन अभी अभी 22 मई 2024 को इंडिया में लॉन्च किया गया है, और इस स्मार्टफोन का सेल 29 मई 2024 को दोपहर 12 बजे से लाइव अमेज़न और उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर शुरू होगा। और यह स्मार्टफोन हमें दो कलर में दिखेगा जिसमे शामिल है Fluid Silver and Razor Green.
Realme GT 6T AnTuTu Benchmark Scores With Parameters
Parameter Name | Score | Percentile |
---|---|---|
AnTuTu | 1,450,949 | 98.0% |
CPU | 376,759 | 97.0% |
GPU | 489,792 | 95.0% |
Memory | 335,562 | 98.0% |
UX | 248,836 | 97.0% |
1 thought on “Realme GT 6T – सबकी बोलती बंद करने आया है यह धांसू 5500mAh और 120W चार्जर स्मार्टफोन जिसने कर दिया मार्केट जाम, जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी। ”