POCO X6 Pro – POCO यह कंपनी जिसे Xiaomi के नाम से भी जाना जाता है मार्केट में तहलका मचाने शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर रही ही। यह स्मार्टफोन के फीचर्स काफी बेहतरीन है। Poco यह स्मार्टफोन ब्रांड शुरू से ही गेमिंग फ़ोन के साथ बाजार में उतरी थी, अभी भी वह गेमिंग और परफॉरमेंस पे ज्यादा ध्यान देती है, साथ ही में अपने कैमरा को भी Poco ने काफी हद तक इम्प्रूव किया है। Poco यह एक चीनी ब्रांड है, जिसने इंडिया में अच्छा मार्केट कैप्चर किया है।
चलिए बिना देरी के हम Poco X6 Pro के फीचर्स विस्तार में जानते है।
POCO X6 Pro Full Specifications –
Poco X6 Pro यह स्मार्टफोन शानदार डिज़ाइन के साथ आ रहा है। Poco लवर्स के लिए यह स्मार्टफोन बना हुआ है, उन्हें यह स्मार्टफोन काफी पसंद आएगा। Poco ने इस स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, और बड़ा कैमरा दिया हुआ है, उसके बारे में विस्तार से जानते है।
इसमें आपको ड्यूल 5G सिम कार्ड का सपोर्ट मिलता है, कनेक्टिविटी में NFC का फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन में हमें HyperOS का फीचर दिया गया है, जिसके कारन स्मार्टफोन का परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ बढ़ती है।
POCO X6 Pro Display –
POCO X6 Pro को 6.67 इंच का बड़ा अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। जिसका रेसोलुशन 1220×2712 पिक्सेल का फुल एचडी प्लस है। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 446 ppi है, इसका स्क्रिन तो बॉडी रेश्यो 90.05% का है। इसके स्क्रीन को हमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का v5 का सपोर्ट मिलता है। इसका पिक ब्राइटनेस 1800 nits तक का है। और यह HDR 10+ को सपोर्ट करता है।
POCO X6 Pro Processor –
पोको X6 प्रो में आपको MediTek Dimensity 8300 Ultra का तगड़ा लेटेस्ट Octa core 3.35 GHz प्रोसेसर मिलता है। साथ में 64 bit का आर्किटेक्चर, और 4nm का फेब्रिकेशन मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको Mali-G615 MC6 का ग्राफ़िक प्रोसेसर मिलता है। इसक RAM टाइप LPDDR5X है। गेमिंग की बात करे तो यह प्रोसेसर गेमिंग के लिए काफी अच्छा और स्मूथ माना जाता है।
POCO X6 Pro Camera –
पोको X6 प्रो को हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलता है, जो इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल है, दूसरा कैमरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, और तीसरा कैमरा 2 MP माइक्रो कैमरा के साथ आता है। इसमें हमें ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन का इमेज रेसोलुशन 9000 x 7000 पिक्सेल का है।
हमें शूटिंग मोड में कंटीन्यूअस शूटिंग, एचडीआर मोड, बर्स्ट मोड, beautify, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, और माइक्रो मोड जैसे शूटिंग फीचर्स मिलते है। और कैमरा फीचर की बात करे तो 10x डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, कस्टम वाटरमार्क, फेस डिटेक्शन, डिफरेंट फिल्टर्स, टच टू फोकस, वौइस् शटर जैसे कैमरा फीचर मिलते है।
वीडियो रिकॉर्डिंग में भी हमें बहुत सारे फीचर्स मिलते है, जिसमे शामिल है, 3840×2160 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है, ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग, एचडीआर वीडियो, बोकेह पोर्ट्रेट मोड, मूवी मोड, व्लॉग मोड, वीडियो प्रो मोड, माइक्रो मोड, शार्ट वीडियो मोड जैसे बहुत सारे फीचर्स हमें देखने मिलते है।
इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगा पिक्सेल का वाइड एंगल है, जिससे आप फुल एचडी में फोटो और वीडियो फ्रंट कैमरा के साथ ले सकते है।
POCO X6 Pro Wildboost 2.0 Gaming Optimisation Gaming Feature –
गेमिंग में आपको Wildboost 2.0 Gaming Optimisation का गेमिंग फीचर मिल जाता है। इस बेहतरीन फ़ंक्शन का उद्देश्य पोको X6 प्रो 5G पर आपके संपूर्ण गेमिंग अनुभव को बेहतर और स्मूथर बनाना है। इस फीचर से आपका गेमिंग परफॉरमेंस स्मूथ और फ़ास्ट हो जायेगा।
POCO X6 Pro Battery and Storage –
पोको X6 प्रो स्मार्टफोन में हमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है साथ में 67W का सुपर फ़ास्ट चार्जर मिल जाता है, जिसके कारन 45 मिनट में 100% चार्ज कर देता है। इसमें हमें USB Type-C का पोर्ट मिल जाता है।
पोको X6 प्रो इस स्मार्टफोन के स्टोरेज के बारे में बात करे तो पोको X6 प्रो में आपको 256GB/8GB RAM, 256GB/12GB RAM, 512GB/12GB RAM यह तीन वैरिएंट मिलते है। और साथ में UFS 4.0 का स्टोरेज प्रोटेक्शन मिलता है।
POCO X6 Pro Price in India –
Poco X6 Pro के स्टोरेज की बात करे तो आपको 8GB/256GB वाला वैरिएंट आपको 24,499 रुपये में मिलता है, 512GB/12GB वाला वैरिएंट 26,499 रुपये में मिलता है।
POCO X6 Pro Launch Date in India –
Poco X6 Pro का यह शानदार 5G स्मार्टफ़ोन 29 मई 2029 को लॉन्च होने जा रहा है। फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन पर लॉन्च से पहले ही यह लिस्ट हो चूका है। लोग इसके लॉन्च का इंतज़ार कर रहे है।