7 हजार में गरीबों को दिलासा देने आया 50MP, 12GB और 5000mAh बैटरी वाला फ़ोन। 

By - DeshDuniyaa - 25/05/2024

महज 7 हजार में अमेज़न पर मिल रहा है यह स्मार्टफोन, जिसमे आपको 30 हजार वाले फ़ोन के फीचर मिलते है। 

यह स्मार्टफोन 6.6 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले डायनामिक बार के साथ आता है, और 90Hz का शानदार स्क्रीन रिफ्रेश रेट भी मिलता है। 

हम बात करने जा रहे है Itel P55 शानदार स्मार्टफोन के बारे में, जो कम कीमत में तगड़े फीचर्स दे रहा है। 

Itel P55  में आपको 50MP AI ड्यूल कैमरा हाई रेसोलुशन के साथ मिलता है, और 8MP का शानदार एचडी सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

आपको प्राइमरी कैमरा में AI क्लियर पोर्ट्रेट, सुपर नाईट मोड, और पैनोरमा मोड जैसे शानदार मोड मिलते हैं। 

Gaming के लिए i-boost gaming technology का सपोर्ट मिलता है, जिसके कारन आप स्मूथ, और फ़ास्ट गेमिंग का मजा ले सकोगे। 

इस स्मार्टफोन में आपको 12GB RAM और 128GB ROM स्टोरेज मिलता है। 

इस स्मार्टफोन में आपको लॉन्ग चलने वाली 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।  

यह स्मार्टफोन moonlight black, Aurora Blue, और Brillient Gold कलर में हमें मिलता है। 

यह स्मार्टफोन 12GB/128GB वाला 4G वैरिएंट 6999 मे मिलता है, और 6GB/128GB वाला 5G वैरिएंट 10899 रुपये में मिलता है।