MG Hector 2024 – यह MG की SUV ने मार्केट में लॉन्च होते ही मचा दिया है बवाल, जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी। MG हेक्टर यह कंपनी यूके की पॉपुलर स्पोर्ट कार कंपनी है। एमजी एक ब्रिटिश ऑटोमोटिव ब्रांड कंपनी है जिसकी स्थापना 1920 के दशक में Cecil Kimber ने की थी और एमजी कार कंपनी लिमिटेड ब्रिटिश स्पोर्ट्स कार निर्माता थी जिसने इस ब्रांड को प्रसिद्ध बनाया, और अपना नाम बनाया, बल्कि सिर्फ ब्रिटिश कन्ट्रीज में ही नहीं, बाकि कंट्रीज में भी यह एक पॉपुलर ब्रांड है।
जिसमे भारत एक बड़ा नाम आता है, जहा MG की सबसे ज्यादा बेचनेवाली और पॉपुलर कार्स है जिसमे शामिल हैं MG Hector, MG Hector Plus, MG Gloster, MG Astor, और MGZS EV. कंपनी ने MG Hector की प्रसिद्धि इंडिया में देखकर, इंडिया में इसका Facelift मॉडल के लॉन्च की तैयारी में MG लगी है.
MG Hector 2024 यह कार एक SUV कार है, यह कार Front-wheel drive (FWD) का ऑप्शन दिया गया है। MG Hector 2024 की कीमत ₹ 13.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 21.95 लाख तक जाती है। MG Hector 2024 यह कार 1451 सीसी और 1956 सीसी इंजन विकल्पों में 17 वैरिएंट में आती है। चलिए इसके बारे में हम विस्तार से जानते है।
MG Hector 2024 Specifications –
MG Hector यह 2024 का मॉडल 1 डीजल और एक इंजन और 1 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध होनेवाली है। डीजल इंजन की क्षमता 1956 सीसी की है जबकि पेट्रोल इंजन की क्षमता 1451 सीसी तक है। यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वैरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर हेक्टर का माइलेज 15.58 किलोमीटर प्रति लीटर होनेवाला है। यह MG Hector एक 5 सीटर 4 सिलेंडर वाली कार है और इसकी लंबाई 4699 मिमी, चौड़ाई 1835 मिमी और व्हीलबेस 2445 मिमी का है।
MG Hector के इंजन के बारे में बात करे तो इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल इंजन 1451 cc का है, और इंजन टाइप 1.5 L Turbocharged Intercooled है, और इसका मैक्स पावर 141bhp@5000rpm है और यह 250Nm@1600-3600rpm का मैक्स टॉर्क पावर पैदा करता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60 लीटर की है। और इसका बूट स्पेस 587 लीटर का है। इसका गियर बॉक्स CVT टाइप का है। इसका ड्राइव टाइप Front-wheel drive (FWD) टाइप का है।
MG Hector 2024 Key Features –
MG Hector 2024 के Key Features की बात करे तो उसमे पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयर बैग्स, पैसेंजर एयर बैग्स, व्हील कवर्स, ऑरोमाटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स शामिल है।
MG Hector 2024 का टॉप स्पीड 195 kmph का हैं। इसका फ्रंट सस्पैंशन Mcpherson strut + coil springs, और रियर सस्पैंशन Beam assemble + coil spring टाइप का है। इसमें हमें वेन्टीलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक अडजस्टेबल सीट्स मिलते है, और एयर क्वालिटी कण्ट्रोल, वैनिटी मिरर, अडजस्टेबल हेड रेस्ट, कप होल्डर रियर एंड फ्रंट, क्रूज कण्ट्रोल, पार्किंग सेंसर, रियल टाइम वेहिकल ट्रैकिंग, की लेस एंट्री, इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन, वौइस् कमांड, 3 ड्राइव मोड, और आटोमेटिक हेडलैम्प्स के बेहतरीन फीचर्स मिलते है।
इसकी स्टीयरिंग टाइप पावर स्टीयरिंग टाइप की है, इसका फ्रंट और रियर दोनों ब्रेक डिस्क ब्रेक दिए गए है। इस कार को अलॉय व्हील्स दिए गए है, और आगे और पीछे दोनों जगह इसके व्हील्स का साइज 18 इंच का है।
एमजी हेक्टर के निचले वैरिएंट में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम मिलता है, जबकि टॉप-स्पेक ट्रिम्स में 8-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम मिलता है।
MG Hector 2024 Interior and Exterior –
MG Hector इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो टेको मीटर, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ग्लोव कम्पार्टमेंट, डिजिटल क्लस्टर 7 इंच साइज, Leatherette Upholstery, और 8 एम्बिएंट लाइट कलर्स मिलते है।
इसके एक्सटेरियर की बात करे तो एडजस्टेबल हेडलाइट्स, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, रेन सेंसिंग वाइपर, रियर विंडो वाइपर, रियर विंडो वॉशर, रियर विंडो डिफॉगर, व्हील कवर, एलॉय व्हील्स, रियर स्पॉइलर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर्स, इंटीग्रेटेड एंटीना, डुअल टोन बॉडी कलर, प्रोजेक्टर हेडलैंप, हैलोजन हेडलैंप, कॉर्नरिंग फॉगलैंप, रूफ रेल, लाइटिंग – एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लाइट्स – फ्रंट, एंटीना – शार्क फिन, सन रूफ – डुअल पेन, बूट ओपनिंग – ऑटोमैटिक, टायर साइज – 215/55 R18, टायर टाइप – ट्यूबलेस और रेडियल, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, और फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिलते है।
Read – Tata Curvv EV – Tata की यहाँ आनेवाली EV कार बनेगी बाकी सब EV कारों के रस्ते का कांटा।
MG Hector 2024 Safety Features –
MG Hector 2024 सेफ्टी फीचर्स में हमें एंटी – लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, सीट बेल्ट वार्निंग, एंटी थीफ्ट अलार्म, 6 एयर बैग्स, ड्राइवर एयर बैग्स, पैसेंजर एयर बैग्स, डोर अजार वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर कैमरा, एंटी पिंच पावर विंडो, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल असिस्ट, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैफिक जाम असिस्ट, इंटेलिजेंट हेडलैंप कण्ट्रोल, बेंड क्रूज असिस्टेंस, सेफ डिस्टेंस वार्निंग, क्रूज कण्ट्रोल इंडिकेटर यह सारे सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
MG Hector 2024 ADAS Feature –
MG Hector 2024 के ADAS (Advanced driver assistance systems) फीचर में फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते है।
MG Hector 2024 Price in India –
एमजी हेक्टर 2024 के मॉडल की कीमत ₹13.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत ₹ 21.95 लाख तक जाती है, और MG Hector 2024 में हमें 17 वेरिएंट देखने मिलने वाले है। और सभी की कीमत में चेंज रहेगा, जिसमे बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक हमें वैरिएंट देखने मिलेंगे और उसकी प्राइस भी सबकी अलग अलग रहने वाली है।
MG Hector 2024 Color Available –
MG Hector 2024 के मॉडल में हमें Dune Brown, Havana Grey, Candy White, Glaze Red, Aurora Silver, Starry Black, Green with Black roof यह कलर मिलने वाले है।
MG Hector 2024 Launch Date –
MG Hector 2024 की लॉन्च डेट की बारे में बात करे तो यह 2024 में ही लॉन्च होने वाली है। यह कार May 10, 2024 को ही लॉन्च हो चुकी है।
MG Hector Black Storm Edition 2024 –
एमजी मोटर इंडिया ने 10 अप्रैल 2024 को एमजी हेक्टर एसयूवी के लिए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च किया। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन एमजी मोटर इंडिया का तीसरा स्पेशल एडिशन मॉडल है और यह एसयूवी के शार्प प्रो ट्रिम पर आधारित है। इसकी शुरुआती कीमत ₹21.24 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और ₹22.75 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
1 thought on “MG Hector 2024 – यह MG की SUV ने मार्केट में लॉन्च होते ही मचा दिया है बवाल, जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी।”