Motorola Moto G04s – हाल ही में मोटोरोला ने भारत में Moto G04s स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो खासतौर पर कम बजट वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. अपनी कीमत के हिसाब से ये फोन कई शानदार फीचर्स के साथ आता है, जो इसे डेली के इस्तेमाल के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है।
मोटोरोला कई सालों से हमें काफी अच्छे अच्छे स्मार्टफोन देती गयी है। Motorola यह फॉरेन कंपनी हैं और उसने भारतीय बाजार में काफी नाम कमाया है। यह Motorola Moto G04s स्मार्टफोन लोगों को जरूर पसंद आएगा, गरीबों को दिलासा देने उनके बजट में Motorola कंपनी ने यहाँ स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हर कोई चाहता है की हमारे पास एक स्मार्टफोन हो, यही Motorola ने ध्यान में रखते हुए यह शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
Motorola यह कंपनी Lenovo के अंडर काम करती है, 2014 में चिनी ब्रांड लेनेवो ने $2.91 billion डॉलर में यह मोटोरोला कंपनी अपने नाम की थी।
Motorola Moto G04s Full Specifications –
Moto G04s एक शानदार सबसे लौ बजट वाला स्मार्टफोन है। गरबों को रहत दिलाने का काम Motorola ने किया है। इसमें आपको शानदार तगड़ी टिकने वाली बैटरी, शानदार कैमरा, धांसू प्रोसेसर के साथ और भी बहुत कुछ मिलने वाला है।
Motorola Moto G04s Camera –
Moto G04s में आपको एक दमदार कैमरा मिलता है, इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 50MP आईपीएस एलसीडी एचडी का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है, और इसमें 1080p@30fps तक रिकॉर्डिंग कर सकते है । आप कम रोशनी वाली जगहों पर भी इस स्मार्टफोन की मदत से शानदार और बारकाई डीटेल वाली तस्वीरें खींच सकते हैं। हालांकि इसमें सिर्फ एक ही रियर कैमरा है, लेकिन यह एक ही कैमरा आपके अच्छे फोटोग्राफी के लिए ये काफी है। साथ में आपको 5MP का बेहतरीन एचडीआर वाइड एंगल सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है, जिससे आप 1080p@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Moto G04s Battery –
Moto G04s के बैटरी की बात करे तो सिर्फ 6999 केबजट में आपको लंबे समय चलने वाली बैटरी मिलती है जिसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो पूरे दिन आसानी से चल सकती है। आप बिना किसी चिंता के अपने स्मार्टफोन को दिनभर इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ एक 15W का चार्जर भी आपको मिलता है।
Moto G04s Display –
Moto G04s में आपको बेहतरीन डिस्प्ले मिलने वाला है इस फोन में 6.56 इंच का आईपीएस HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस स्क्रीन का रेसोलुशन 720 x 1612 पिक्सेल का है। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 84.9% का है, और पिक्सेल डेंसिटी 269 ppi की है। और साथ में आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। 90Hz स्मूथ डिस्प्ले के कारण आप वेब ब्राउजिंग फ़ास्ट कर सकते है, या फिर ऐप्स चलाएं या गेम खेलें, आपको एक स्मूथ और बेहतर अनुभव मिलेगा।
Moto G04s Performance –
Moto G04s में इस कम बजट में भी काफी तेज परफॉर्मेंस आपको मिलता है। Moto G04s में Unisoc T606 12 nm चिपसेट का प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे 4GB रैम के साथ मिलकर यह प्रोसेसर काम करता है। यह प्रोसेसर भले ही टॉप-ऑफ-द-लाइन का न हो, लेकिन डेली के काम करने पर आपको निराश नहीं करेगा और मल्टीटास्किंग को बखूबी तरीके से संभाल सकता है। इसका जीपीयू Mali-G57 MP1 का है। यह स्मार्टफोन Android 14 लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
Moto G04s Storage and RAM –
Moto G04s में आपको स्टोरेज और बढ़ाने की क्षमता भी मिल जाती है। यह फोन 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जो कुछ यूजर्स के लिए पर्याप्त हो सकता है. लेकिन अगर आप फोटो, वीडियो शौक़ीन है तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है आपको इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है जिसे आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया गया है, जिसके मदत से आप डाटा ट्रांफर फ़ास्ट कर सकोगे। Moto G04s के RAM की बात करते है तो इसमें आपको 4GB का RAM देखने मिलता है।
Moto G04s Design, Available Colors and Protection –
Moto G04s के डिजाइन और सुरक्षा की बात करे तो Moto G04s की डिजाइन काफी आकर्षक और शानदार है, इसके बैक में प्लास्टिक मटेरियल है और सामने स्क्रीन पर डिस्प्ले को खरोंच से बचाने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट दिया गया है। और यह स्मार्टफोन चार रंगों में उपलब्ध है: कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और सनराइज ऑरेंज।
Read – 10 हजार रुपये के अंदर लॉन्च होगा यह Redmi का स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर और कब हो रहा है लॉन्च।
Moto G04s Other Features –
Moto G04s केअन्य खासियतों के बारे में बात करे तो, Moto G04s नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर चलता है. इसमें सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और हल्के पानी के छींटों से बचाव के लिए वाटर-रेपेलेंट डिजाइन (IP52) भी इस स्मार्टफोन में शामिल है। इसमें आपको NFC, डॉल्बी अटमॉस ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते है।
Moto G04s price in India –
Motorola Moto G04s की कीमत 4GB/64GB स्टोरेज की 6,999 रुपये होनेवाली है। यह एक शानदार स्मार्टफोन है इस बजट में, इस बजट में आपको इतने सारे फीचर्स मिलना आश्चर्य की बात है। सचमे Motorola ने इतने कम बजट में स्मार्टफोन लॉन्च करके अच्छा किया है।
Moto G04s Launch Date in India –
Motorola Moto G04s यह स्मार्टफोन 30 मई 2024 को लॉन्च होनेवाला है, और जून 5 को फ्लिपकार्ट पर अवेलेबल होने वाला है।
1 thought on “Motorola Moto G04s – मात्र 6999 में मिलेगा आपको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और भी बहुत कुछ।”