BMW के इस बाइक के लुक ने कर दिया सबको हैरान।
By - DeshDuniyaa
BMW R20 Concept में 2000 सीसी का एयर-और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर-ट्विन इंजन है, जो आर18 के 1802 सीसी यूनिट पर आधारित है।
इसका आगे का टायर 17 इंच का स्पोक वाला है, जबकि पीछे का टायर 17 इंच का ब्लैक डिस्क वाला है।
BMW R20 के पीछे वाले टायर का आकार 200/55 है, जबकि आगे वाले टायर का आकार 120/70 का है।
इसका लुक काफी शानदार दीखता है, पिंक कलर में यह बाइक तो बवाल दिखती है।
इस बाइक का स्विंगआर्म क्रोम-मोलिब्डेनम स्टील से बना है। और Paralever strut यह एल्युमीनियम का बना हुआ है।
BMW R20 Concept यह एक रोडस्टर बाइक है। यह सिर्फ एक व्यक्ति के लिए बानी है।
इसके हेडलाइट के साइड में एक लाइट की रिंग लगी है, वह बाइक को और भी शानदार बनती है, खास करके रत के समय में।
फ़िलहाल यह बाइक सिर्फ एक ही कलर "hotter than pink" में अवेलेबल है।
अभीतक इसके इंडिया में लॉन्च होने की कोई न्यूज़ सामने नहीं आयी है, और नहीं इसकी कीमत कंपनी ने रिवील की है।
Read Also -
Hero Mavrick 440 – हीरो के 440cc वाले इस बाइक ने ला दिया है मार्केट में तूफान, जानिए सारी जानकारी इसके बारे में विस्तार से।
Learn more