Realme का यह धांसू स्मार्टफोन है मिड रेंज स्मार्टफोन्स का बाप।
By - DeshDuniyaa
हम बात करने जा रहा है Realme 12x के बारे में।
Realme 12x इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का आईपीएस LCD टाइप डिस्प्ले देखने मिलेगा।
साथ हि में 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट आपको मिलने वाला है।
Realme 12x इस स्मार्टफोन में आपको 720 x 1604 का रेजोल्यूशन पिक्सल मिलेगा। और इसका पिक ब्राइटनेस 800 निट्स तक का है।
इस स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 6100+ का ऑक्टा कोर 2.2 GHz का प्रोसेसर मिलने वाला है।
इस स्मार्टफोन में आपको 50MP+2 MP का ड्यूल कैमरा और 8 MP का स्मार्ट सेल्फी कैमरा मिलेगा।
यह स्मार्टफोन कि Android V14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
Realme 12x इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की तगड़ी बैटरी और साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट मिलने वाला है।
यह स्मार्टफोन आपको दो कलर में उपलब्ध होगा Twilight Purple, और Woodland Green.
Realme 12x इस शानदार स्मार्टफोन कि कीमत ₹ 11,999 से शुरू होती है।
जिसमे 4GB RAM/128 GB रु 11,999 को मिलेगा, 4GB/128GB रु 12,999 में, और 4GB/128GB का वैरिएंट रु 14,999 को मिलेगा।
Read Also -
Realme P1 Pro – Realme लाया है एक मिड रेंज धांसू स्मार्टफोन जिसकी डिज़ाइन देखकर आप दीवाने हो जायेंगे।
Learn more