Realme 12x 5G – Realme हमेशा कुछ नया करने के लिए जाना जाता है, हर बार नयी और प्रीमियम लुक वाली स्मार्टफोन डिज़ाइन Realme बाजार में लाता है, जिसके कारन लोग डिज़ाइन को ही पसंद करके स्मार्टफोन को खरीदते है। Realme यह मिड रेंज स्मार्टफोन का बाप कहलाता है। क्योंकि इसके सारे स्मार्टफोन मिड रेंज प्राइस में होते है। हम सबको मालूम है यह Realme स्मार्टफोन कंपनी लो बजट स्मार्टफोन्स के लिए जानी जाती है, यह कम बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च करते रहती है।
Realme ने हाल ही में एक धांसू स्मार्टफोन बाजार में उतारा है, जो काफी ज्यादा चर्चे में है। हम उसी के बारे में बात करने जा रहा है जो Realme 12x 5g है। इसके बारे में आपको निचे सारी डिटेल्स में जानकारी मिलेगी, तो बने रहिये हमारे इस लेख पर और इसे पूरा पढ़िए।
Realme 12x 5g Specifications –
हाल ही में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लाइव है। यह अभी के समय एक चर्चे में बना हुआ स्मार्टफोन है। इसमें आपको बेहतरीन प्रोसेसर, शानदार क्वालिटी वाला कैमरा, धांसू डिस्प्ले, और बड़ी तगड़ी बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन की डिज़ाइन काफी शानदार है, लोग इसकी डिज़ाइन देखकर ही इसे खरीद लेंगे।
Realme 12x 5g डिस्प्ले –
Realme 12x इस स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच का आईपीएस LCD टाइप डिस्प्ले देखने मिलेगा। साथ हि मेंइसमें 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट आपको दिया गया है। Realme 12x इस स्मार्टफोन में आपको 720 x 1604 का रेजोल्यूशन पिक्सल मिलेगा। और इसका पिक ब्राइटनेस 800 निट्स तक का है, जिसके कारन दिन के धुप में आप ब्राउज़िंग कर सकोगे। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 392 ppi तक की है। कंपनी के तरफ से इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.40 % बताया गया है।
Realme 12x 5g प्रोसेसर और परफॉरमेंस –
इस Realme 12x 5g स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 6100+ का ऑक्टा कोर 2.2 GHz का शानदार और फ़ास्ट प्रोसेसर मिलने वाला है। इसका आर्किटेक्चर 64 bit और फेब्रिकेशन 6nm का है। इसमें आपको ग्राफ़िक प्रोसेसर Mali-G57 MC2 का मिलता है। और रैम टाइप की बात करे तो LPDDR4 का रैम टाइप है। इस कीमत में यह प्रोसेसर काफी अच्छा है, इसमें आप मल्टीटास्किंग और गेमिंग आसानीसे कर सकते है।
Realme 12x 5g कैमरा –
इस Realme 12x 5g स्मार्टफोन में आपको 50MP+2 MP का ड्यूल कैमरा मिलता है, इसका प्राइमरी कैमरा वाइड एंगल कैमरा है 2.76″ सेंसर साइज, और CMOS इमेज सेंसर के साथ आता है। इसके प्राइमरी कैमरा के साथ आप फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसमें आपको शूटिंग मोड में कंटीन्यूअस शूटिंग मोड और बर्स्ट मोड देखने मिलता है, और कैमरा फीचर्स में 10X तक डिजिटल ज़ूम, ऑटोफ़्लैश, फेस डिटैक्शन, अलग अलग फिल्टर्स और टच टू फोकस जैसे फीचर्स मिलते है।
और 8 MP का स्मार्ट सेल्फी कैमरा आपको मिलेगा, जिसमे आप वीडियो कालिंग, नाईट सेल्फी, और फुल एचडी रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Realme 12x Other Features –
यह स्मार्टफोन कि Android V14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और Realme UI पर चलता है। इसमें आपको एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मिलता है, जिससे आप 2TB तक मेमोरी बढ़ा सकते है। आपको इसमें USB OTG का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको UFS 2.2 का स्टोरेज टाइप मिलता है, इसके कारन आप डाटा फ़ास्ट ट्रांसफर कर सकोगे। इसमें आपको ड्यूल 5G सपोर्ट मिलने वाला है। और इसमें आपको साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर देखने मिलने वाला है।
Read Also – Realme P1 Pro – Realme लाया है एक मिड रेंज धांसू स्मार्टफोन जिसकी डिज़ाइन देखकर आप दीवाने हो जायेंगे।
Realme 12x बैटरी और स्टोरेज –
Realme 12x इस स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है और साथ में 45W का फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट मिलता है, जिसके वजह से 50% बैटरी आधे घंटे में चार्ज कर सकते है। इसमें तीन स्टोरेज वैरिएंट मिलते है जिसमे 4GB RAM/128 GB स्टोरेज, 6GB RAM/128GB, और 8GB RAM/128GB शामिल है।
Realme 12x कीमत, वैरिएंट, और अवेलेबल कलर्स –
इस स्मार्टफोन में आपको तीन वैरिएंट देखने मिलने वाले है,जिसमे शामिल है 4GB RAM/128 GB रु 11,999 को मिलेगा, 6GB RAM/128GB वाला रु 12,999 में मिलेगा, और 8GB RAM/128GB वाला वैरिएंट रु 14,999 को मिलेगा। Realme 12x इस शानदार स्मार्टफोन कि भारत में कीमत ₹11,999 से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन आपको दो कलर में मिलता है जिसमे Twilight Purple, और Woodland Green शामिल है।
1 thought on “Realme 12x 5G – यह Realme का यह धांसू स्मार्टफोन मिड रेंज के स्मार्टफोन्स को पछाड़ने की ताकद रखता है। ”