Vivo S19 Pro – नमस्ते दोस्तों, आज हम बात करने जा रहे है Vivo S19 Pro के दमदार स्मार्टफोन के बारे में, जो सभी फीचर में बेस्ट है, चाहे वो कैमरा हो, परफॉरमेंस हो या फिर बैटरी हो। सभी फीचर्स इसमें हमें तगड़े देखने मिलते है। Vivo ने कभी भी कैमरा के मामले में हमें निराश नहीं किया है। वो हमेशा कुछ नया डिज़ाइन हमारे सामने पेश करता है। जैसे की हम सब जानते ही हैं की Vivo यह स्मार्टफोन कंपनी ज्यादातर क्वालिटी कैमरा के लिए जानी जाती है। ज्यादा ध्यान वह कैमरा पर देती है। हम देखते ही हैं इसकी एडवरटाइजिंग टीवी या फिर यूट्यूब पर उसमे सब कैमरा के ही बारे में बताया जाता है।
वीवो ने यह दमदार धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च करकर अपने विरोधियों को चौका दिया है। इसका दमदार डिज़ाइन, कैमरा और बड़ी बैटरी बड़ा स्क्रीन लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आरहा है। इसलिए लॉन्च होते ही इस स्मार्टफोन ने भारतीय मार्केट में अच्छा रिस्पांस दिया है। चलिए बिना देरी के इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जान लेते है।
Vivo S19 Pro Specifications –
Model Name – | Vivo S19 Pro |
Display – | 6.78 inch AMOLED |
Screen Resolution – | 1260×2800 pixel full HD+ |
Refresh Rate – | 120Hz |
Peak Brightness – | 4500 nits |
Processor – | MediaTek Dimensity 9200 Plus |
Screen to Body Ratio – | 90.23 % |
Thickness – | 7.58 mm |
Waterproof – | Yes |
Camera – | 50 MP + 8 MP + 50 MP Triple Primary Cameras |
Battery – | 5500 mAh |
Fast Charging – | Yes, 80W Fast charger |
Vivo S19 Pro Design –
इस Vivo S19 Pro की डिज़ाइन ऐसी बनायीं गयी है, जिससे पहली बार देखते ही आप इसके दीवाने हो जायेंगे, शानदार स्लीक डिज़ाइन इसकी मनमोहित कर लेती है। इसका कर्वेड डिस्प्ले एक प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह दीखता है। इसके पीछे का कैमरा सेटअप भी शानदार तरीके डिज़ाइन में दिया गया है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 7.58 mm की है, और वजन 192 ग्राम का है। यह शानदार रंगो में उपलब्ध होनेवाला है, इसके रंग आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।
इसकी बिल्ट क्वालिटी मटेरियल मिनरल ग्लास का है, और यह एक वॉटर रेसिस्टेन्स स्मार्टफोन है जिसे IP68, और IP69K का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह 30 मिनट तक 1.5 मिटर के गहरे पानी में रह सकता है। यह एक अच्छा तगड़ा बॉडी वाला स्मार्टफोन है।
Vivo S19 Pro Display –
Vivo S19 Pro इस स्मार्टफोन में आपको 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड का डिस्प्ले 1260 x 2800 पिक्सल स्क्रीन रेसोलुशन के साथ मिलने वाला है।Vivo S19 Pro में आपको 4500 nits तक का ब्राइटनेस पिक मिलता है, जिसके कारन आप धुप में भी मोबाइल पर आसानीसे अपना काम कर सकते है। और इसमें आपको 120 Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट मिलता है, जो आपको स्मूथ और फ़ास्ट एक्सपीरियंस देगा, गेमिंग भी फ़ास्ट होगी।
इसकी पिक्सेल डेंसिटी 453 ppi की है जो की शानदार है। इस स्मार्टफोन की मापी गयी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.23 % का है। इसका डिस्प्ले बेज़ेल लेस है और पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें एचडीआर और एचडीआर + का सपोर्ट मिलता है, जिसके कारन इसका डिस्प्ले और भी ब्राइट और क्लियर दीखता है।
Vivo S19 Pro Performance –
Vivo S19 Pro में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाला है, इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 प्लस का ओक्टा कोर 3.35 GHz दमदार प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको Immortalis-G715 MC11 का ग्राफ़िक प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 8GB का LPDDR5X RAM मिलता है, इसमें और भी RAM वैरिएंट देखने आपको मिल सकते है।
यह मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 प्लस प्रोसेसर एक पावरफुल और लेटेस्ट प्रोसेसर है, इसके कारण आप हैवी मल्टीटास्किंग और हैवी गेम्स भी खेल सकोगे, इसमें हाई ग्राफ़िक वाले गेम भी चलेंगे। कुल मिलकर इस कीमत के रेंज में यह प्रोसेसर काफी अच्छा और तगड़ा है।
Vivo S19 Pro Camera –
Vivo S19 Pro इस स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमे 50MP+8MP+50MP शामिल है। जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा यह वाइड एंगल होगा, जो 1.56″ सेंसर, IMX921, CMOS इमेज सेंसर, Exmor-RS CMOS Sensor के साथ आता है। सेकेंडरी 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, और तीसरा कैमरा 50MP का टेलीफ़ोटो कैमरा है। इसमें आपको ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) जैसे शानदार फीचर्स मिलते है। इसकी फ़्लैश लाइट रिंग एलईडी टाइप की दी गयी है। इसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 पिक्सेल्स का है। इसमें आपको Sony IMX921 का कैमरा सेंसर भी मिलता है।
शूटिंग मोड में आपको हाई डायनेमिक रेंज मोड (HDR), सुपरमून, टाइम लेप्स, स्लो मोशन वीडियो, ड्यूल वीडियो और कंटीन्यूअस शूटिंग मोड मिलते है। और कैमरा फीचर में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, टच तो फोकस, फेस डिटैक्शन जैसे फीचर्स मिलते है। प्राइमरी कैमरा से आप 4K UHD तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
और इसके फ्रंट सेल्फी कैमरा की बात करे तो 50MP का शानदार फुल एचडी वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिलने वाला है, जो फुल एचडी तक रिकॉर्डिंग कर सकता है। कुल मिलकर इसका कैमरा काफी शानदार है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लवर्स के लिए यह स्मार्टफोन किसी वरदान से कम नहीं है।
Read Also – Poco C61 – 6 हजार में आ रहा है यह Poco का धांसू स्मार्टफोन, जानिए पूरी डिटेल इसके बारे में।
Vivo S19 Pro Battery and Storage –
Vivo S19 Pro इस स्मार्टफोन में आपको 5500 mAh कि बैटरी और साथ में 80W का चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। और साथ में USB टाइप C का पोर्ट मिलता है।
Vivo S19 Pro स्टोरेज की बात करे तो 8GB + 256GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 16GB + 512GB यह स्टोरेज वैरिएंट देखने मिल सकते है। इसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 का है। इसमें आपको एक्सपेंडेबल मेमोरी का ऑप्शन नहीं मिलने वाला है।
Vivo S19 Pro Network and Connectivity –
Vivo S19 Pro में आपको ड्यूल 5G सिम का सपोर्ट मिलता है, और साथ में मल्टीपल 5G बैंड मिलते है। इसमें आपको Wi-Fi 7 और ब्लूटूथ v5.3 का सपोर्ट मिलता है। इसमें A-GPS, Glonass जैसे जीपीएस फीचर्स दिए गए है। इसमें आपको NFC, इंफ्रारेड सेंसर, और USB 2.0 कनेक्टिविटी मिलती है।
Vivo S19 Pro Price in India –
Vivo S19 Pro यह स्मार्टफोन अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा, इसलिए सबकी कीमत अलग अलग रहने वाली है। बताया जा रहा है इसकी कीमत 38,700 रुपये से शुरू हो सकती है। और इस Vivo S19 Pro में आपको मिस्टी ब्लू, थाउजेंड ऑफ़ ग्रीन मोउटेंस, और स्वॉर्ड शैडो ग्रे यह कलर में उपलब्ध हो सकता है। फ़िलहाल यह चीन में उपलब्ध है।
Vivo S19 Pro Launch date in India –
Vivo S19 Pro यह स्मार्टफोन इंडिया में 30 मई 2024 को ही लॉन्च हुआ है, पर इसका सेल अभीतक इंडिया में स्टार्ट नहीं हुआ है। जल्द ही इसका सेल हम किसी फ्लिपकार्ट या फिर अमेज़न पर देख सकते है।
3 thoughts on “Vivo S19 Pro – मार्केट में बवाल मचाने आया है धांसू DSLR जैसा कैमरा वाला स्मार्टफोन।”