Honor Magic 6 Pro – Honor यह स्मार्टफोन कंपनी हमेशा प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। यह स्मार्टफोन एक फीचर पैक्ड फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में आपको बहुत सारे तगड़े फीचर्स मिलते है। यह स्मार्टफोन तगड़ी बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है। हॉनर यह स्मार्टफोन कंपनी सालो भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करते आयी है। इसमें हमें काफी बेहतरीन स्मार्टफोन देखे है, फिर वह मिडरेंज स्मार्टफोन हो या फिर कॉस्टली प्रीमियम स्मार्टफोन हो। यह स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro हर मामले में बेहतर होने वाला है, चाहे फिर वो डिस्प्ले हो, या कैमरा हो, या परफॉरमेंस हो या बैटरी बैकअप हो।
चलिए बिना देरी के इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते है इसकी पूरी डिटेल।
Honor Magic 6 Pro Key Specifications –
Model Name – | Honor Magic 6 Pro |
Performance- | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, Octa core 3.3 GHz |
RAM – | 12GB/16GB |
Storage – | 256GB/512GB/1TB |
Display Type – | Curved OLED Full HD+ |
Screen Size – | 6.8 inches |
Refresh Rate – | 120Hz |
Camera Setup – | Triple 180+50+50 MP Falcon Camera |
Operating System – | Android 14.0 |
Battery – | 5600 mAh (80W Fast Charger) |
Honor Magic 6 Pro Design –
Honor Magic 6 Pro यह स्मार्टफोन दिखने में काफी तगड़ा है, और इसकी बिल्ट क्वालिटी भी काफी बेहतर है। इस स्मार्टफोन की थिकनेस 8.9 mm की है। इस स्मार्टफोन का वजन 225 ग्राम्स है जो ज्यादा हैवी है। इसका बैक मिनरल ग्लास से बना हुआ है। यह स्मार्टफोन को IP68 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जिसके कारन यह स्मार्टफोन 1.5 मिटर के गहरे पानी में 30 मिनट तक रह रहा सकता हैं। और यह डस्ट प्रूफ भी है। इसमें आपको ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल, और वाइट कलर में आता है। यह स्मार्टफोन की डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है, जिसके कारन यह स्मार्टफोन एक प्रीमियम स्मार्टफ़ोन होने का फील देता है।
Honor Magic 6 Pro Display –
Honor Magic 6 Pro इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.8 इंच का कर्वेड OLED LTPO टाइप का है, और इसका स्क्रीन 1280×2800 फुल एचडी पिक्सेल के साथ आता है, जिसके करण डिस्प्ले की क्वालिटी हाई और 4k हो जाती है, इसकी वजह से आपको स्मार्टफोन चलाने के लिए भी अच्छा लगता है। इसमें आपको 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट देखने मिलता है, जिसके कारन आप स्मूथ स्क्रोलिंग, ब्राउज़िंग, गेमिंग का मजा उठा सकते है। इसमें आपको 453 ppi की पिक्सेल डेंसिटी मिलती है।
और इसका स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 91.95 % मापा गया है। इस स्मार्टफोन का पिक ब्राइटनेस 5000 nits तक का है, जो की बहुत ही ज्यादा बेहतर है। इसमें आपको HDR 10+ का सपोर्ट देखने मिलता है। इसका डिस्प्ले बेज़ेल लेस साथ में पंच होल डिस्प्ले है। इसके डिस्प्ले को 5 स्टार रेटिंग दी गयी है, यह Honor Magic 6 Pro 10 गुना अधिक ड्रॉप-रेसिस्टेंट है। जो हमें एक मजबूती प्रदान करता है।
Read Also – Xiaomi 14 Civi – आ गया हैं सभी स्मार्टफोन के छक्के छुड़ाने Xiaomi का शानदार स्मार्टफोन।
Honor Magic 6 Pro Performance –
इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस के बारे में बात करे तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर ओक्टा कोर 3.3 GHz के साथ मिलता है। इसका आर्किटेक्चर 64 बिट का है, और फेब्रिकेशन 4nm का है। इसमें ग्राफ़िक Adreno 750 का है, यह पावर consumption को इम्प्रूव करता है, और गेमिंग के वक़्त फ्रेम रेट्स को एडजस्ट करता है, इस टाइप के GPU में 240 FPS के गेम्स खेलना आसान होता है। इसमें आपको 12 RAM मिलता है जो LPDDR5X टाइप का होगा।
Honor Magic 6 Pro Camera –
Honor Magic 6 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 50MP का प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा होनेवाला है। दूसरा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा होनेवाला है, और तीसरा 180MP का पेरिस्कोप कैमरा होनेवाला है। इसमें ऑटोफोकस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) का फीचर मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको 100x ज़ूम का फीचर मिलने वाला है। इसमें आपको हाई डायनामिक रेंज मोड शूटिंग मोड, ड्यूल वीडियो मोड, टाइम लैप्स, स्लोमोशन वीडियो, 4K वीडियो रकोर्डिंग भी इसमें आपको मिलती है। और कैमरा मोड में मल्टीपल मोड आपको देखने मिलने वाले है। यह सब देखकर कुल मिलकर इसका कैमरा बहुत ही बेहतर है, जो बड़े बड़े स्मार्टफोन के कैमरा को टक्कर देने लायक है।
इसके फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा की बात करे तो ड्यूल कैमरा मिलता है जिसमे में प्राइमरी 50 MP का वाइड एंगल है। जिसमे आप 4K रिकॉर्डिंग भी कर सकते है।
Honor Magic 6 Pro Battery and Storage –
Honor Magic 6 Pro के बैटरी की बात करे तो 5600 mAh की तगड़ी बैटरी आपको इसमें मिलती है, और साथमे 80W का सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह बैटरी आपको दिनभर चलने वाली है, चाहे आप इसे दिनभर इस्तेमाल करले। यह पावरफुल बैटरी आपका दिनभर साथ देगी। और इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट तो मिलता ही है, जिसके कारन मिनटों में आपका स्मार्टफोन फूल चार्ज हो जायेगा। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मिलने वाला है।
और इसके स्टोरेज की बात करे तो 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 1TB यह तीन स्टोरेज वैरिएंट मिल सकते है। इसका स्टोरेज टाइप UFS Storage 4.0 टाइप का है, यह स्टोरेज टाइप आपका स्मार्टफोन का डाटा सेफ एंड सिक्योर रखने में मदद करता है, यह लेटेस्ट स्टोरेज टाइप है, जिसमे एडवांस सिक्योरिटी हमें मिलती है।
Honor Magic 6 Pro AnTuTu benchmark score –
Honor Magic 6 Pro का AnTuTu benchmark score 2069877 इतना है। यह स्कोर हमें बताता है की यह स्मार्टफोन क्या क्या कर सकता है। यह एक टॉप 5 में आता है antutu स्कोर के मामले में। क्योंकि इस स्मार्टफोन के सारे फीचर्स टॉप नौच है।
Honor Magic 6 Pro Features –
Honor Magic 6 Pro यह Android v14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित रहेगा, और Magic OS 8.0 UI पर चलेगा। इसमें आपको दोनों सिम स्लॉट 5G सपोर्ट मिलते है। इस स्मार्टफोन में आपको ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट ऑन डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें आपको
DTS Sound टाइप के साउंड मिलते है। और आपको इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी में Wi-Fi 7, NFC और ब्लूटूथ v5.3 मिलने वाला है।
Honor Magic 6 Pro Price and Launch Date –
Honor Magic 6 Pro यह स्मार्टफोन अप्रैल 2024 में ही लॉन्च हुआ है, और यह स्मार्टफोन अमेज़न पर भी लिस्ट किया गया है, सिर्फ इसके लाइव सेल का इंतज़ार अब रहने वाला है। अमेज़ॉन पर इसके साथ कई सारे गिफ्ट्स हमें मिलने वाले है, लिस्टिंग में इस गिफ्ट को भी मेंशन अमेज़ॉन ने किया हुआ है, जिसमे शामिल है BUNDLE Honor Watch GS3, Honor Choice X5 Pro Earbuds, Honor Premium phone cover, Honor VIP CARE और इसकी सर्विस आपको मिलने वाली है, यह सारे गिफ्ट्स आपको अमेज़ॉन पर सेल स्टार्ट होते ही आपको खरीदने पर मिलने वाले है।
Honor Magic 6 Pro की पक्की कीमत अभीतक समाने नहीं आयी हुई है, पर कुछ साइट्स के नुसार इसकी कीमत 65000 रुपये से स्टार्ट हो सकती है, जो इसके बेस वैरिएंट की कीमत होनेवाली है।