iQOO Z7 Pro – यह स्मार्टफोन बहुत पाहिले ही लॉन्च हो चूका है, पर अभी भी लोग इस स्मार्टफोन को खरीद रहे है, ऐसा क्या हैं इस स्मार्टफोन में जो अभी भी ट्रेंडिंग में चल रहा है। यह एक मिड बजट स्मार्टफोन है, जिसके डिज़ाइन ने सबको पागल कर रखा है। वैसे तो iQOO कंपनी अपने अलग अलग शानदार और अट्रैक्टिव डिज़ाइन के लिए जानी जाती है। हर बार iQOO एक नया डिज़ाइन अपने स्मार्टफोन में लेकर आती है।
इसका डिस्प्ले भी काफी शानदार और कर्वेड टाइप का है। मुझे यकीं हैं यह स्मार्टफोन आपको जरूर पसंद आएगा। इसने स्मार्टफोन की दुनिया में लॉन्च होते ही बवाल मचाया था। इस स्मार्टफोन की सेल लाइव होते ही कुछ ही मिनटों में यह iQOO Z7 Pro ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सोल्ड आउट हो गया था।
भले ही यह मिड रेंज स्मार्टफोन है, पर यह एक दमदार स्मार्टफोन है, इसका परफॉरमेंस टॉप नौच है, इसमें पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है, यह गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रोज के काम करने में आपको जरा भी निराश नहीं करेगा। तो चलिए आइये जानते है इसके बारे में साड़ी जानकारी विस्तार में।
iQOO Z7 Pro Specifications –
इसके स्पेसकीफिकेशन्स की बात करे तो आपको बहुत सारे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स इसमें मिलने वाले है। इसका कैमरा, इसका परफॉरमेंस काफी शानदार है और यह स्मार्टफोन दिखने में भी काफी स्मार्ट और स्टाइलिश दीखता है।
Model Name – | iQOO Z7 Pro |
Processor – | MediaTek Dimensity 7200 |
Display Size – | 6.78 inches Amoled |
Camera – | Rear – 64MP+2MP, Front – 16MP |
Resolution – | 1080×2400 px (FHD+) |
Screen Refresh Rate – | 120 Hz |
Thickness – | 7.36 mm |
Colours – | Blue Lagoon, Graphite Matte |
Storage Variant – | 8GB/128GB, 8GB/256GB |
Battery – | 4600mAh, 66W |
iQOO Z7 Pro Design –
iQOO Z7 Pro के डिज़ाइन की बात करे तो इस स्मार्टफोन को देखते ही आप इसके दीवाने हो जायेंगे। लोगों का दिल इस स्मार्टफोन ने इसकी स्टाइलिशऔर प्रीमियम डिज़ाइन ने ही जीता है। यह स्मार्टफोन काफी पतला है, इस स्मार्टफोन की थिकनेस सिर्फ 7.36 mm की है जो सबसे स्मार्टफोन में से एक है। इसके स्लिम डिज़ाइन को देखकर ही लोग इसे ज्यादा खरीद रहे है। और इसका वजन भी काफी काम है सिर्फ 174 ग्राम का है वह स्मार्टफोन।
इस स्मार्टफोन का 3D कर्वेड ग्लास स्मार्टफोन को एक प्रीमियम लुक देता है। इसका बैक मटेरियल मिनरल ग्लास से बना हुआ है। इसका एंटी ग्लेयर और एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग फीचर इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते है। यह स्मार्टफोन दो ग्रेफाइट मैट और ब्लू लैगून रंगो में उपलब्ध होने वाला है।
iQOO Z7 Pro Performance –
iQOO Z7 Pro में आपको लेटेस्ट मीडियाटेक डीमेंसिटी 7200 का ओक्टा कोर 2.8GHz का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 64 बिट का आर्किटेक्चर और 4nm का फेब्रिकेशन मिलता है। इसका ग्राफ़िक Mali-G610 MC4 का है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। इसका प्रोसेसर रोज के काम, हैवी गेमिंग और मल्टीटास्किंग को आसानी से संभल सकता है। इसमें आप किसी बिना रूकावट के कोई भी काम आसानीसे कर सकते है। इस सेगमेंट में यह सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन माना जाता है।
iQOO Z7 Pro Display –
iQOO Z7 Pro के डिस्प्ले की बात करे तो 6.78 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 1080×2400 पिक्सल फुल एचडी प्लस में आता है। और इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120Hz का है, और यह 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस देता है, जिसके कारन किसी भी समय में चाहे कड़कती रौशनी वाली धुप हो या कैसा भी वातावरण आपको स्क्रीन एकदम ब्राइट दिखने वाली है, आप आराम से अपना काम कर सकेंगे। चाहे आप काम करो, वीडियो देखो या फिर गेमिंग खेलो इसकी स्क्रीन आपको हमेशा क्लियर और ब्राइट देखेगी।
इसकी पिक्सल डेंसिटी 388 ppi की है, जो इस रेंज के स्मार्टफोन में एक्सेलेंट मानी जाती है। इसकी स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो ब्रांड के द्वारा 93.3 % की है। यह HDR 10+ को सपोर्ट करता है। कुल मिलाकर इसका डिस्प्ले इस कीमत में कई ज्यादा शानदार है।
iQOO Z7 Pro Camera –
iQOO Z7 Pro के कैमरा की बात करे तो इसमें आपको ड्यूल 64 MP+2MP का कैमरा औरा लाइट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के शानदार टेक्नोलॉजी के साथ मिलने वाला है। यह टेक्नोलॉजी के मदद से आप किसी भी रौशनी में क्लियर और डिटेल्ड फोटो खींच सकते है। इसमें आपको लौ लाइट फोटोग्राफी भी अच्छी क्वालिटी में मिलने वाली है।
रियर कैमरा में आपको रिंग वाली LED फ़्लैश मिलता है। और आप 4K 60 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। आपको 64MP के कैमरा में ऑरा लाइट OIS कैमरा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, हाइब्रिड इमेज स्टेबिलाइज़ेशन, सुपर नाइट मोड, ऑरा लाइट पोर्ट्रेट, कैमरा पैनिंग पोर्ट्रेट यह धांसू फीचर्स मिलते है।
इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP का एच डी सेल्फी कैमरा आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है।
Read Also – Vivo S19 Pro – मार्केट में बवाल मचाने आया है धांसू DSLR जैसा कैमरा वाला स्मार्टफोन।
iQOO Z7 Pro Battery and Storage –
इस स्मार्टफोन की बैटरी 4600mAh की है जो आपका पूरा दिन साथ देने वाली है, इसमें आपको 66W का फ़्लैश चार्जर भी मिलता है जिसके कारन आप कुछ ही मिनटों में अपना स्मार्टफोन आसानीसे फुल चार्ज कर सकोगे।
इसके स्टोरेज की बात करे तो आपको 8GB/128GB और 8GB/256GB यह दो वारेंट मिलते है।
iQOO Z7 Pro antutu score –
iQOO Z7 Pro Price in India –
iQOO Z7 Pro की इंडिया में कीमत 8GB/128GB वाले वैरिएंट की 22,999 रुपये है, और 8GB/256GB वाले वैरिएंट की 23,999 रुपये है। यह 2023 का सभी सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन में से एक रहा है।
अगर आप एक दमदार स्टाइलिश, पॉवरफुल परफॉरमेंस, बेहतरीन कैमरा नयी टेक्नोलॉजी के साथ, दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे है, और आपका बजट 25000 का अंदर का है, तो यह धांसू स्मार्टफोन का विचार एक बार जरूर करे।