Honda N7X Launch Date in India -जल्द ही हौंडा करने जा रही है यह धांसू कार बाजार में लॉन्च, जिसका लोग इंतज़ार कर रहे हैं। होंडा की N7X यह गाड़ी स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स का एक बेहतरीन मिश्रण है। इसकी कार आधुनिक और खूबसूरत डिज़ाइन हर किसी का ध्यान अपनी और खींच लेती हैं। यह एक SUV टाइप की कार है, N7X में अंदर काफी बड़ी जगह है, पैर रखने के लिए भी काफी जगह आपको देखने मिलेगी है और आराम से बैठने के लिए सात लोगों के लिए बड़ी आरामदायक जगह है। यह कार बड़े परिवारों के लिए या जो अक्सर ज्यादा लोगों के साथ घूमते हैं उनके लिए एकदम कार है। यह कार जल्द ही आपको भारतीय सड़को पर दौड़ते नजर आने वाली है, तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
Honda N7X Specifications –
Model Name – | Honda N7X |
Engine Displacement – | 1498cc |
Transmission type – | CVT |
Fuel Type – | Petrol |
Max Power – | 119 bhp @ 6600 RPM |
Max Torque – | 145 Nm @ 4300 RPM |
Mileage – | 15.4 to 21.9 kmpl |
Gearbox – | 6 Speed |
Honda N7X Engine and Performance –
Honda N7X में आपको 1.5-लीटर i-VTEC फोर सिलिंडर के साथ आती है जो 119 bhp @ 6600 RPM की पावर और 145 Nm @ 4300 RPM का टॉर्क पैदा करती है। यह 6-speed गियरबॉक्स में आती है। और यह पेट्रोल वैरिएंट में आएगी। इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 1498 cc का है। इस कार Honda N7X का माइलेज 15.4 to 21.9 kmpl होने वाला है।
Honda N7X Features –
होंडा BR-V N7X एडिशन में आपको कुछ खास फीचर्स मिलते हैं, जो इसे और भी शानदार और स्टाइलिश बनाते हैं। इसमें गाड़ी के आगे की तरफ गहरे रंग का क्रोम ग्रिल है, जिस पर N7X एडिशन की खास निशान भी दी गई है। इसके अलावा, आकर्षक एलईडी हेडलाइट्स के साथ डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) हैं। गाड़ी के साइड वाले शीशे ऑटोमैटिक तरीके से खुलने और बंद होने वाले हैं, जिनमें एलईडी टर्न इंडिकेटर भी लगे हैं।
दरवाजों के हैंडल काले रंग के हैं और 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी काले रंग में ही दिए गए हैं। इसके साथ ही गाड़ी के बाजू की तरफ का निचला हिस्सा और शार्क फिन एंटीना भी काले रंग का है। गाड़ी पर लगी BR-V की पहचान भी गहरे रंग के क्रोम में है। खास बात यह है कि CVT वेरिएंट में आपको पूरी तरह से काले रंग का इंटीरियर मिलेगा, जिसमें कुछ जगहों पर चांदी रंग का इस्तेमाल किया गया है। ये कुछ खास फीचर्स हैं जो N7X एडिशन को बेस मॉडल से अलग बनाते हैं।
इसके टायर टाइप अलॉय के होनेवाले है, जो 16 इंच के होंगे। यह पावर स्टीयरिंग में आएगी, जो अडजस्टेबल होनेवाली है।
एंटरटेनमेंट की बात करे तो इसके इंफोटेनमेंट डिस्प्ले का साइज 7 इंच टच स्क्रीन का होगा, इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB इनपुट, फ्रंट स्पीकर, रियर स्पीकर्स, मल्टिफक्शन स्टीयरिंग व्हील, वौइस् कण्ट्रोल, FM रेडिओ यह एंटरटेनमेंट में आपका साथ देंगे।
इंट्रूमेंटशन डिस्प्ले में आपको लौ फ्यूल वार्निंग लाइट, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, टेको मीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर मिलेगा और उसका साइज 4.2 इंच होने वाला है।
Honda N7X Dimensions –
Honda N7X के डाइमेंशन्स की बात करे तो इसकी लम्बाई 4490 mm है, चौड़ाई 1780 mm, ऊंचाई 1685 mm की होगी। इसका फ्रंट ट्रीड 1540 mm, और रियर ट्रीड 1540 mm का होनेवाला है। इसका व्हीलबेस 2700 mm का होगा, यह कार 7 सीटर की होगी और इसमें टोटल 5 डोर होंगे।
Honda N7X Interior and Exterior –
इस Honda N7X के इंटीरियर में आपको इलेक्ट्रिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, पावर अडजस्टेबल एक्सटेरियर रियर व्यू मिरर, आउटसाइड रियर व्यू मिरर टर्न इंडिकेटर, इंटीग्रेटेड ऐन्टेना, रियर विंडो वाइपर, अडजस्टेबल हेडलाइट्स, हेडलैंप टाइप LED, डेटाइम रनिंग लाइट्स LED, टेल लाइट्स LED यह एक्सटेरियर में फीचर्स मिलते है।
इसका इंटीरियर काफी शानदार होने वाला है, और स्पेसियस इसका केबिन होनेवाला है। जिसमे आपको अडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलेंगे। यह एक आरामदायक सीट्स प्रोवाइड करता है। इसमें आपको अडजस्टेबल सीट्स मिलते है, आप सीट्स को फोल्ड भी कर सकते है।
Read Also – BMW iX Price in India – 575 km की रेंज देती है यह BMW की दमदार कार सिंगल चार्ज पर।
Honda N7X Comfort –
हौंडा N7X के कम्फर्ट की बात करे तो इसमें आपको एयर कंडीशनर, इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप बटन, बॉटल होल्डर, कप होल्डर रियर एंड फ्रंट, पावर विंडो फ्रंट एंड रियर, रियर रीडिंग लैंप, ट्रंक लाइट, रियर AC वेंट्स, हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, सेंट्रल कंसोल आर्म रेस्ट, की लेस एंट्री, वैनिटी मिरर, जैसे शानदार कम्फर्ट फीचर्स आपको इस कार में मिलेंगे।
Honda N7X Safety Features –
इस N7X कार की सेफ्टी के बारे में बात करे तो इसमें आपको एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, डोर अजर चेतावनी, क्रैश सेंसर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग-फ्रंट, सीट बेल्ट चेतावनी, रियर सीट बेल्ट, हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट। दिन और रात रियर व्यू मिरर, पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा, फ्रंट इम्पैक्ट बीम, साइड इम्पैक्ट बीम, इंजन चेक चेतावनी और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स देखने मिलने वाले है। और सिक्योरिटी में सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, एंटी चोरी डिवाइस, एंटी-थेफ्ट अलार्म, इंजन इमोबिलाइज़र यह फीचरमिलने वाले है।
Honda N7X Price and Launch Date –
Honda N7X यह कार इसी साल के अंत महीने में दिसंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। और इसकी कीमत 17 लाख के आसपास होने की उम्मीद है। यह कार अलग अलग कलर और वैरिएंट में आएगी।
भारतीय बाजार में जहां SUVs और MPVs की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, वहां ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या होंडा कभी BR-V को भारत में लॉन्च करने का विचार करेगी। अगर लॉन्च होती है, तो ये Maruti Ertiga, XL6 और Kia Carens जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है।