2024 Yamaha Fascino S 125 – यह Yamaha Fascino S का नया मॉडल स्टाइल और दमदार प्रदर्शन का एक शानदार मिश्रण है, जो हाल ही में जून महीने में लॉन्च हुआ है। और यह जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी, तब आप इसे खरीद सकोगे। इसका स्टाइलिश डिज़ाइन लोगों को काफी पसंद आरहा है, पाहिले ही नजर में देखते ही आप इसके डिज़ाइन के दीवाने हो जाओगे। अभी फिलहाल लॉन्च के बाद इसकी बुकिंग शुरू हुई होगी। कई सारे लोग इस शानदार स्कूटर का इंतज़ार कर रहे थे।
यह स्कूटर उन लोगों के लिए एकदम सही साबित होगी जो शहर में घूमने और छोटा मोटा सफर करते है और उनके लिए जो एक स्टाइलिश और दमदार स्कूटर चाहते है। चलिए बिना देरी के इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते है।
2024 Yamaha Fascino S Specifications –
Model Name – | 2024 Yamaha Fascino S 125 |
Engine – | 125cc, single-cylinder, air-cooled |
Max Power – | 8.2PS at 6,500rpm |
Max Torque – | 10.3Nm at 5,000rpm |
Mileage – | 50 kmpl – 60 kmpl |
Fuel Tank Capacity – | 5.2 liters |
Rivals – | Honda Activa 125, Suzuki Access 125, and TVS Jupiter 125 |
Top Speed – | 90kmph |
2024 Yamaha Fascino S Engine and Performance –
2024 यामाहा फैसिनो एस में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 125 सीसी, एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जो अधिकतम 8.04 बीएचपी और 10.3 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो इसे आसानी से चलाने और संभालने में मदद करता है। स्कूटर में 5.2-लीटर का फ्यूल टैंक है जो इसे एक बार भरने पर अच्छी रेंज देता है। यह धांसू दमदार 2024 yamaha fascino s स्कूटर लगभग 2024 50kmpl से 60kmpl तक माइलेज देती है। इस स्कूटर में आपको 12-10 इंच के अलॉय व्हील देखने मिलते है, और आपको डिस्क ब्रेक देखने मिलते है। ।
Yamaha Fascino S 125 Features –
2024 Yamaha Fascino S कई आधुनिक और शानदार सुविधाये दी हुई है, जिनमें शामिल हैं –
‘Answer Back’ फीचर – यह सुविधा आपको स्कूटर को दूर से ढूंढने में मदद करती है। यह स्कूटर मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कनेक्ट होगी, आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये यामाहा के ऍप में जाकर आंसर बैक का बटन प्रेस करके अपने स्कूटर को लोकेट कर सकते है, स्कूटर आपको एक हॉर्न और हैजर्ड लाइट को एक्टिवेट करके जवाब देता है, जिसके कारन आप अपने स्कूटी को किसी भी भीड़ में ढूंढ सकोगे।
LED हेडलाइट और टेल लाइट – बेहतर रोशनी और स्टाइलिश लुक के लिए इसमें स्टाइलिश हेडलाइट्स और टेललाइट्स देखने मिलती है। यह रात के समय काफी अच्छी रौशनी आपको प्रदान करती है।
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – इस फीचर के मदद से आपको सभी आवश्यक जानकारी एक नज़र में एक ही जगह सामने स्कूटर के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर दिख जाएगी ।
Y-Connect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी – इसके मदद से आप अपने स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट कर सकते है और कई सारी सुविधाओं का आनंद लें सकते है।
साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ – यह फीचर्स काफी मददगार साबित होता है। यह फीचर इंजन को तुरंत बंद कर देती है जब आप इस स्कूटर का साइड स्टैंड को नीचे करते हैं तब स्कूटर अपने आप बंद हो जाएगी। कई बार कोई जल्दी जल्दी में साइड स्टैंड ऊपर करना भूल जाता है तब साइड स्टैंड निचे रहेगा तो आपकी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी, आपको लपके स्क्रीन पर भी इसकी साइड स्टैंड निचे होने की जानकारी मिल जाती है।
लार्ज अंडरसीट स्टोरेज – इस स्कूटर में आपको अपना सामान रखने के लिए काफी जगा मिल जाती है। इसका बूट स्पेस 20 से 25 लीटर तक होगा।
2024 Yamaha Fascino S Design –
2024 Yamaha Fascino S के डिज़ाइन की बात करे तो इसमें एक आकर्षक और स्टाइलिश डिजाइन दी गयी है जो इसे भीड़ से अलग बनाता है, और आपको इसकी डिज़ाइन देखते ही एक सुकून सा महसूस होता है। 2024 Yamaha Fascino S
स्कूटर में तीन नए कलर विकल्प मौजूद रहने वाले है जिसमे हैंमैट रेड, मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू शामिल है।
2024 Yamaha Fascino S Price and Launch Date –
2024 Yamaha Fascino S की एक्स-शोरूम कीमत ₹93,730 है। यह शानदार स्कूटर है, अगर आप एक स्टाइलिश और नयी टेक्नोलॉजी के साथ और एक अच्छे माइलेज वाली स्कूटी ढूंढ रहे है तो इस स्कूटी का विचार आपके ध्यान में रहना चाहिए। यह आपके दैनंदिक यात्रा के लिए भी अच्छी स्कूटर साबित होगी।
यह स्कूटर 10 June 2024 को ही लॉन्च हो चुकी है, इस स्कूटर को लेने के लिए काफी लोगो ने दिलचस्पी दिखाई है।
यामाहा फैसिनो एस 125 का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, सुजुकी एक्सेस 125 और टीवीएस जुपिटर 125 से होगा।
1 thought on “2024 Yamaha Fascino S 125 – हाल ही में लॉन्च हुई इस Yamaha के स्कूटर ने मचाया मार्केट में तहलका, जानिए पूरी जानकारी विस्तार में।”