Huawei Pura 70 Ultra – Huawei भारत में इतने ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं करता है। यह एक चीनी कंपनी है, जो प्रीमियम और हाई फीचर्स वाले मोबाइल के लिए जानी जाती है, मोबाइल के आलावा यह कंपनी और भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है। यह एक शानदार और दमदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन होनेवाला है।
Huawei Pura 70 Ultra Specifications –
Model Name – | Huawei Pura 70 Ultra |
Display Size – | 6.8 inches FHD+, OLED |
Processor – | HiSilicon Kirin 9010 octa core |
Rear Camera – | 50 MP + 40 MP + 50 MP triple camera |
Front Camera – | 13 MP Front Camera |
Battery – | 5200 mAh (100W Superfast charger) |
Refresh Rate – | 120Hz |
Brightness Peak – | 2500 nits |
Resolution – | 1260×2844 px (FHD+) |
Operating System – | HarmonyOS v4.2 |
RAM – | 16GB |
Internal Memory – | 512 GB |
Huawei Pura 70 Ultra Design –
Huawei Pura 70 Ultra एक धांसू प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो बेहतरीन फीचर्स से भरा पड़ा है। यह मोबाइल का प्रीमियम लुक और बैक वाला कैमरा सेटअप देखकर आप चौक जायेंगे, यह कुछ अलग नयी डिज़ाइन में कैमरा दिया गया है। आपको पीछे के तरफ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने मिलता है। यह स्मार्टफोन का फ्रेम मेटल से बना है, इसलिए यह काफी मजबूत भी होनेवाला है। इसका कैमरा बड़ा है इसलिए ऊपर आया हुआ है।
पीछे की तरफ आपको स्क्वेर टाइप की डिज़ाइन देखने मिलती है। यह स्मार्टफोन चैनसन ग्रीन, मोचा ब्राउन, स्टारबर्स्ट व्हाइट, और स्टारबर्स्ट ब्लैक यह कलर में उपलब्ध होने वाला है। इसका बैक लेदर से बना हुआ है। यह स्मार्टफोन IP68 के तहत वाटरप्रूफ होनेवाला है, जिसके कारन यह स्मार्टफोन 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
Huawei Pura 70 Ultra Display –
Huawei Pura 70 Ultra के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले 120 Hz अडाप्टिव हाई डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका डिस्प्ले रेसोलुशन 2844 × 1260 पिक्सल का होनेवाला है, और आपको HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है, जिसके वजह से स्क्रीन बेहद क्लियर और वाइब्रेंट दिखती है। और पिक्सेल डेंसिटी 460 ppi की होगी। यह स्मार्टफोन 2500 निट्स के ब्राइटनेस पीक के साथ आएगा। हाई परफॉरमेंस और हाई रिफ्रेश रेट के साथ आप स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग का मजा उठा पाओगे। इसमें आपको 1B डिस्प्ले कलर्स देखने मिलते है।
Huawei Pura 70 Ultra Performance –
Huawei Pura 70 Ultra में आपको लेटेस्ट हाईसिलिकॉन Kirin 9010 प्रोसेसर मिलता है, जो एक हाई परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर है, जो किसी भी हैवी गेमिंग और काम को संभल सकता है, चाहे फिर वह मल्टी टास्किंग हो, हैवी गेमिंग हो, यह फिर वीडियो और फोटो एडिटिंग। इसमें आपको 16GB RAM और 512GB और 1TB का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। ग्राफ़िक के लिए इसमें Maleoon 910 MP4 का GPU दिया गया है।
Huawei Pura 70 Ultra Camera –
Huawei Pura 70 Ultra यह स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है, इसका कैमरा सेटअप। इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा देखने मिलता है, जिसमे आपको मैं कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX989 सेंसर के साथ आता है, और उसका लेंस साइज 1 इंच का है। दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड 50 मेगापिक्सेल का है। और तीसरा कैमरा 40 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है। इसमें आपको OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) की टेक्नोलॉजी मिलती है।
कैमरा फीचर्स में आपको डिजिटल ज़ूम, 3.5 x ऑप्टिकल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, कस्टम वॉटरमार्क, स्माइल डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसे कैमरा फीचर्स मिलते है। शूटिंग मोड में आपको डुअल वीडियो, स्लो मोशन वीडियो, टाइम लैप्स, लो लाइट वीडियो, 8K वीडियो, माइक्रो मोड, कंटीन्यूअस शूटिंग मोड यह शूटिंग फीचर्स मिलते है।
यह कैमरा कम रौशनी में भी काफी शानदार तस्वीरें खींचता है। इस स्मार्टफोन में XMAGE इमेज प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी का फीचर दिया गया है, जो फोटोज की क्वालिटी को और भी ज्यादा इम्प्रूव करती है। रियर कैमरा से आप 8K तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। फ्रंट कैमरा में आपको 13 मेगापिक्सल का स्मार्ट सेल्फी कैमरा मिलता है, जो शानदार सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की क्वालिटी देता है।
Read Also – Motorola Edge 50 Ultra – आ रहा है सारे स्मार्टफोन करियर ख़तम करने Motorola का AI स्मार्टफोन।
Huawei Pura 70 Ultra Features –
Huawei Pura 70 Ultra यह नयी टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसमे आपको AI के फीचर्स देखने मिलते है। इसमें आपको हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। इसमें आपको क्लियर और वूफर का ऑडियो सुनाने के लिए डॉल्बी साउंड मिलते है। फ़ोन में फिंगरप्रिंट सैंसर इन डिस्प्ले देखने मिलता है। इसके अलावा कई सारे सेंसर इसमें मिलते है। गेमिंग के लिए एक अलग परफॉरमेंस इंजन मिलता है।.
Huawei Pura 70 Ultra Battery and Storage –
बैटरी की बात करें तो Huawei Pura 70 Ultra में 5200mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह बैटरी पूरे दिन चल सकती है और इसमें 100 वॉट का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो फोन को चंद मिनटों में स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर सकता है।
Huawei Pura 70 Ultra Price in India –
Huawei Pura 70 Ultra यह एक शानदार प्रीमियम स्मार्टफोन है, जो काफी सारे तगड़े फीचर्स के साथ आता है, इस की बिल्ट क्वालिटी भी काफी बेहतर है। Huawei Pura 70 Ultra की कीमत इंडिया में 115,350 रुपये होने की उम्मीद है, यह किम्मत इसके 16GB/512GB वाले वैरिएंट की होने वाली है। यह स्मार्टफोन चैनसन ग्रीन, मोचा ब्राउन, स्टारबर्स्ट व्हाइट, और स्टारबर्स्ट ब्लैक यहाँ चार रंगो में मार्किट में उपलब्ध होने वाला है।
Huawei Pura 70 Ultra Launch Date in India –
Huawei Pura 70 Ultra यह स्मार्टफोन इंडिया मेलॉन्च हो चूका है, पर अभीतकइसका सेल शुरू नहीं हुआ है। जल्द ही आपको इसका सेल स्टार्ट होते हुए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर नजर आएगा।
Huawei Pura 70 Ultra Antutu Score –
Huawei Pura 70 Ultra स्मार्टफोन का का AnTuTu बेंचमार्क स्कोर 869707 (v10) है। यह स्मार्टफोन काफी पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। यह फ़िलहाल बाजार में लॉन्च होने वाला नया हाई-एंड स्मार्टफोन है।
अगर आप एक तगड़ा स्मार्टफोन, अच्छा कैमरा, नयी टेक्नोलॉजी के साथ आता हो, जिसका परफॉरमेंस टॉप नोच हो, बैटरी भी ज्यादा देर तक टिकने वाली हो, मेमोरी भी इसकी बड़ी हो ताकि आप ज्यादा मेमोरीज स्टोर कर सकोगे, ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो तो इस स्मार्टफोन के बारे में आपको एक बार सोचके देखना चाहिए।
2 thoughts on “Huawei Pura 70 Ultra – यह धाक्कड़ स्मार्टफोन करने आया है, सैमसंग और एप्पल की छुट्टी, जानिये पूरी जानकारी।”