MG Cyberster Price in India – MG Motor ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार, MG साइबरस्टर की घोषणा की है। यह जल्द ही इंडिया में लॉन्च होनेवाली है, यह कार अपने स्पोर्टी लुक, दमदार परफॉर्मेंस और लेटेस्ट तकनीक के साथ इलेक्ट्रिक कारों की दुनिया में तहलका मचाने के लिए तैयार है। अभीतक की यह सबसे बढ़िया कार है, जो एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। कंपनी का दवा है की यह कार निश्चित रूप से इंडिया में तहलका मचाएगी। इतने कम कीमत में इतनी धांसू स्पोर्ट कार मिलना आश्चर्य की बात है। चलिए आइए, इस धांसू इलेक्ट्रिक कार पर करीब से नजर डालते है।
MG Cyberster Price in India –
MG Cyberster इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 53 लाख से 55 लाख के बिच हो सकती हैं। हालाँकि यह मजे की बात है, की हमें 53 लाख की कीमत में इतनी धांसू इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार मिल रही है। कंपनी ने बताया है, की यह एक मिड बजट स्पोर्ट्स कार होने वाली है, जो काफी लोग इसे अफ़्फोर्ड कर सकेंगे।
MG Cyberster Specifications –
मॉडल नाम – | MG साइबरस्टर EV |
बॉडी टाइप – | स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक |
सीटिंग कैपेसिटी – | 2 |
बैटरी – | 64 kWh और 77 kWh |
मैक्स पावर – | 528 bhp |
मैक्स टॉर्क – | 725 Nm |
0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार – | 3.2 सेकंड |
टॉप स्पीड – | 200kmph |
रेंज – | सिंगल RWD मॉडल – 520 किमी सिंगल चार्ज डुअल AWD मॉडल – 580 किमी सिंगल चार्ज |
MG Cyberster डिज़ाइन –
MG साइबरस्टर यह इलेक्ट्रिक कार डिज़ाइन के मामले में काफी बवाल चीज है। MG ने यह स्पोर्ट इलेक्ट्रिक कार की इंडिया में लॉन्च की घोषणा कर के सबके पसीने छुड़ाए है। इसे कोई भी देखेगा तो पक्का इसके प्यार में पड़ जायेगा। इसकी डिज़ाइन स्पोर्ट कार जैसी है जो काफी तेज दौड़ेगी, इसकी छत खुलने वाली होगी। इसमें आपको Scissor Doors देखने मिलते है, जो आपको रेसिंग प्रीमियम स्पोर्ट्स कार का फील देंगे। शार्प हेडलाइट डिज़ाइन गाड़ी को आकर्षक और आक्रामक लुक देते है। यह एक नेक्स्ट जेनेरेशन फ्यूचरिस्टिक कार है, जो सबको टक्कर देना का डैम रखती है।
MG Cyberster रेंज और परफॉर्मन्स –
यह MG साइबरस्टर इलेक्ट्रिक कार दो पॉवरट्रेन के साथ आती है। जिसमे डुअल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) और सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) शामिल है।
डुअल-मोटर AWD – MG साइबरस्टर का यह टॉप मॉडल होनेवाला है, जिसमे आपको दो मोटर दिखने वाले है। यह कंबाइंड 528 bhp पावर और 725 Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह कार सिर्फ 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस मॉडल में आपको 77 kWh का बैटरी पैक देखने मिलता है। यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 580 किमी की रेंज देती है।
सिंगल-मोटर RWD – यह मॉडल थोड़ा कम पावरफुल होगा, इसमें हमें एक सिंगल मोटर मिलेगी, जो 308 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करती है। इस मॉडल में हमें 64 kWh का बैटरी पैक देखने मिलने वाला है। यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 520 किमी की रेंज देती है।
Read Also – Ford Mustang Price in India – Specs, Top Speed, Mileage, Features, Colours and more.
MG Cyberster फीचर्स –
एमजी साइबरस्टर यह इलेक्ट्रिक कार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स से भरी होने वाली है। इस कार में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी फीचर्स शामिल हैं। और लेदर सीटें, पैनोरमिक सनरूफ भी हमें मिलता है। स्पोर्टी ड्राइविंग के लिए इस कार में कई ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं।
MG Cyberster लॉन्च डेट –
MG साइबरस्टर के लॉन्च की बात करे तो यह इसकी लॉन्च की तारीख पक्की नहीं है, पर बताया जा रहा है, की यह कार भारत में 2024 के अंत में या फिर 2025 के शुरुवाती समय में लॉन्च होने की संभावना है।