Royal Enfield Guerrilla 450 – युवा लोगों की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड का नया मॉडल हो रहा है, जल्द ही लॉन्च। रॉयल एनफील्ड जुलाई में अपने नए रोडस्टर बाइक के लॉन्च के तयारी में लगी है। यह इस बाइक का लॉन्च का इंतज़ार काफी लोग कर रहे थे, और वह इंतजार अब ख़तम होनेवाला है। यह जल्द ही इसी महीने जुलाई में भारत में लॉन्च होने जा रही है। जल्द ही यह बाइक भारत की सड़कों पर हमें दौड़ते नजर आनेवाली है। यह एक स्टाइलिश और दमदार बाइक है जो युवाओं पर राज करती है। यह बाइक युवाओं के दिल की धड़कन है। चलिए फिर बिना देरी के इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते है।
Royal Enfield Guerrilla 450 Specifications –
मॉडल नाम – | Royal Enfield Guerrilla 450 |
इंजन – | सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड 450 cc |
ट्रांसमिशन – | 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन |
पावर और टॉर्क – | 40 bhp की पावर और 40 Nm टॉर्क |
माइलेज – | 30kmpl |
टॉप स्पीड – | 170 kmph |
सस्पेंशन – | आगे – टेलीस्कोपिक फोर्क, पीछे – मोनोशॉक |
ब्रेक – | आगे – सिंगल डिस्क, पीछे – सिंगल डिस्क |
एबीएस – | डुअल-चैनल एबीएस |
Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन और परफॉर्मन्स –
रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 यह एक धाक्कड़ बाइक है, जिसे युवा लोग ज्यादा पसंद करते है। यह धांसू गाड़ी का इंजन सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड 450 cc में और 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन करीब 40 bhp @ 8000 rpm की पावर और 40 Nm @ 8000 rpm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह शहरी सड़के और हाईवे पर तेज रफ़्तार से दौड़ेगी। रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 का माइलेज करीब 30kmpl का होनेवाला हैं, और टॉप स्पीड करिब 170 kmph का होगा।
Royal Enfield Guerrilla 450 डिज़ाइन –
रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 का डिज़ाइन एक रेट्रो और मॉडर्न दोनों का कॉम्बिनेशन है। इसमें आपको रॉयल एनफील्ड की सिग्नेचर गोल हेडलाइट मिलती है, और शानदार बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो गाड़ी को मस्कुलर बनता है। इसके टेल लाइट भी काफी अट्रैक्टिव दीखते है। आगे से बाइक के नाम गुरिल्ला की तरह यह आक्रामक दिखती है। साइड से देखने में एक अलग ही फील आपको आता है। इसक बाइक को खास करके युवाओं और राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्स –
रॉयल एनफील्ड की गुरिल्ला 450 में आपको पूरी तरह एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलते है, साथ में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), स्विचएबल राइडिंग मोड्स आपको देखने मिलने वाले है। और भी बात करे तो लौ फ्यूल इंडिकेटर, मोबाइल कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर मिलते है।
हिमालयन 450 के इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क से अलग, गुरिल्ला 450 में रेगुलर टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन होगा। दोनों पहियों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे और सुरक्षा के लिए डुअल-चैनल ABS मौजूद होगा। साथ ही, यह मौजूदा रॉयल एनफील्ड मॉडल की तरह 17-इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर रहने वाला है।
Read Also – 1923 सीसी के साथ आती है यह धांसू Harley Davidson Breakout क्रूजर बाइक, इसकी कीमत देखकर चौंक जाओगे।
Royal Enfield Guerrilla 450 price in india, लॉन्च डेट, और राइवल –
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को भारत में (guerrilla 450 launch date) जुलाई 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹ 2,40,000 से ₹ 2,60,000 तक होगी। इसके राइवल और सिमिलर बाइक्स के बारे में बात करे तो जिनमें ट्रायम्फ स्पीड 400, कीवे K300 N और होंडा CB300R शामिल हैं। ध्यान दें कि ये सभी बाइक गुरिल्ला 450 से थोड़ी अलग हैं। उदाहरण के लिए, ट्रायम्फ स्पीड 400 थोड़ी ज़्यादा महंगी है, जबकि कीवे K300 N और होंडा CB300R की इंजन क्षमता थोड़ी कम है।
अपनी पसंद बनाते समय, इन बाइक्स की इंजन क्षमता, फीचर्स और कीमत पर एक नज़र ज़रूर डालें। यह जानने के लिए कि आपको कौन सी बाइक सबसे ज़्यादा पसंद है, टेस्ट राइड लेना न भूलें।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) –
Q – Royal Enfield Guerrilla 450 का इंजन कोनसा है?
A – Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन क्या है?
Q – Royal Enfield Guerrilla 450 का पावर और टॉर्क कितना है?
A – Royal Enfield Guerrilla 450 के इंजन का 40 bhp की पावर और 40 Nm टॉर्क है।
Q – Royal Enfield Guerrilla 450 का माइलेज कितना है?
A – रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का माइलेज लगभग 30kmpl का है।
Q – Royal Enfield Guerrilla 450 टॉप स्पीड कितना है?
A – रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 का टॉप स्पीड लगभग 170 kmph का है।
Q – Royal Enfield Guerrilla 450 कब लॉन्च होगी?
A – रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 यह इसी महीने जुलाई में लॉन्च हो रही है।
Q – Royal Enfield Guerrilla 450 की कीमत कितनी है?
A – रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 की कीमत लगभग ₹2,40,000 से 2,60,000 के बिच होनेवाली है।