Hero Xoom 160 – बाजार में हर रोज नए नए स्कूटर्स आते रहते है, इसी बिच देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो ने एक नया स्कूटर के लॉन्च की घोषणा की है, जो की है Hero Xoom 160. यह स्कूटर एक नए लुक और डिज़ाइन में आनेवाला है, फ़िलहाल इसकी मार्केट में काफी चर्चा हो रही है, लोग इसके लॉन्च का इंतज़ार कर रहे है, जल्द ही यह स्कूटर इंडिया में लॉन्च होगी और भारत के सड़को पर दौड़ने के लिए तैयार होगी।
मार्केट में कंपनियों के बिच मुकाबला चलता रहता है और यह शानदार स्कूटर के भी कई सारे कॉम्पिटिटर्स मार्केट में है, जिनमे बड़े नाम है टीवीएस आईक्यूब, टीवीएस जुपिटर 125, होंडा एक्टिवा 7जी, सुजुकी एक्सेस 125, और होंडा पीसीएक्स160 यह नाम आते है, इसमें कई पहलेसेही लॉन्च हो चुके है, और कुछ लॉन्च होने बाकि है। तो चलिए हम विस्तार में इस धांसू स्कूटर Hero Xoom 160 के बारे में जानते है।
Hero Xoom 160 Specifications –
मॉडल – | Hero Xoom 160 |
इंजन – | 156 सीसी, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक |
मैक्स पावर – | 14bhp @ 8,000rpm |
मैक्स टॉर्क – | 13.7Nm @ 6,500rpm |
ट्रांसमिशन – | ऑटोमैटिक |
ग्राउंड क्लियरेंस – | 165 mm (लगभग) |
ब्रेक – | दोनों आगे और पीछे डिस्क |
हेडलाइट – | LED |
फ्यूल टाइप – | पेट्रोल |
व्हील टाइप – | अलॉय |
टायर टाइप – | ट्यूबलेस |
फ्यूल डिलीवरी सिस्टम – | फ्यूल इंजेक्शन |
कूलिंग सिस्टम – | लिक्विड कूल्ड |
माइलेज – | 50kmpl लगभग |
टॉप स्पीड – | 90kmph लगभग |
Hero Xoom 160 इंजन और परफॉर्मन्स –
Hero Xoom 160 इस शानदार स्कूटर के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक BS6 फेज़ 2 का 156 सीसी, 1 सिलिंडर के साथ आता है। इसका इंजन 14bhp @ 8,000rpm मैक्स पावर और 13.7Nm @ 6,500rpm मैक्स टॉर्क पैदा करती है। यह आटोमेटिक ट्रांसमिशन में आता है। इसका फ्यूल डिलीवरी सिस्टम फ्यूल इंजेक्शन टाइप का है, और फ्यूल टाइप पेट्रोल होनेवाला है। इसके दोनों साइड के ब्रेक डिस्क ब्रेक है। और व्हील टाइप अलॉय व्हील्स है, जिसमे दोनों टायर की साइज 14 इंच है। और यह टायर ट्यूबलेस होनेवाले है। इसका फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर सस्पेंशन ड्यूल रियर शॉक अब्सॉरबेर का है।
इस स्कूटर के माइलेज के बारे में अभीतक कोई जानकरी नहीं है, पर इसका माइलेज 50kmpl के आसपास रह सकता है। और इसका टॉप स्पीड 90 kmph का होनेवाला है।
Hero Xoom 160 फीचर्स –
Hero Xoom 160 के फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें हमें काफी सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते है, जिसमे स्टैंड अलार्म, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल और ब्रेक लाइट्स, एलईडी सिग्नल लाइट्स मिलते है। इसमें पास लाइट इलेक्ट्रिक स्टार्ट, रिमोट की इग्निशन, और स्मार्ट फाइंड जैसे फीचर्स शामिल है।
बाकि फीचर्स में इसमें आपको सीट ओपनिंग स्विच, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेको मीटर, और डिजिटल ओडोमीटर जैसे फीचर हमें मिलते है। यह i3s (idle stop-start system) टेक्नोलॉजी के साथ आनेवाली है।
Read Also – Suzuki V-Strom SX – 140kmph और 249 सीसी के साथ यह बाइक ने मचा दिया मार्केट में बवाल।
i3s (idle stop-start system) टेक्नोलॉजी क्या है?
यह बाइक में एक खास तकनीक है, जिसे ऑटो स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम कहते हैं। यह कार को कुछ देर पार्क करने के बाद अपने आप बंद कर देता है और जैसे ही आप क्लच दबाते हैं, कार फिर से स्टार्ट हो जाती है।
मान लीजिए कि आप रेड लाइट पर अपनी कार में खड़े हैं। यह सिस्टम कार के कुछ सेकंड से ज़्यादा पार्क होने पर इंजन को बंद कर देगा। इससे पेट्रोल की बचत होती है और कार से होने वाला प्रदूषण भी कम होता है। जब आप ड्राइव करने के लिए क्लच दबाते हैं, तो यह सिस्टम तुरंत इंजन को फिर से चालू कर देता है ताकि आप बिना किसी देरी के आगे बढ़ सकें।
Hero Xoom 160 कीमत, लॉन्च डेट, और राइवल –
Hero Xoom 160 की कीमत रुपये 1.45 लाख होने की उम्मीद है, और यह स्कूटर October 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके कॉम्पिटिटर्स के बारे में बात करे तो, टीवीएस आईक्यूब, टीवीएस जुपिटर 125, होंडा एक्टिवा 7जी, सुजुकी एक्सेस 125, और होंडा पीसीएक्स160 यह टॉप कॉम्पिटिटर्स हमें देखने मिलते है। अब सिर्फ इसके लॉन्च का इंतज़ार है, और देखते है की यह Hero Xoom 160 शानदार स्कूटर इन टॉप स्कूटर्स का मुकबला कर पाएगी या नहीं।