312 km/h रफ़्तार के साथ मारी इस बाइक ने टॉप 10 फास्टेस्ट बाइक में एंट्री।
by - Desh Duniya
इस बाइक में आपको 1340 सीसी का, लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-सिलेंडर के साथ इंजन मिलता है।
इस बाइक के इंजन का मैक्स पावर 190 PS @ 9700 rpm और 142 Nm @ 7000 rpm का है।
यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है।
हम बात कर रहे है फास्टेस्ट पावरफुल Suzuki Hayabusa के बारे में जो एक सुपर बाइक है।
यह Suzuki Hayabusa दुनिया के सबसे फ़ास्ट चलने वाली बाइक्स के गिनती में आती है।
Suzuki Hayabusa का माइलेज 18 kmpl का है। और टॉप स्पीड 312 km/h का है।
यह बाइक 0 se 100 किलोमीटर की प्रतिघंटे की रफ़्तार महज 3 सेकंड में पकड़ लेती है।
इसमें आपको ड्यूल एबीएस सिस्टम मिलती है।
इसमें आपको फुल-डिजिटल TFT कंसोल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने मिलता है।
इस Suzuki Hayabusa के तो राइवल में Ninja H2 और Ninja ZX-10R का नाम आता है।
Suzuki Hayabusa इस सुपर बाइक की कीमत 15.1 लाख रुपये से शुरू होती है।
250kmph की रफ़्तार से दौड़ती है यह निंजा की रेसिंग बाइक, युवाओं की बनी पहली पसंद, जानिए पूरी जानकारी।
READ ALSO -
Read Also