सिर्फ 6 लाख में मिल रही है यह धांसू कार .

by - Desh Duniya

यह 5-डोर कॉम्पैक्ट SUV कार की कीमत 6 लाख रुपये से स्टार्ट होती है। 

यह कार 3 इंजिन प्रकार में आती है जिसमे दो पेट्रोल और एक सीएनजी शामिल है। 

पेट्रोल वैरिएंट में यह 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक में आती है, और सीएनजी में 6-स्पीड मैनुअल में यह कार आती है। . 

इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी लगभग 37 लीटर की है। और बूटस्पेस 380 लीटर का है। 

हम बात कर रहे है Hyundai Exter के बारे में, जो एक कॉम्पैक्ट SUV कार है। 

इसके माइलेज में पेट्रोल मैन्युअल 19.4 किमी, पेट्रोल ऑटोमैटिक 19.2 किमी और सीएनजी मैनुअल 27.1 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। 

इस कार में आपको 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलती है। . 

और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, ड्यूल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा यह फीचर्स शामिल है। 

यह Hyundai Exter लगभग 12 कलर में बाजार में उपलब्ध है। 

Hyundai Exter की कीमत 6.13 लाख से स्टार्ट होती है और टॉप मॉडल 10.43 लाख का आपको देखने मिलता है।