215 किमी का टॉप स्पीड देनेवाली सुजुकी की बाइक होरही इसी महीने लॉन्च।
By - Deshduniyaa
यह धांसू बाइक 776 cc का पैरलल ट्विन इंजन DOHC के साथ आता है।
इस बाइक का मैक्स पावर 82 hp, 8500 rpm और मैक्स टॉर्क 58 lb-ft, 6800 rpm का है।
यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में आती है। और यह एक स्पोर्ट बाइक है।
हम बात कर रहे है Suzuki GSX-8R की जो सितम्बर 2024 में भारत में लॉन्च हो रही है।
Suzuki GSX-8R में एक्टिव, बेसिक और कम्फर्ट राइडिंग मोड दिए गए है।
इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है।
Suzuki GSX-8R माइलेज 23-25 kmpl का होगा और टॉप स्पीड 215kmph का होगा।
Suzuki GSX-8R की कीमत लगभग ₹ 11,00,000 से ₹ 12,00,000 के बिच रहने वाली है।
इसमें आपको क्विकशिफ्टर, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे तगड़े फीचर्स मिलते है।
World’s Fastest Bike – यह बाइक है दुनिया की सबसे तेज भागने वाली बाइक, जो 676 का टॉप स्पीड देती है।
Read more