Harley Davidson Nightster 440 – Harley Davidson यह बाइक इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर है, खास करके युवा लड़के इन्हे ज्यादा पसंद करते है। Harley Davidson एक अलग ही लुक पेश करती है, इसलिए इसके लुक के लोग दीवाने है। इस नयी लॉन्च होनेवाली Harley Davidson Nightster 440 के काफी बेहतरीन फीचर्स है, इसबार कुछ नया लुक देने का कंपनी ने कोशिश की है। हांलांकि इसके फोट रिवील होते ही, लोगो के बिच में इसे लेने की इच्छा जागरूक होगयी है। तो चलिए बिना देरी के इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Harley Davidson Nightster 440 Engine Specs –
यह Harley Davidson Nightster 440 और सिंगल सिलिंडर के साथ आता है, जो इसे एक बहुत ही ज्यादा पावरफुल इस बाइक को बनाता है। यह इंजन 6,000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 38 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इस Harley Davidson Nightster 440 बाइक का माइलेज 35 kmpl का है, और इसका टॉप स्पीड लगभग 180 kmph का है।
Harley Davidson Nightster 440 Features –
नाइटस्टार 440 में बेहतरीन आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं, क्लासिक डिजाइन जिसमे बाइक में रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन है, जिसमें राउंड हेडलाइट, टियर-ड्रॉप फ्यूल टैंक और ड्यूल-शॉक रियर सस्पेंशन शामिल हैं। इसमें आपको पावरफुल इंजन मिलेगा। इसमें आधुनिक फीचर्सआपको मिलने वाले है, बाइक में एक टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल-चैनल एबीएस, और स्लिपर क्लच जैसे आधुनिक फीचर्स भी आपको देखने मिलेंगे। साथ में आरामदायक सवारी इस बाइक में और आरामदायक सीट, एर्गोनॉमिक हैंडलबार और अच्छी सस्पेंशन सेटिंग हैं, जो लंबी दूरी की सवारी को आरामदायक बनाती हैं।
Harley Davidson Nightster 440 Price, Rivals and Launch Date
नवंबर यह दिसंबर 2024 में Harley Davidson Nightster 440 को लॉन्च किया जाने वाला है, जिसकी कीमत 2.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने वाली है। यह Royal Enfield Meteor 350, Keeway V302C और आने वाली Honda CB350 Cruiser जैसी बाइकों को टक्कर देगी।