Realme GT 5 Pro – यह धांसू Realme का स्मार्टफोन लगाएगा मार्केट में आग आरहा है 144Hz रिफ्रेश रेट और 5400mAh तगड़ी बैटरी के साथ। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नए शानदार स्मार्टफोन के आर्टिकल में। हम आपको इस आर्टिकल में Realme GT 5 Pro के बारे में सारी जानकारी बताएँगे जो मई महीने में लॉन्च होने जा रहा है। यह शानदार फीचर्स के साथ आरहा है, इसके फीचर काफी तगड़े है। Realme कंपनी अपने शानदार स्मार्टफोन को बैक तो बैक लॉन्च करते जा रहे है। हर बार कुछ नया डिज़ाइन और फीचर्स Realme अपने स्मार्टफोन में लाते जा रहा है।
हमें पता ही है Realme के नाम भारत में सबसे तेज़ चार्जिंग स्मार्टफोन और भारत का पहला 5G स्मार्टफोन का रिकॉर्ड अपने नाम पर बनाये रखा है। जो की Realme X50 Pro था जो सबसे पहले 5G नेटवर्क के साथ भारत में आया था। बिना किसी देरी के चलिए हम जानते है Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी विस्तार में।
Realme GT 5 Pro Full Specifications –
Realme GT 5 Pro एक शानदार बेस्ट क्लास स्मार्टफोन है, जिसमे आपको थर्ड जनरेशन का प्रोसेसर, बड़ी तगड़ी बैटरी, बड़ा स्क्रीन, अमोलेड फूल एचडी डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट जिसके कारन हाई ग्रापिक गेमिंग और मल्टीटास्किंग का आप आनंद उठा सकते है। यह एंड्राइड 14 पर आधारित है और realme UI 5.0 पर चलेगा। इसका Antutu स्कोर 1981149 मापा गया है। इससे पता चलता है की यह स्मार्टफोन कितना फ़ास्ट, और कितना तगड़ा और गेमिंग के लिए कैसा साबित होगा। यह 2024 का सबसे बेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक है।
Realme GT 5 Pro Display –
Realme GT 5 Pro को बड़ा 6.78 का अमोलेड डिस्प्ले दिखने मिलेगा, जिसका रेसोलुशन फुल एचडी 1264×2780 पिक्सेल जा है। इसकी स्क्रीन की पिक्सेल डेंसिटी 450 ppi है, और स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 91.43% है यह काफी अच्छा है। पंच-होल डिस्प्ले के साथ बेज़ल-लेस आपको नजर आएगा। कैपेसिटिव टचस्क्रीन, और मल्टी-टच की यह स्क्रीन होगी। इसका स्क्रीन पीक ब्राइटनेस 4500 nits तक का होगा, जिसके कारन आप धुप में भी आने फ़ोन को आसानीसे चला सकोगे। इसमें HDR 10 और HDR+ का सपोर्ट हमें देखने मिलता है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो की काफी तगड़ा, फ़ास्ट स्मूथ एक्सपीरियंस आपको देगा, जिसमे गेमिंग परफॉरमेंस काफी तगड़ा आपको मिलेगा।
Realme GT 5 Pro Performance –
Realme GT 5 Pro में हमें लेटेस्ट प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3, 3.3 GHz Octa core के साथ देखने मिलेगा। इसका आर्किटेक्चर 64 bit, और फेब्रिकेशन 4nm का होनेवाला है। इसे Adreno 750 का ग्राफ़िक प्रोसेसर दिया गया है। LPDDR5X का सपोर्ट इस स्मार्टफ़ोन में आपको देखने मिलेगा, जिसके कारन स्मूथ गेमप्ले का मजा आप उठा पाओगे, और ओवरआल परफॉरमेंस भी इसके कारन बढ़ जाता है।
Realme GT 5 Pro Camera –
Realme GT 5 Pro के कैमरा के बारे में हम बात करे तो ट्रिपल कैमरा सेटअप इस स्मार्टफोन को दिया गया है, जो 50 MP+8 MP+50 MP होनेवाला है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल f/1.69 अपरचर के साथ, दूसरा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, और तीसरा 50 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो कैमरा f/2.6 के साथ आता है। इसमें हमें LYT-T808 का सेंसर देखने मिलेगा, यह सेंसर एक पिक्सेल स्टैक्ड टेक्नोलॉजी के साथ आता है, यह सेंसर इमेज और वीडियो की लाइटिंग बढ़ता है, और शार्प बनता है, चल्लेंजिंग कंडीशन में इमेज की क्लैरिटी को बढ़ता है यह सेंसर।
इस स्मार्टफोन के बाकि कैमरा फीचर की बात करे तो ऑटोफोकस, OIS, ड्यूल कलर एलईडी फ़्लैश, इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 पिक्सेल तक दिखेगा, एचडीआर मोड, कंटिन्यू शूटिंग मोड, डिजिटल ज़ूम, ऑटोफ़्लैश, फेस डिटेक्शन, फिल्टर्स, टच टू फोकस, जैसे शानदार फीचर्स देखने मिलेंगे।
वीडियो रिकॉर्डिंग में 3840×2160@30fps, 1920×1080@30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग आप कर सकते है, साथ में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग, और बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो का फीचर हमे दिखने मिलता हैं। यह लौ लाइट फोटोग्राफी काफी अच्छेसे कर लेता है।
इसके फ्रंट कैमरा की बात करे तो 32 मेगापिक्सल का सिंगल वाइड एंगल f/2.45 अपर्चर के साथ कैमरा हमें देखने मिलेगा। इसमें हमें Exmor RS का कैमरा सेंसर मिलता है, यह सेंसर इमेज क्वालिटी को एनहांस करता है, लाइट सेंसिटिविटी को एन्हांस करता है, यह इमेज की रेसोलुशन को बढ़ता है, और इमेज को फ़ास्ट प्रोसेस करता है।
Realme GT 5 Pro Battery, Storage, and RAM –
Realme GT 5 Pro इस स्मार्टफोन को 5400 mAh की बड़ी Li-Polymer बैटरी दी गयी है। साथ में 100W का फ़ास्ट फ़्लैश चार्जर आपको देखने मिलेगा, यह 50% बैटरी सिर्फ 12 मिनट में कर देता है। यह स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसमें हमें USB टाइप C का पोर्ट देखने मिलेगा।
इसके स्टोरेज की बात करे तो 256 GB का इंटरनल स्टोरेज आपको बेस वैरिएंट में देखने मिलेगा। यह स्मार्टफोन 16GB RAM और 1TB तक इंटरनल मेमोरी के साथ आएगा।
Realme GT 5 Pro Storage Variant, Realme GT 5 Pro Price and available Colors –
Realme GT 5 Pro यह 4 स्टोरेज वैरिएंट में आता है, जिसमे शामिल है – 12/256GB का वैरिएंट ₹39,890 में, 16/256 GB का वैरिएंट – ₹40,990 में, 16/512 GB का वैरिएंट ₹42,990 , और 16/ 1TB का वैरिएंट ₹44, 990 में मिलेगा। और यह तीन Orange, White, Black कलर में उपलब्ध होगा।
Realme GT 5 Pro Launch Date in India –
Realme GT 5 Pro यह तगड़ा फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन May 15, 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन बड़े बड़े गेमिंग स्मार्टफोन को टक्कर देने की ताकत रखता है।
1 thought on “Realme GT 5 Pro – यह धांसू Realme का स्मार्टफोन लगाएगा मार्केट में आग आरहा है 144Hz रिफ्रेश रेट और 5400mAh बैटरी के साथ, जानिए इसके बारे में।”