Kia Tasman –साउथ कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors जल्द ही एक नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसका नाम है, Kia Tasman। इस नई SUV को भारतीय बाजार में मौजूद लोकप्रिय SUV, फॉर्च्यूनर को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद है। यह जानने के लिए कि क्या यह नई SUV वास्तव में फॉर्च्यूनर को टक्कर दे पाएगी, हमें इसके फीचर्स और इंजन के बारे में विस्तृत जानकारी का इंतजार करना होगा।
Kia Tasman – Toyota Hilux और Isuzu V-Cross का मार्केट खल्लास करने आरही है यह Kia Tasman, जानिए पूरी जानकारी।
Kia Tasman Features –
कीआ की नई एसयूवी एक दमदार और आकर्षक डिजाइन के साथ आ रही है। इस कार में 22 इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स के साथ 19 या 22 इंच के टायरों का विकल्प मिलेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यात्रियों के लिए आगे और पीछे की सीटों पर भी स्क्रीन उपलब्ध होंगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ब्लूटूथ, वायरलेस चार्जर और कई तरह के एंबिएंट लाइटिंग ऑप्शन दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें क्रूज कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, लेन असिस्ट, रिमोट पार्किंग असिस्ट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।
Kia Tasman Engine and Performance –
कीआ की नई एसयूवी में पावरफुल इंजन विकल्पों का एक अच्छा सेट दिया गया है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 210 बीएचपी की पावर और 441 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, इसमें 2.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 281 बीएचपी की पावर और 421 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
Kia Tasman Price and Launch Date –
Kia Tasman यह पक्का नहीं है की भारत में यह लॉन्च होगी। पर कुछ जानी मानी न्यूज़ साइट्स के द्वारा कहना है की यह पिक अप भारत में जून 2026 में लॉन्च होने की संभावना है। इस ट्रक की कीमत 40 लाख से 45 लाख रुपये तक होने का अनुमान है।
1 thought on “Kia Tasman – Toyota Hilux और Isuzu V-Cross का मार्केट खल्लास करने आरही है यह Kia Tasman, जानिए पूरी जानकारी।”