OPPO Find X7 Ultra – चार 50MP के साथ आता है यह स्मार्टफोन, लड़कियाँ हुई पागल, जानिए कोनसा है यह स्मार्टफोन। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, हम इस आर्टिकल में आपको एक शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है, जो की है Oppo कंपनी का। इसके बारेमे जानते ही लोग हो गए हक्का बक्का। खास करके लड़कियां तो इस स्मार्टफोन के प्यार में पागल हो गयी है। इसके बहुत सारे शानदार फीचर्स है, जिसे आप सुनके आपका मुँह खुला के खुला रह जायेगा।
हम बात कर रहे है OPPO Find X7 Ultra स्मार्टफोन के बारे में। हम सभी जानते है, Oppo कंपनी ज्यादातर ध्यान अपने कैमरा क्वालिटी और परफॉरमेंस पर देती है, जिसके कारन लड़कियां इन ओप्पो के स्मार्टफोन्स की दीवानी हो चुकी है। शानदार क्वालिटी के लिए ओप्पो यह स्मार्टफोन कंपनी भारत में फेमस है।
तो चलिए हम बिना देर किये इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते है।
OPPO Find X7 Ultra Full Specifications –
OPPO के स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते है, चाहे वह रात वाले फोटो कैप्चर की बात हो या फिर लौ लाइट वाली बात हो, OPPO यह आसानीसे नाईट, और लौ लाइट फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी बिना किसी दिक्कत के अच्छी क्वालिटी में कर लेता है। मुझे इसमें सबसे अच्छा और शानदार फीचर लगा की इसको 4 रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, पर चारों के चारों कॅमेरे आपको 50 मेगापिक्सल के देखने मिलेंगे। यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है, लड़कियां इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।
OPPO Find X7 Ultra हमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर देखने मिलता है। इसमें और भी लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरोस्कोप सेंसर देखने मिलता है। इस स्मार्ट फ़ोन के दोनों सिम स्लॉट 5G के मिलते है। यह एक डस्ट और IP68 वॉटरप्रूफ का सपोर्ट इस स्मार्टफोन मिलता है, जिसमे 1.5 मीटर की गहराई में 30 मिनट तक पानी में रह सकता है।
OPPO Find X7 Ultra Display –
OPPO Find X7 Ultra डिस्प्ले 6.82 इंच फुल एचडी प्लस अमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेसोलुशन 1440×3168 पिक्सल का होगा। इसके स्क्रीन की पिक्सेल डेंसिटी 510 ppi होगी, स्क्रीन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.7% है। इस स्मार्टफोन में आपको Corning Gorilla Glass, Glass Victus 2 का स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलता है। स्क्रीन का पिक ब्राइटनेस 4500 nits तक होने वाला हैं। इसमें हमें HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है, और यह स्मार्टफोन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
OPPO Find X7 Ultra Camera –
OPPO Find X7 Ultra के कैमरा की बात करे तो यह इसका सबसे मैं फीचर है, जिसमे 4 कैमरा क्वाड सेटअप रियर में दिया गया है, और वो भी 50MP+50MP+50MP+50MP सारे एक ही मेगापिक्सल के है। जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल f/1.8 अपर्चर नेक्स्ट जनरेशन लार्ज सेंसर वाइड एंगल लेंस के साथ आता है, दूसरा 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल, f/1.95 अपर्चर के साथ आता है, तीसरा कॅमेरा 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ आता है, चौथा कैमरा 50 मेगापिक्सल जो f/4.3 अपर्चर के साथ आता हैं।
इस स्मार्टफोन में LYT 900, और CMOS image sensor दिया गया है, LYT 900 सेंसर की मदत से आप लो लाइट में बेस्ट फोटोग्राफी कर सकते है, इसके वजह से शार्प और क्लियर इमेज, इमेज डिटेलिंग, बेस्ट परफॉरमेंस कोनसे भी चल्लेंजिंग सिचुएशन में आप फोटो खींच सकते है, यह सब इस सेंसर की वजह से आपको इस स्मार्टफोन में देखने मिलेगा। CMOS image sensor की वजह से हाई पिक्सेल, और फ्रेम रेट्स का आनंद उठा सकोगे। साथ में Laser autofocus, OIS, 8150 x 6150 पिक्सेल का इमेज रेसोलुशन, ISO कण्ट्रोल, एक्सपोज़र कम्पन्सेशन, एचडीआर मोड, कॉन्टिनुएस शूटिंग मोड, और कैमरा में ऑटोफोकस, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते है। वीडियो शूटिंग की बात करे तो 3840×2160@30/60fps,
तक आप वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। और वीडियो रिकॉर्डिंग में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन वीडियो, टाइम लैप्स, HDR वीडियो मोड आपको देखने मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करे तो 32 MP का सिंगल वाइड एंगल कैमरा देखने मिलने वाला है, जिसमे f/2.4 का अपर्चर आपको मिलेगा, और साथ में Exmor RS सेंसर मिलेगा जिसका फायदा यह है की फ्रंट कैमरा में आपको लाइट एनहान्स सेंसिटिविटी, हायर इमेज रेसोलुशन, फास्टर इमेज प्रोसेसिंग इस Exmor RS सेंसर की वजह से फ्रंट कैमरा में आप कर पाओगे। फ्रंट कैमरा से 3840×2160@30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकोगे।
OPPO Find X7 Ultra Performance –
OPPO Find X7 आपको Octa core 3.3 GHz का Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर मिलने वाला है, यह 2024 का सबसे फ़ास्ट प्रोसेसर में से एक है, और यह एक लेटेस्ट प्रोसेसर है। ग़ाफ़िक प्रोसेसर Adreno 750 का होने वाला है, जिसके वजह से आप गेमिंग और ऍप को क्विकली लोड कर पाओगे।
Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के प्रोसेसर के वजह से आप मल्टीटास्किंग और गेमिंग आरामसे और फ़ास्ट कर सकोगे। यह Android 14 पर आधारित रहेगा और ColorOS 14 पर रन करेगा।
OPPO Find X7 Ultra Design –
OPPO Find X7 Ultra की डिज़ाइन आपको बहुत ही शानदार देखने मिलने वाला है, इसके बैक में Eco Leather, और Gorilla Glass दिया गया है, जिसे मोबाइल शानदार और सुरक्षित रहता है। इस स्मार्टफोन में हमें Vast sea and sky, Desert Silver Moon, Song Ying Mo Yun यह कलर देखने मिलने वाले है। यह IP68 वाटर रेसिस्टेन्स को सपोर्ट करता है, और यह डस्ट प्रूफ भी होगा।
OPPO Find X7 Ultra Battery and Storage –
OPPO Find X7 Ultra की बैटरी कैपेसिटी 5000 mAh की है, जो की काफी बड़ी और अच्छी है। और इसमें आपको 100W का सुपर फ़्लैश चार्जर मिलने वाला है, जिसके कारन आप 100% बैटरी सिर्फ 30 मिनट में कर पाओगे। इसमें आपको USB Type-C का पोर्ट मिलने वाला है। साथमे वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और वायरलेस चार्जिंग के साथ 60 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
स्टोरेज की बात करे तो 256 GB का स्टोरेज UFS 4.0 के स्टोरेज टाइप के साथ आपको मिलेगा। UFS 4.0 स्टोरेज टाइपआपके डाटा को सेफ और प्रोटेक्ट करने का काम करता है।
OPPO Find X7 Ultra को क्या बेहतर बनाता है?
इस स्मार्टफोन की यूनिक और स्टैंड आउट डिज़ाइन, वाइब्रेंट 120Hz डिस्प्ले, इसका प्रोसेसर और उसके वजह से एक्सेलेंट परफॉरमेंस, फ्लैक्सीबले कैमरा सिस्टम साथ में चारों बैक कैमरा 50MP के, प्रोर्ट्रैट आउटस्टैंडिंग फोटोग्राफी एक्सपीरियंस, एक्सेलेंट बैटरी लाइफ साथ में 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम, और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट इस मोबाइल को बेहतर बनता है।
OPPO Find X7 Ultra Price in India-
इस OPPO Find X7 Ultra स्मार्टफोन की कीमत 71,290 इसके बेस वेरिएंट की होने वाली है, इसके बाकि वैरिएंट की कीमत अभीतक रिवील नहीं की गई। यह अलग अलग शानदार कलर में उपलब्ध होगा।
OPPO Find X7 Ultra Launch Date in India –
OPPO Find X7 Ultra Jun 27, 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। हालाँकि इसके लॉन्च के लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। यह एक धांसू स्मार्टफोन है, आप इसके स्पेसिफिकेशन देखकर लेने की सौ सकते है।