1TB स्टोरेज के साथ मार्केट में आरहा है Xiaomi का शानदार स्मार्टफोन। 

by - Desh Duniya

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज 6.67 इंच की होगी और डिस्प्ले Type OLED होगा।

इस स्मार्टफोन में आपको मिलेगा ट्रिपल (64MP+8MP+2MP) कैमरा सेटअप, इसका फ्रंट कैमरा 16MP का आपको मिलेगा। 

हम बात कर रहे है Xiaomi Redmi K70e के बारे में, जो एक बजट स्मार्टफोन है। 

Xiaomi Redmi K70e स्मार्टफोन में आपको Mediatek Dimensity 8300 Ultra का फ़ास्ट प्रोसेसर मिलेगा। 

यह स्मार्टफोन में आपको 8 से 16GB तक RAM और 256GB से लेकर 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

Xiaomi Redmi K70e यह स्मार्टफोन की बैटरी 5500 mAh की तगड़ी बैटरी और साथ में मिलेगा 90W का चार्जिंग सपोर्ट।

Xiaomi Redmi K70e इस स्मार्टफोन की ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 मिलेगी। 

Xiaomi Redmi K70e स्मार्टफोन की लॉन्च डेट July 31, 2024 होने की उम्मीद है ।

Xiaomi Redmi K70e इस शानदार स्मार्टफोन कि कीमत ₹23,590 से शुरू होने की उम्मीद हैं ।