TVS Apache RTR 160 4v – नमस्कार दोस्तों एक और नए आर्टिकल में आपका स्वागत है, हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है, TVS Apache RTR 160 4v शानदार बाइक के बारे में। हालाँकि यह बाइक दिसंबर 2023 में ही लॉन्च हो चुकी थी, पर अभी इसी टाइम में इस बाइक का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। यह एक स्टाइलिश बाइक है, इसका आउटलुक, और इसका डिज़ाइन काफी शानदार बनाया गया है। 2024 में जो नया मॉडल आने वाला हैं इस बाइक का उसमे थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। इसमें कुछ फीचर्स हमें अपग्रेडेड दिखने वाले है।
चलिए जानते है फिर इस बाइक में कोन कोनसे बदलाव हमे देखने मिलेंगे और इसकी कीमत क्या होगी ?
TVS Apache RTR 160 4v Features –
यह नए दो कलर के साथ रियर लिफ्ट प्रोटेक्शन के साथ ड्यूल चैनल ABS और बड़े 240mm रियर डिस्क ब्रेक के साथ आएगी। इसमें SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया हैं जिससे सिस्टम में आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल, एसएमएस, लो फ्यूल वॉर्निंग जैसी जानकारी मिलेगी।
इसमें सेफ्टी के तौर पर क्रैश अलर्ट सिस्टम दिया गया हैं, जिसके कारन अगर बाइक किसी गिर जाती है, या कोई एक्सीडेंट होता है, तो राइडर ने सेट कर रखे एमर्जेन्सी कॉन्टेक्ट को औटोमाटिकली 120 सेकंड के बाद अलर्ट मैसेज सेंड हो जायेगा। और भी फीचर हमें इसमें मिलते है, जैसे गियर इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, एयरोडायनामिक क्लॉ मिरर, जैसे फीचर देखने मिलते है
TVS Apache RTR 160 4v Engine –
TVS Apache RTR 160 4v यह बाइक 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर एंड ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, इसका इंजन जो 8000 rpm पर 17.3 bhp की पावर और 6500rpm पर 14.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं। इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स भी साथ में मिलेगा। यह बाइक 4 stroke है ,फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक का इस्तेमाल इस बाइक में हुआ है।
TVS Apache RTR 160 4v Mode, Color, and Rival –
इस TVS Apache RTR 160 4v बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड्स देखने मिलेंगे जिसमे शामिल है अर्बन, रेन और स्पोर्ट यह तीन राइडिंग मोड दिए गए है। और मैट ब्लैक और लाइटनिंग ब्लू यह नए कलर आनेवाले हैं। इस TVS Apache RTR 160 4v का मुकाबला Hero Xtreme 160R 4V, Bajaj Pulsar N160 और Honda CB Hornet 2.0 से होगा जो यही प्राइस रेंज में आते है।
Read – माँ के लाडलों और स्पोर्ट लवर के लिए बनी है यह बाइक, जाने इसके बारे में।
TVS Apache RTR 160 4v Max Speed –
TVS Apache RTR 160 4v का मैक्स स्पीड इसके मोड द्वारा तय किया है, जिसमे Sport मोड में 114 km/h का स्पीड देती है। Urban और Rain मोड में 103 km का टॉप स्पीड देती हैं।
TVS Apache RTR 160 4v Ex-Showroom Price –
TVS Apache RTR 160 4v के Drum मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 1,24,870 रुपये है, RM Drum वाले मॉडल Black Edition की कीमत 1,24,870 रुपये होगी, Disc वाले मॉडल की कीमत 1,28,370 रुपये होगी, BT Disc वाले मॉडल की कीमत 1,31,670 रुपये होगी, और Special Edition वाले मॉडल की कीमत 1,33,170 रुपये होगी, जो की एक टॉप मॉडल है।
2 thoughts on “TVS Apache RTR 160 4v Ex-Showroom Price – क्या है ऐसा इसमें खास जो इस बाइक को सबसे अलग बनाता है।”