Benelli 402S – भारतीय युवा बाइक लवर के लिए यह एक खुशखबरी की बात है, यह बाइक का डिज़ाइन कुछ अलग ही है, जो इस बाइक को एक दमदार स्टाइलिश बाइक बनता है। इटली की जानी मानी मोटरसाइकिल कंपनी जल्द ही अगले महीने में अपनी शानदार बाइक की लॉन्च की तयारी कर रही है। यह बाइक हमें जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। यह धांसू डिज़ाइन वाली बाइक शहरी सड़को पर दौड़ने के लिए डिज़ाइन की गयी है। जल्द ही यह बाइक आपको मार्केट में तहलका मचाते हुए नजर आएगी। तो चलिए बिना देरी के इस बाइक के बारे में सारी जानकारी विस्तार में जानते है।
Benelli 402S Engine and Specifications –
Benelli 402S के इंजन की बात करे तो इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन इंजन देखने मिलने वाला है, जिसकी क्षमता 399cc होनेवाली है। यह इंजीने का मैक्स पावर 39bhp@ 9000 rpm का है और यह 35 Nm @ 7000 rpm का टॉर्क पैदा करती है। इसका इंजन मैन्युअल टाइप का है जो स्मूथ गियर शिफ्टिंग देगा और इसमें आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने मिलता है। इसमें आपको 2 सिलिंडर देखने मिलने वाले है।
इस Benelli 402S के माइलेज के बारे में बात करे तो इसका माइलेज 23.81 kmpl का होनेवाला है, और इसका टॉप स्पीड 155 Km/h कंपनी के तरफ से बताया गया है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 16 लीटर की है, और इसका एमिशन टाइप BS6 है।
Benelli 402S Design –
Benelli 402S का डिज़ाइन एक आधुनिक, स्टाइलिश और आकर्षक बनाया गया है, जिसे देखते ही माँ के लाडलों का मुँह खुला की खुला रहेगा। इसकी चौड़ी एक सीट और तगड़ी मस्कुलर पेट्रोल टैंक इसको और भी अच्छा लुक देता है, इसकी सीटिंग और राइडिंग पोजीशन काफी आरामदायक बनायीं गयी है, जिसके चलते आप कितनी भी दुरी तय कर सकते है। इसके हेडलाइट्स भी हमें एक आधुनिक प्रकार के यूनिक स्टाइल में दिखने वाले है, जो LED टाइप के होने वाले है, जो रात में आपको अच्छी रौशनी प्रोवाइड कर सके और आप सुरक्षित अपने सफर का अनुभव ले सकेंगे।
इसमें आपको एक डिजिटल स्क्रीन भी देखने मिल सकती है, जिसपर आपको जरुरी जानकारी देखने मिलेगी जैसे की स्पीड, फ्यूल लेवल, लौ फ्यूल इंडिकेटर, और भी जरुरी जानकारी आपको स्क्रीन पर प्रदान करेगा। Benelli 402S यह डिज़ाइन के मामले में काफी शानदार बाइक है।
Benelli 402S Features –
Benelli 402S इसके फीचर्स पूरी तरह से कंपनी ने अभीतक रिवील नहीं किये गए है, पर कुछ कुछ फीचर सामने आये है, उसके बारे में हम बताते है। इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक देखने मिलने वाला है। आपको सेफ्टी के तोर पर एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम (एबीएस) भी मिलता है, और एलईडी हेडलाइट्स मिलते है। इस बाइक में आपको सिर्फ सेल्फ स्टार्ट का फीचर मिलता है।
बाकि फीचर्स की बात करे तो इसमें स्क्रीन पर स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, टेको मीटर, ओडोमीटर, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्यूल गेज, और क्लॉक मिलता है। इस बाइक के ब्रैकिंग फीचर में ट्वीन 260mm डिस्क फ्रंट में और 240mm डिस्क रियर में आता है।
Benelli 402S Dimension –
Benelli 402S यह स्ट्रीट बाइक के डायमेंशन की बात करे तो, इसकी सीट हाइट 740 mm, की है, इस बाइक की लम्बाई 2276 mm है, चौड़ाई 928 mm, और चौड़ाई 1278 mm की है। इसका ग्राऊंड क्लीयरेंस 180 mm का है। इसकी फ्रेम स्टील ट्यूब में स्टील ट्रेसल में है।
Benelli 402S Price and Launch Date –
Benelli 402S इस शानदार और आधुनिक बाइक की कीमत रेंज रु 2,50,000 से रु 2,70,000 के बिच होने की उम्मीद है। यह बाइक खास करके युवा लड़को को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है। और यह बड़ी बड़ी बाइक कंपनियों को टक्कर देने का डीएम रखती है। यह बाइक एक आरामदायक, स्टाइल, परफॉरमेंस का पूरा पैकेज है।
Benelli 402S यह आधुनिक क्रूजर बाइक July 2024 के महीने में लॉन्च होनेवाली है। लॉन्च होते ही यह मार्केट में तहलका मचाने वाली है। हालाँकि इसके लॉन्च का इंतज़ार माँ के लाडलों को बेसब्री से था, अब वह घडी आगयी है, जल्दी ही यह बाइक आपके सपने से आपके हाथ में आपको देखने मिलने वाली है।