Ford Mustang Price in India – Ford Mustang इस कार का नाम लेते ही दिमाग में इसकी पावर और धमाकेदार गर्जना का खयाल हमें आता है। Ford Mustang एक स्पोर्टी कूप और कनवर्टिबल कार है, जिसकी गर्जना लोक सुनने को तरसते है। Mustang या सड़क का बादशहा मन जाता है, गोली की स्पीड से धांसू आवाज़ के साथ रस्ते से यह जाती है। लोग इसकी आवाज़ सुनकर ही गाड़ी का पता लगा लेते है।
यह कार भारत में भी उपलब्ध है, कई भारतीय लोग इस कार का सपना देख रहे होंगे। जिन्होंने पहिलेसे इसे ले रखा है, वह तो सिर्फ इसके मजे ले रहे होंगे। कहा जा रहा है, जुलाई में इस Ford Mustang का सातवां जनरेशन मॉडल लॉन्च होने जा रहा है। जिसकी कीमत भी 80 लाख के आसपास होनेवाली है। इस मॉडल का भी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।
अमेरिका की जानी-मानी कंपनी फोर्ड, फोर्ड मस्टैंग कारों की सीरीज बनाने में प्रसिद्ध है। 1964 से लगातार बनती आ रहीं ये कार्स, फोर्ड की सबसे लंबे समय से चल रही कारों में से एक हैं। फिलहाल, मस्टैंग अपने सातवें जनरेशन के लॉन्च की तयारी कर रही हैं और फोर्ड कंपनी की Mustang पांचवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन चुकी हैं। चलिए बिना देरी के इस Ford Mustang के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में जानते है।
Ford Mustang Price in India –
Ford Mustang यह एक स्पोर्ट कार है, लेकिन यह कार हर किसी के बजट के लिए नहीं है। जिनकी जेब फुल हो और वह इसकी कीमत चूका सकते है उनके लिए यह कार बनी है। हालाँकि इसको लेने का सपना हर एक यंगस्टर का जरूर होगा। यह पावरफुल इंजन और उसका आवाज़ सुनते ही और स्टाइलिश कार को देखते ही युवा लोग खुश हो जाते है, उन्हें एक सुकून मिलता है। दिखने में भी काफी आक्रामक लाजवाब अंदर से और बहार से यह कार दिखती है।
भारत में यह कार का दबदबा है, लेकिन इसकी कीमत ज्यादा होने के कारन इसे कम ही लोग ले सकते है, जिनके पास अच्छा पैसा है। अब तक 500 से ज्यादा mustang के अलग अलग जेनेरशन भारत में लोगों ने ख़रीदे हुए है। Ford Mustang की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 70 लाख से 80 लाख रुपये के बिच में है।
Ford Mustang Specifications –
Model Name – | Ford Mustang |
Top Speed – | 250kmph |
Mileage – | 7.9 kmpl |
Transmission – | 6 speed Automatic |
Engine Displacement – | 4,951 CC |
Max Power – | 401 Bhp@6500 Rpm |
Max Torque – | 515 Nm@4250 Rpm |
Car Type – | Sport |
Seating Capacity – | 4 |
Boot Space – | 383 L |
Fuel Tank Capacity – | 60.9 |
Ford Mustang Engine and Performance –
Ford Mustang यह कार सिर्फ एक पेट्रोल वैरिएंट में आती है, और यह 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसका इंजन टाइप 5.0l Ti-VCT V8 Engine टाइप का है कर इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 4,951cc का है। इसका मैक्स पावर 401 bhp, और यह 515 Nm का टॉर्क पैदा करती है। इस कार में आपको 8 सिलिंडर दिखने वाले है। इसका इंजन काफी पावरफुल है। इसकी रफ़्तार काफी तेज है और आपको इसमें तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने को जरूर ज्यादा मजा आएगा। इसका दमदार इंजन के कारन गोली के रफ़्तार से यह गाड़ी दौड़ेगी।
इसके माइलेज की अगर बात करे तो 7.9 kmpl का है। और Ford Mustang का टॉप स्पीड 250 kmph की है।
Ford Mustang Dimensions and Capacity –
Ford Mustang की लंबाई 4,787 Mm की है, चौड़ाई 2,080 Mm, ऊंचाई 1,379 Mm, और व्हीलबेस 2,720 Mm के है। और इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात कर तो वह 137 Mm का है। इस कार का कर्ब वजन 1,770 KG का है। इसमें आपको 383 लीटर का बूट स्पेस आपको मिलने वाला है।
इस Mustang की सीटिंग कैपेसिटी 4 सीटर है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60.9 लिटर्स की है। इसमें आपको 2 Rows और 2 डोर्स दिखेंगे।
Ford Mustang Comfert and Covenience –
फोर्ड मस्टैंग के आराम और सुविधा के बारे में बात करे तो स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट फ्यूल फिलर, पावर टेलगेट, हैंड्स फ्री टेलीफोन, कप होल्डर के साथ सेंटर कंसोल, हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ, एयर कंडीशनर क्लाइमेट कंट्रोल के साथ, कीलेस एंट्री, पावर स्टीयरिंग, रियर डिफॉगर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, क्लच फुट रेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, पावर विंडो, रिमोट बूट रिलीज, और 203.2 मिमी (8 ”) कलर एलसीडी टच स्क्रीन जैसे आरामदायक और सुविधा फीचर्स मिलते है।
Read Also – 1969 Ford Mustang Price in India, Specifications, Engine, Design
Ford Mustang Safety Features –
Mustang के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन, रियर सीट बेल्ट – 2, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग (ड्राइवर/पैसेंजर साइड इम्पैक्ट एयरबैग + ड्यूल फ्रंट एयरबैग + रोलओवर पर्दा एयरबैग), रियर व्यू कैमरा, सीटबेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), एंटी एंटी। -लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-थीफ्ट अलार्म, और सेंट्रल लॉकिंग यह सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
Ford Mustang Features –
इस कार के दोनों आगे और पीछे के तरफ डिस्क ब्रेक दिया हुआ है। आपको व्हील टाइप में Alloy Wheels देखने मिलने वाले है। इसका फ्रंट सस्पैंशन डबल बॉल जॉइंट मैकफर्सन स्ट्रट विथ स्टेबलाइजर बार टाइप का है, और रियर इंटरग्रल लिंक इंडिपेंडेंट विथ कॉइल स्प्रिंग्स एंड स्टेबलाइजर बार टाइप का है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग भी मिलती है।
Ford Mustang Available Colors in India –
यह Ford Mustang car आपको Triple Yellow Tri-coat, Oxford White, Ingot Silver, Absolute Black, Magnetic, और Race Red यह कलर में Mustang भारत में उपलब्ध है।
आपको अगर पैसे की चिंता नहीं है, आपकी हेब भरी है, आपको एक दमदार कार चाहिए, तो आप इस धांसू स्टाइलिश और दमदार कार के बारे में सोच सकते है।
1 thought on “Ford Mustang Price in India – Specs, Top Speed, Mileage, Features, Colours and more.”