Honda Activa 7G – भारतीय स्कूटर की रानी फिरसे नए अवतार में भारत में जल्द ही लॉन्च होनेवाली है। हम बात कर रहे है Honda Activa 7G के बारे में। यह धांसू एक्टिवा अपने सातवीं जनरेशन के मॉडल को लॉन्च करने की तयारी कर रही है। यह एक्टिवा का 7G मॉडल इसबार कुछ अलग ही आधुनिक फीचर्स में आने की संभावना है। इस Honda Activa स्कूटी को स्टार्टिंग से लोगो की तरफ से काफी ज्यादा प्यार मिला हुआ है।
सबसे ज्यादा स्कूटर्स बेचने वाली लिस्ट में Honda Activa स्कूटर का नाम पहला आता है। जल्द ही यह स्कूटी हमें नए रूप में इंडिया में लॉन्च होते हुए दिखने वाली है। यह मॉडल भी लॉन्च होते ही बवाल मचाएगा इंडिया में यह तय है। जल्द ही यह धांसू स्कूटी भारतीय सड़कों पर दौड़ते हुए हमें नजर आनेवाली है। तो चलिए बिना किसी देरी के इस दमदार और स्टाइलिश लुक में आनेवाली Honda Activa 7G के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में जानते है।
Honda Activa 7G स्पेसिफिकेशन्स –
मॉडल नाम – | Honda Activa 7G |
इंजन डिस्पलेसमेंट – | 124.8 सीसी |
मैक्स पावर – | 9.51 PS @ 7000 rpm |
मैक्स टॉर्क – | 10.6 Nm @ 5500 rpm |
माइलेज – | 55-60 kmpl |
टॉप स्पीड – | 85 kmph |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी – | 5.3- 6 लीटर |
सुविधाएं – | USB चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप कनेक्टिविटी |
सीट ऊंचाई – | 692 मिमी |
टायर टाइप – | ट्यूबलेस |
Honda Activa 7G इंजन और परफॉर्मन्स –
Honda Activa 7G में हमें 124.8 cc का एयर कूल्ड इंजन दिखने मिल सकता है। यह इंजीन 9.51 PS की मैक्स पावर और 10.6 Nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसके वजह से आपका स्कूटर चलने का मजा दुगना हो जायेगा, चाहे आप हाईवे पर चलाये या फिर शहर में इस गाड़ी को चलाये, यह आपको निराश नहीं करेगी। इसका दमदार परफॉर्मन्स आपको तेज रफ़्तार देगी।
Honda Activa 7G के माइलेज के बारे में बात करे तो 55-60 kmpl का माइलेज यह स्कूटी देती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर की हो सकती है, जिससे एक बार टंकी फूल करने पर आप लंबा सफर तय कर सकते है। यह सिर्फ दैनैडिन कार्यों के लिए ही उपयोगी नहीं है, आप काफी लंबा सफर भी इसके साथ तय कर सकते है, इसका इंजन एयर कूल्ड में आता है तो इंजन गरम नहीं होता है। और आपको लम्बे सफर में कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
Honda Activa 7G फीचर्स –
Honda Activa 7G हमें काफी अच्छे अच्छे और आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है, दमदार परफॉर्मन्स के साथ यह स्कूटी बेहतरीन फीचर्स भी हमें देती है, और दिखने में भी काफी स्टाइलिश है। इसके कुछ आधुनिक फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग पॉइंट, और ऐप कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है। आरामदायक राइडिंग के लिए इसमें आरामदायक सीटिंग दी हुई है, इसकी ऊंचाई 692 मिमी की होगी। आरामदायक सीट की वजह से लंबे सफर में आप थकान महसूस नहीं करोगे।
साथ ही में आपको ट्यूबलेस टायर, और कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम भी साथ में मिलने की संभावना है, और भी फीचर्स इसमें हमें मिलने वाले है, हालाँकि यह कुछ लीक हुए फीचर्स है, आधिकारिक तौर पर हौंडा ने इस 7G के बारे में कोई फीचर्स अभी तक रिवील नहीं किये है। इसके सारे फीचर्स रिवील होते ही हम तुरंत यह अपडेट कर देंगे।
Honda Activa 7G कीमत और लॉन्च डेट –
Honda Activa 7G की कीमत भारत में एक्स शोरूम 79000 रुपये हो सकती है। यह कीमत लॉन्च होने पर कम ज्यादा होने की भी संभावना है। यह एक कम बजट में हमें अच्छे अच्छे फीचर्स उपलब्ध करवाती है, ताकि इस स्कूटर का फायदा सब उठा सके, और मिडल क्लास व्यक्ति भी इसे खरीद सके। इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद करते है। इस Honda Activa 7G की भारत में लॉन्च डेट 30th Oct 2024 होने की उम्मीद है।
1 thought on “आ गयी है भारत की रानी Honda Activa स्कूटी की सातवीं पीढ़ी फिरसे एक नए रूप, टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस के साथ भारतीय रोड पर राज करने।”