Honda Activa Electric Scooter – नमस्कार दोस्तों और एक नए आर्टिकल में आपका स्वागत है, इस आर्टिकल में हम आपको हौंडा की स्कूटर के बारें में जानकारी देंगे जो जून 2024 में लॉन्च होने वाली है। इस शानदार स्कूटर का नाम Honda Activa Electric Scooter है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में अपना नाम बनाने में जल्द ही लॉन्च की जाएगी। हौंडा एक भारत में पॉपुलर ब्रांड है, यह तो हमें पता है, पर साथ में हौंडा की बाइक्स, कार्स पर भी लोग आँख बंद करके भरोसा करते है। क्योंकि इस ब्रांड ने लोगो पर अपना भरोसा जताया है।
इस ब्रांड ने कई सालों तक अच्छे अच्छे बाइक्स, कार्स, और स्कूटर्स ग्राहकों को प्रोवाइड किये है। कभी हौंडा ने लोगोंको निराश नहीं किया। Honda Activa Electric Scooter यह इलेक्ट्रिक होने के कारन, पेट्रोल का कोई इसमें झंझट नहीं रहता, सिर्फ चार्जिंग करो और एक बार चार्जिंग करने पर 150km घूम के आओ।
चलिए हम बिना देर किये इसके सारे फीचर्स, लॉन्च डेट, और कीमत के बारें में जानते हैं।
Honda Activa Electric Scooter Full Specifications –
Honda की यह पहली इलेक्ट्रिक स्कूटी है, इसलिए हौंडा ने कुछ सोच समझ कर इसे लॉन्च करेगी और पहले ही लॉन्च में हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटी का मार्केट कैप्चर करने की सोचेगी। इसलिए इसके लॉन्च की जोरो शोरो से तयारी होंडा कर रहा है। हौंडा यह कई वर्षो से बाइक और कार्स के मामले में सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड बना हुआ था। अब हौंडा ब्रांड के लवर इस स्कूटी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे। यह हौंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर का ही एक वर्जन है, जो की Honda Activa है, जो की इंडिया में सबसे ज्यादा बेचने वाली स्कूटी ब्रांड है।
Honda Activa Electric Scooter Features –
इसके कुछ दिलचस्प फीचर्स की बात करे तो स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर,क्लॉक, लो बैटरी इंडिकेटर, ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक रिवर्स जैसे फीचर्स हमें इस Honda Activa Electric स्कूटर में देखने मिलेंगे।
Honda Activa Electric Range –
यह Honda Activa Electric Scooter सिंगल चार्ज में 110km से 150km की रेंज देती हैं। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने वाले लिथियम-आयन बैटरी पैक की क्षमता लगभग 11 kWh से 13 kWh होने की उम्मीद है। हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का टॉप स्पीड 85km/h है।
Honda Activa Electric Launch Date in India –
बताया जा रहा है की यह Honda Activa Electric स्कूटर जून, 2024 के महीने में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस स्कूटी का बेसब्री से लोग इंतज़ार कर रहे है, क्यूंकि बताया जा रहा है, की यह हौंडा की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर होनेवाली है, जो जून में लॉन्च होने वाली है।
इसके बारे में मार्केट में काफी चर्चा चल रही है, लॉन्च का लोग इंतज़ार कर रहे है, लोग देखना चाहते है, की हौंडा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या कुछ खास लाता है, इसका डिज़ाइन और भी बहुत कुछ बाते हौंडा ने गुप्त रखी है, इसलिए क्यूंकि लोगों के बिच इसके लॉन्च होने का हाइप बना रहे। अब देखते हैं, की हौंडा क्या कुछ नया और अलग अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर में करती हैं।
Honda Activa Electric available colors –
Honda Activa Electric के स्कूटी कोण कोनसे कलर में लॉन्च होने वाली है अभीतक इसके बारे में कोई न्यूज़ सामने आई नहीं है, इसलिए हमारे साइट की नोटिफिकेशन ऑन करके रखिये, हम यहाँ इसके कलर और भी कुछ अपडेट हमसे चुटी है तो, उसके बारे में अपडेट करते रहेंगे।
Honda Activa Electric Scooter Price and Rivals –
एक बार लॉन्च होने के बाद, होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक Ather Rizta, Hero Vida V1 Pro, Ola S1 Air, Ola S1X और TVS iQube जैसे शानदार इलेक्ट्रिक बाइक्स को टक्कर देगी। इसकी कीमत लगभग 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।