Honda SP 160 price: नमस्कार दोस्तों एक और नए ब्लॉग में आपका स्वागत है आप भारतीय बाजार में होंडा ने एक नया मॉडल Honda SP 160 किया हुआ है, जिसके फीचर्स और कीमत के बारे में हम बात करेंगे। यह बाइक मिडिल क्लास लोगों के लिए बनी है, जिसे वह अफ़्फोर्ड कर सकते है। चलिए बिना किसी देरी के हम बात करते है Honda SP 160 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में।
Honda SP 160 स्पेसिफिकेशन्स –
मॉडल नाम – | Honda SP 160 |
इंजन – | 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड |
पावर – | 13.27 bhp @ 7500 rpm |
टॉर्क – | 14.58 Nm @ 5500 rpm |
ट्रांसमिशन – | 5-स्पीड गियरबॉक्स |
फ्यूल टैंक कैपेसिटी – | 15 लीटर |
माइलेज – | 60-65 kmpl |
फ्रंट सस्पेंशन – | टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स |
रियर सस्पेंशन – | मोनोशॉक |
Honda SP 160 का इंजन –
होंडा कंपनी की यह Honda SP 160 न्यू मॉडल बाइक में 162.71 cc का 4Stroke,SI पावरफुल इंजन दिया गया है, जो 13.27 bhp का मैक्सिमम पावर 7500 आरपीएम पर तथा 14.58 Nm का मैक्सिमम टॉर्क 5500 आरपीएम पर पैदा करने में सक्षम है । इस बाइक में दमदार इंजन के साथ में मल्टी प्लेट वेट क्लच और उसके साथ पांच गियर बॉक्स मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है । इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की है।
Honda SP 160 माइलेज और टॉप स्पीड –
Honda SP 160 का माइलेज 51 kmpl का कंपनी के तरफ से मापा गया है, और यह फुल टैंक में राइडिंग रेंज 612 km की है, और टॉप स्पीड 110 kmph की है। यह एक बेहतर माइलेज और अच्छा स्पीड है।
Honda SP 160 के फीचर्स –
Honda SP 160 में कंपनी द्वारा इस नए मॉडल को काफी तगड़े लुक के साथ डिजाइन किया गया है जिसमें सिंगल चैनल ABS सिस्टम, सर्विस इंडिकेटर, LED टेल लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, पैसेंजर फुट्रेस्ट और इंजन किल स्विच जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं ।
Honda SP 160 कीमत –
Honda SP 160 की एक्स शोरूम कीमत रुपये 1,18,482 है, और यह अलग अलग जगह पर अलग अलग होगी। यह बाइक सिंगल और डबल डिस्क में उपलब्ध है। और अलग अलग रंगों में उपलब्ध है।