Honor X50 GT – Honor X50 GT यह धांसू फीचर्स के साथ आनेवाला स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। यह लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा सिस्टम और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ का वादा करता है। हॉनर ने 2024 में कई स्मार्टफोन लॉन्च किये है, और आगे भी करता जा रहा है। यह स्मार्टफोन काफी शानदार यूनिक डिज़ाइन के साथ आता है, आप इसके डिज़ाइन को देखकर चौक जाओगे। हॉनर हमेशा नए नए डिज़ाइन में अपने स्मार्टफोन को लॉन्च करता है। चलिए आइए, जानते है Honor X50 GT के स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, फीचर्स और परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानते है।
Honor X50 GT Specifications –
Model Name – | Honor X50 GT |
Display Size – | 6.78 inch, FULL HD+ AMOLED |
Screen Resolution – | 1200×2652 px |
Refresh Rate – | 120 Hz |
Processor – | Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 |
Storage – | 12GB |
Battery – | 5800mAh (35W fast Charger) |
Rear Camera – | 108 MP + 2 MP |
Front Camera – | 8 MP |
Honor X50 GT डिस्प्ले –
Honor X50 GT का डिस्प्ले काफी शानदार और अट्रैक्टिव शार्प दीखता है, इसमें आपको 6.78 इंच के फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ 1200 x 2652 पिक्सल का स्क्रीन शार्प क्लियर रेसोलुशन मिलता है। यह डिस्प्ले एक कर्वेड टाइप का डिस्प्ले है, इसलिए इसपर आपको 4k और 8k क्वालिटी में वीडियो देखना और गेमिंग करना बहुत पसंद आने वाला है। यह आपको क्लियर और शार्प विसुअल देनेवाला है। इसका डिस्प्लै रिफ्रेश रेट 120Hz का है, जिसके कारन आप फ़ास्ट बिना किसी दिक्कत के स्मूथ गेमिंग, और फ़ास्ट स्क्रॉलिंग का मजा उठा पाओगे।
Honor X50 GT प्रॉसेसर और परफॉर्मन्स –
Honor X50 GT प्रोसेसर और परफॉर्मन्स काफी तगड़ा होनेवाला है, इसका प्रोसेसर आपको किसी भी चीज में निराश नहीं करने वाला है, इसमें आपको लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जीन 1 का पॉवरफुल प्रोसेसर मिलता है। जो फ़िलहाल के समय में सबसे दमदार फ़ास्ट प्रोसेसर में से एक माना जाता है। यह पॉवरफुल प्रोसेसर हैवी मल्टीटासिंग, हैवी हाई ग्राफ़िक वाले गेमिंग को भी आसानीसे झेल सकता है, आप हाई सेटिंग पर इन हाई क्वालिटी वाले गेम्स खेल सकते है।
यह स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ आता है, यह हाई रैम क्षमता मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाती है, स्टोरेज में 256GB स्टोरेज मिलता है।
Honor X50 GT कैमरा –
अपने खास यादगार पलों को को आप इसके धांसू कैमरा के साथ स्टोरेज कर सकते है। इसमें आपको 108MP का में कैमरा मिलता है जो हाई क्वालिटी की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। यह शानदार कैमरा और इसके फीचर्स आपके तस्वीरों में शानदार डिटेल, और वाइब्रेंट कलर को शामिल करेगा, लौ लाइट में यह कैमरा काफी बेहतर काम करता है। साथ में आपको 2MP का डेप्थ सेंसर का कैमरा मिलता है जो पोर्ट्रेट मोड में अच्छी क्लियर बैकग्राउंड ब्लर इफ़ेक्ट देने का काम करता है। फ्रंट सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का हाई क्वालिटी कैमरा मिलता है। जो अच्छी तस्वीरें लेता है, और वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छी क्वालिटी प्रदान करता है।
Read Also – माँ की लाड़लियों के लिए Honor लाया है 50MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन, कीमत जानकर चौंक जाओगे।
Honor X50 GT बैटरी और स्टोरेज –
Honor X50 GT में आपको पुरे दिन आरामसे चलने वाली बैटरी मिलने वाली है, जो की 5800mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। साथ ही में आपको 35W का फ़ास्ट चार्जर देखने मिलता है।
इसके स्टोरेज के बारे में बात करते है तो इसमें आपको 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।
Honor X50 GT इंडिया में कीमत –
Honor X50 GT की इंडिया में कीमत 12GB RAM/256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की 25 हजार से 26 हजार के बिच होने की संभवना है। यह स्मार्टफोन दो कलर में उपलब्ध हो सकता है ब्लैक और सिल्वर। यह कीमत फिक्स नहीं है, यह कीमत एक्सपेक्टेड कीमत है, जो कम भी हो सकती है और ज्यादा भी हो सकती है।
2 thoughts on “इस स्मार्टफोन में मिलेगा 12GB RAM, 108MP कैमरा, और 5800 mAh की बैटरी और कीमत सिर्फ इतनी, जानिए पूरी जानकारी।”