Hyundai Creta N Line 2024 – Hyundai Creta N Line यह कार हाल ही में मार्च महीने में लॉन्च हो गयी थी। जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ते हुए हमें नजर आनेवाली है। यह एक स्टाइलिश और दमदार SUV कार होने वाली है। हुंडई ने 2024 में काफी सारे कार्स इंडिया में लॉन्च किये है। जिनमे से यह एक हैं Hyundai Creta N Line जो मार्च में लॉन्च हुई थी। लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। चलिए बिना देरी के इस धांसू कार के बारे में जानते है।
Hyundai Creta N Line स्पेसिफिकेशन्स –
इंजन – | 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1482 cc |
मैक्स पावर – | 158 bhp @ 5500 rpm |
मैक्स टॉर्क – | 253 Nm @ 1500-3500 rpm |
ट्रांसमिशन – | 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT |
माइलेज – | 18 to 18.2 kmpl |
सीटिंग कैपेसिटी – | 5 |
वेरिएंट्स – | N8, N10 |
फीचर्स – | वायरलेस चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स और बहुत कुछ |
Hyundai Creta N Line 2024 इंजन और परफॉर्मन्स –
हुंडई क्रेटा एन लाइन 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो दो ट्रांसमिशन विकल्पों – छह-स्पीड मैनुअल और सात-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 158bhp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका मतलब है कि आपको इस कार में बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्पीड का अनुभव मिलेगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चुन सकते हैं।
हुंडई क्रेटा एन लाइन का माइलेज 18 to 18.2 kmpl का होनेवाला है। क्रेटा एन लाइन 195 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड देती है।
Hyundai Creta N Line 2024 फीचर्स –
हुंडई क्रेटा एन लाइन में आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाते हैं। आप अपने स्मार्टफोन को वायरलेस चार्जिंग पैड पर रखकर आसानी से चार्ज कर सकते हैं। 360 डिग्री कैमरा पार्किंग और तंग जगहों से निकलने में मदद करता है और पार्किंग में मदद करता है। ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक से आप अपने वाहन को दूर से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं।
लंबी यात्राओं के लिए क्रूज कंट्रोल फीचर भी दिया गया है जो एक सेट स्पीड को बनाए रखता है। अंदर की तरफ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल आपको आरामदायक माहौल देता है। सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग आपको और आपके साथियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करते हैं। ये तो बस कुछ फीचर्स हैं जिनके बारे में हमने आपको बताया है, लेकिन क्रेटा एन लाइन में और भी कई एडवांस ऑप्शन मिलते हैं जो ड्राइविंग को और मजेदार बनाते हैं।
Hyundai Creta N Line 2024 डिज़ाइन –
नई क्रेटा एन लाइन को रेगुलर क्रेटा से अलग दिखाने के लिए इस कार में हमें कई बदलाव देखने को मिलते हैं। कार के फ्रंट में नए डिजाइन का बंपर और आकर्षक ग्रिल दिया गया है, जिस पर एन लाइन की बैजिंग भी देखने को मिलती है, जो कार को काफी बेहतरीन और स्टाइलिश लुक देती है। इस कार की चार रेड एक्सेंट लाइन इसे स्पोर्टी और आकर्षक लुक देती हैं। इसमें नए 18 इंच के अलॉय व्हील और डुअल एग्जॉस्ट दिए गए हैं।
पीछे की तरफ भी नया बंपर स्टाइल दिया गया है। और पीछे की तरफ की ब्रेक पार्किंग लाइट्स यह काफी शानदार डिज़ाइन में दी गयी है जो काफी अट्रैक्टिव दीखते है। यह कार रेगुलर क्रेटा से ज्यादा आक्रामक, स्टाइलिश और मॉडर्न होने वाली है।
Hyundai Creta N Line Night Edition Images –
Hyundai Creta N Line 2024 इंटीरियर –
हुंडई क्रेटा एन लाइन कार के अंदर की तरफ भी क्रेटा एन लाइन को प्रीमियम टच दिया गया हुआ है। डैशबोर्ड और सीटों पर लेदर की अपहोस्ट्री दी गई है, जिन पर लाल रंग की स्टिचिंग की गई है। फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एल्युमिनियम पैडल्स ड्राइविंग के अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं। एन लाइन में आपको वेन्टिलेटेड सीटें, इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। केबिन स्टाइलिश और आपको लक्ज़री फील देगा, जिसके कारन आप आरामदायक लंबी दुरी तय कर पाओगे।
Read Also – MG Marvel R – यह कार आती है 400KM की रेंज में जो देगी बड़े बड़े दिग्गज कार ब्रांड्स को टक्कर।
Hyundai Creta N Line 2024 इंडिया में कीमत –
हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध हो गयी है, जिनकी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार Hyundai Creta N8 की कीमत ₹16.82 लाख, और N10 की कीमत ₹20.45 लाख इस प्रकार हैं।
Hyundai Creta N Line 2024 अवेलेबल कलर्स –
हुंडई क्रेटा एन लाइन यह शानदार कर शानदार 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध हो गयी है जिसमे एबिस ब्लैक, टाइटन ग्रे मैट, एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू, एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक रूफ के साथ शैडो ग्रे जैसे अट्रैक्टिव कलर्स शामिल है।
Hyundai Creta N Line 2024 लॉन्च डेट इन इंडिया –
हुंडई क्रेटा एन लाइन 2024 इस कार को भारत में 11 मार्च, 2024 को लॉन्च किया गया था। इस तारीख को न केवल इसकी घोषणा की गई, बल्कि इसकी कीमतों का खुलासा भी किया गया था और टोकन राशि के साथ बुकिंग भी शुरू हो गई।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) –
Q. Hyundai Creta N Line 2024 का इंजन कोनसा होनेवाला है ?
A. Creta N Line इस कार का इंजन 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल का होनेवाला हैं।
Q. Hyundai Creta N Line 2024 का मैक्स पावर और मैक्स टॉर्क कितना है ?
A. इस कार के का मैक्स पावर 158 bhp @ 5500 rpm और 253 Nm @ 1500-3500 rpm का मैक्स टॉर्क है।
Q. Hyundai Creta N Line 2024 ट्रांसमिसिन क्या है ?
A. Hyundai Creta N Line 2024 का ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT में उपलब्ध होगा।
Q. Hyundai Creta N Line का माइलेज कितना है ?
A. Hyundai Creta N Line इस कार का माइलेज 18 to 18.2 kmpl इतना होनेवाला है।
Q. Hyundai Creta N Line यह कार की सीटिंग कैपेसिटी कितनी है?
A. इस कार की सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर होनेवाली है।
Q. Hyundai Creta N Line कितने वैरिएंट में आती है ?
A. Hyundai Creta N Line यह कार 2 वैरिएंट्स में आती है जिसमे N8, N10 शामिल है।
Q. Hyundai Creta N Line की कीमत क्या है ?
A. Hyundai Creta N Line N8 की कीमत ₹16.82 लाख, और N10 की कीमत ₹20.45 है।
Q. Hyundai Creta N Line यह कब लॉन्च हो गयी थी ?
A. Hyundai Creta N Line इसे 11 मार्च, 2024 को भारत में लॉन्च किया गया था।