Hyundai Stargazer Price – Hyundai की यह Stargazer कार 2025 में लॉन्च होने जा रही है, हुंडई ने 2024 में कुछ बेहतरीन कार्स लॉन्च करके कुछ जानीमानी कंपनियों की बोलती बंद की थी। हुंडई एक दुनिया भर में जानामाना नाम है। यह एक मल्टी यूटिलिटी वेहिकल (MUV) है, जिसमे 7 से 9 तक पैसेंजर बैठ सकते है। MUV यह SUV और XUV से अलग होती है जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस SUV और XUV के मुकाबले कम होता है। MUV के केबिन बड़े और स्पेसियस होते है, जिससे पैसेंजर आराम से सफर तय कर सकता है। चलिए इस Hyundai Stargazer के फीचर्स के बारे में हम विस्तार में चर्चा करते है।
Hyundai Stargazer Engine Specifications –
Hyundai Stargazer कार यह 2 वेरिएंट और 1 ईंधन विकल्प पेट्रोल में उपलब्ध है। यह मैन्युअल और ऑटोमैटिक (CVT) ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी। स्टारगेज़र में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 113bhp का पावर और 144Nm का पीक टॉर्क देता है। इंजन को CVT और छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद है कि भारतीय बाजार को भी 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल में यह उपलब्ध हो सकती है। इसका माइलेज 15.7 kmpl के आसपास होने की उम्मीद है। स्टारगेज़र का मुकाबला किया कैरेंस, मारुति सुजुकी XL6 और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसे शानदार कारों से होगा।
Hyundai Stargazer Interior and Exterior Features –
इंडोनेशिया में स्टारगेज़र केवल छह-सीट लेआउट के साथ उपलब्ध है, भारत में यह 7 से 9 सीट तक उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसमें आठ-इंच का बाद टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर और पीछे के यात्रियों के लिए रूफ-माउंटेड एयरकॉन वेंट दिया गया हैं। हुंडई ने स्टारगेज़र में एडीएएस फीचर्स जैसे फॉरवर्ड-कोलिजन अवॉयडेंस, रियर क्रॉस-ट्रैफिक कोलिजन अवॉयडेंस, लेन-कीप असिस्ट और ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट दिए हैं।
एक्सटेरियर में इसमें फुल LED DRLs दिए गए है, नीचे एक आयताकार पैटर्न के साथ एक फ्रंट ग्रिल है जो वर्टिकल रखे एलईडी हेडलैंप्स से घिरा हुआ है। पीछे आपको वर्टीकल टेल लैंप मिलते हैं जो एक लाइट स्ट्रिप से जुड़े होते हैं।
Read Also – Tata Sierra EV Price – 420KM की रेंज देगी यह आनेवाली टाटा की नयी धांसू कार जो, EV सेक्टर में मचाएगी धूम।
Hyundai Stargazer Price, Launch date and Available Colors –
हुंडई स्टारगेज़र जुलाई 2025 में भारत में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार है। इस नई एमयूवी Hyundai Stargazer Price 9.60 लाख से 17.00 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। हुंडई स्टारगेज़र या MUV कार मैग्नेटिक सिल्वर मेटैलिक, क्रीमी व्हाइट पर्ल, टाइटन ग्रे मेटैलिक, ड्रैगन रेड पर्ल, और मिडनाइट ब्लैक पर्ल कलर में उपलब्ध होनेवाली है।