iQOO 12 Pro – iQOO धीरे धीरे अपनी पकड़ इंडियन मार्केट में एक के बाद एक स्मार्टफोन लॉन्च कर के पक्की बना रहा है। इसी बिच और एक धांसू परफॉर्मन्स के साथ धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन के लॉन्च की तयारी कंपनी कर रही है। 2024 यह साल अपने नाम करने के लिए सारे स्मार्टफोन कम्पनियाँ अपनी रेस में है, जिसमे iQOO यह एक कंपनी है, जिसने भी कम कीमत में काफी सारे स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किये है।
iQOO 12 Pro यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च होते हुए हमें दिखें वाला है, यह स्मार्टफोन दमदार परफॉर्मन्स, तगड़ी बैटरी धांसू कैमरा और तगड़ा शार्प डिस्प्ले का पूरा पैकेज है, यह स्मार्टफ़ोन अगर 2024 में लॉन्च होता है तो जरूर यह 2024 के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक होनेवाला है। यह स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। तो चलिए बिना देरी के इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी डिटेल में जानते है।
iQOO 12 Pro स्पेसिफिकेशन –
मॉडल नाम – | iQOO 12 Pro |
डिस्प्ले – | 6.78 इंच |
रेसोलुशन – | 1440×3200 px |
रिफ्रेश रेट – | 144 Hz |
प्रोसेसर – | क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 जनरेशन 3 |
रियर कैमरा – | 50 MP + 50 MP + 64 MP |
फ्रंट कैमरा – | 16 MP |
बैटरी – | 5100 mAh |
ऑपरेटिंग सिस्टम – | एंड्राइड v14 |
रैम – | 16 GB |
iQOO 12 Pro डिस्प्ले –
iQOO 12 Pro का डिस्प्ले 6.78 इंच का अमोलेड डिस्प्ले है जो एचडीआर 10 प्लस को सपोर्ट करता है। यह 144Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1440 x 3200 पिक्सल का है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 518ppi की है। और पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स का है, जो काफी तगड़ा है। और 1B कलर रिप्रोडक्शन के साथ यह आता है। इसका स्क्रीन तो बॉडी परसेंटेज रेश्यो 89.42 % का है।
iQOO 12 Pro परफॉर्मन्स –
इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 जनरेशन 3 का लेटेस्ट दमदार ओक्टा कोर का प्रोसेसर मिलता है। इसका आर्किटेक्चर 64 बिट है और फेब्रिकेशन 4nm का है। इसका रैम टाइप LPDDR5X का है, और Adreno 750 का ग्राफ़िक प्रोसेसर इसमें मिलता है। और यह 16GB रैम में आता है। यह परफॉर्मन्स काफी दमदार है, और फ्लैगशिप लेवल का है, आप इसपर आसानीसे हाई ग्राफ़िक वाले गेम्स और हैवी मल्टीटास्किंग कर सकते है, यह स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामले में आपको निराश नहीं करने वाला है।
iQOO 12 Pro डिज़ाइन –
इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करे तो इसकी थिकनेस 8.6 mm की है जो अच्छी है और वजन में यह थोड़ा ज्यादा वजन का है जो 205 ग्राम्स का है। यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ है जिसे IP68 की रेटिंग दी गयी है, जो 1.5 मीटर के गहरे पानी में आरामसे 30 मिनट तक रह सकता है। यह स्मार्टफोन Burning Way, Track Version, Legend Edition कलर में आता है।
iQOO 12 Pro कैमरा –
iQOO 12 Pro में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिलता है, जिसमे 50MP+50MP+64MP का ट्रिपल रियर कैमरा है। जिसमे प्राइमरी 50 MP का कैमरा वाइड एंगल है, दूसरा 50 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, और तीसरा 64 MP का पेरिस्कोप कैमरा है। इसमें आपको ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें आपको ड्यूल LED फ़्लैश मिलता है। रियर कैमरा शूटिंग मोड में आपको कई सारे मोड्स मिलते है, जिसमे कन्टीन्यूएस शूटिंग मोड, हाई डायनामिक रेंज मोड, सुपरमून, टाइम लेप्स, स्लो मोशन जैसे काफी सारे शूटिंग मोड्स मिलते है।
फ्रंट सेल्फी कैमरा में आपको 16 MP का वाइड एंगल कैमरा मिलता है, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए काफी अच्छा है। जिससे आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
iQOO 12 Pro बैटरी और स्टोरेज –
iQOO 12 Pro की बैटरी कैपेसिटी 5100 mAh की है, जिसमे 120W का फ़्लैश चार्जर हमें मिलता है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर दिन भर आरामसे चलती है। इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने वाला है। इसके स्टोरेज की बात करे तो 16GB RAM/256GB, 16GB RAM/512GB, और 16GB RAM/1TB यह तीन स्टोरेज वैरिएंट आपको मिलने वाले है। जिसमे आपको UFS 4.0 का सपोर्ट मिलता है, जो मोबाइल को फ़ास्ट स्पीड देता है।
iQOO 12 Pro कीमत और लॉन्च डेट –
iQOO 12 Pro के कीमत की बात करे तो 64,990 रुपये से स्टार्ट होती है। जो इस धांसू स्मार्टफोन के फीचर्स के लिए बेहतर है। यह स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभीतक कन्फर्म नहीं की गयी है, पर कई अफवाओं के अनुसार यह नवंबर में लॉन्च होते हुए दिख सकता है।
1 thought on “50+50+64MP और 16GB RAM के साथ मार्केट में सबकी बत्ती गुल करने आ रहा है यह iQOO का नया धाक्कड़ स्मार्टफोन।”