KTM 250 Duke – इस KTM के तो सारे युवा दीवाने होंगे। यह एक इंडिया में काफी ज्यादा फेमस बाइक है जो हर एक युवा चलाना चाहता है। KTM 250 Duke को रोड का बादशाह माना जाता है। KTM 250 Duke यह एक स्पोर्ट नेकेड बाइक है जो स्टाइल और परफॉर्मन्स के मामले में कई आगे है।
हर कोई इसे देखते ही इसे लेनेका मन करेगा। इसको पसंद करने की वजह इसकी स्टाइलिश बॉडी और सिग्नेचर कलर है, जो एक प्रीमियम स्टाइलिश बाइक को दर्शाता है। KTM के कई सारे मॉडल बाजार में उपलब्ध है, और उनमेसे हम KTM 250 Duke के बारे में बात करने जा रहे है, तो चलिए बिना देरी के जानते है इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
KTM 250 Duke Specifications –
इंजन – | 250 सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, FI |
मैक्स पावर – | 31 PS @ 9250 rpm |
मैक्स टॉर्क – | 25 Nm @ 7250 rpm |
माइलेज – | 30.08 kmpl |
टॉप स्पीड – | 142 km/h |
गियरबॉक्स – | 6-स्पीड मैनुअल |
फ्यूल टैंक क्षमता – | 15 लीटर |
सीट की ऊंचाई – | 820 mm |
ग्राउंड क्लियरेंस – | 176 mm |
एबीएस – | डुअल-चैनल एबीएस (स्टैण्डर्ड) |
फ्रंट सस्पेंशन – | WP APEX USD फोर्क, 43mm डायमीटर |
रियर सस्पेंशन – | WP APEX मोनोशॉक, 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल |
हेडलाइट – | LED |
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – | 5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले |
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी – | हां |
KTM 250 Duke इंजन और परफॉर्मन्स –
KTM 250 Duke के इंजन और परफॉर्मन्स के बारे में बात करे तो इसका इंजन टाइप सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन 250 cc के साथ 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस इंजन की मैक्स पावर 31 PS @ 9250 rpm, और मैक्स टॉर्क 25 Nm @ 7250 rpm का है। इसके दोनों पहिये के ब्रेक डिस्क ब्रेक है, और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर की है।
KTM 250 Duke का माइलेज 30.08 kmpl का है, और इसका टॉप स्पीड लगभग 142 km/h का है। यह सिर्फ सेल्फ स्टार्ट में आती है। इसका फ्यूल सप्लाई इंजेक्शन टाइप का है, जिससे यह बाइक एवरेज ज्यादा देती है। इसका बोर 72 मिमी, स्ट्रोक 61.1 मिमी है। और एमिशन टाइप bs6-2.0 है।
KTM 250 Duke फीचर्स –
KTM 250 Duke में आपको ड्यूल चैनल एबीएस स्विचेबल एबीएस, क्विक शिफ्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर और एनालॉग टेको मीटर मिलता है। इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, और इंटरनेट कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल क्लॉक, पैसेंजर फुटरेस्ट, पास स्विच, 5 इंच एलसीडी डिस्प्ले, इंजन किल स्विच भी मिलता है।
इसमें आपको एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, और लौ फ्यूल इंडिकेटर मिलता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी होने के कारण आप म्यूजिक चला सकते है, इनकमिंग कॉल और मेसेज देख सकते है, और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का इस्तेमाल कर सकते है।
इसके डायमेंशन में इसकी सैडल हाइट 820 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 176 मिमी, व्हीलबेस 1354 मिमी, और गाड़ी का कुल वजन 162.8 kg का है। हल्का वजन होने के कारन यह बाइक तेजी से रफ़्तार पकड़ लेती है।
इसका फ्रंट सस्पेंशन WP APEX USD फोर्क्स, 43mm Diameter, और रियर सस्पेंशन WP APEX मोनोशॉक, 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल है। व्हील टाइप अलॉय और टुबलेस है।
Read Also – 250kmph की रफ़्तार से दौड़ती है यह निंजा की रेसिंग बाइक, युवाओं की बनी पहली पसंद, जानिए पूरी जानकारी।
KTM 250 Duke कीमत और राइवल –
KTM 250 Duke यह एक स्ट्रीट स्पोर्ट नेकेड बाइक है, जो कई सालों से भारत के सड़कों बार धमाल मचाती आयी है। इस केटीएम 250 ड्यूक की कीमत एक्स शोरूम 2,39,105 रूपए है। जिसका बजट इतना है, और एक स्टाइलिश स्पीड वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो KTM 250 Duke यह बाइक आपके लिए शानदार विकल्प है, आप इसके बारे में सोच सकते है। और यह बाइक यह तीन रंगों में उपलब्ध हैं जिसमे डार्क गैल्वेनो, इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सिरेमिक व्हाइट उपलब्ध है।
KTM 250 Duke के मुकाबले की बात करे तो Husqvarna Svartpilen 250, Bajaj Dominar 400, और Suzuki Gixxer 250 से इसका मुकाबला होता है।