Mahindra Five Door Thar – महिंद्रा थार जो ऑफ रोड की रानी है, जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है, इसे अभी Mahindra Five-door Thar का नाम दिया गया है। महिंद्रा ने कई सारी तगड़ी और शानदार गाड़ियां मार्केट में लेकर मार्केट पर राज किया है। किसी भी उबड़ धाबड़ रस्ते पर महिंद्रा की गाड़ियां चलती है। और इनकी बिल्ड क्वालिटी भी काफी बेहतर है। Mahindra की XUV 7OO AX7 को 89% out of 100 स्कोर मार्क मिले है। यह गाड़ी हमें जल्द ही दिखेगी। जबसे महिंद्रा की थार कार लॉन्च हो चुकी है तबसे इस गाड़ियों का सेल आसमान की ऊंचाई पर पहुंच गया है। यह कार दिखने में शानदार और लक्ज़री कार से कम नहीं है।
Mahindra Five door Thar Full Specifications –
Mahindra Five-door Thar का ट्रांसमिशन Automatic & Manual दोनों होगा। आटोमेटिक में पेट्रोल वाला वेरिएंट होगा और मैन्युअल में डीज़ल वाल वेरिएंट शामिल होगा। यह कार का लुक बहुत ही शानदार होने वाला है। हालांकि इसकी तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आयी है।
Mahindra Five door Thar Engine –
महिंद्रा फाइव-डोर थार में 2184.0 सीसी का इंजन है। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ, यह 15.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है, जो इसे स्टाइल और दक्षता का मिश्रण बनाता है।
Mahindra Five door Thar Performance –
महिंद्रा की यह 5 दरवाजे वाली एसयूवी में 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल मोटर और 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन होने की उम्मीद है। ट्रांसमिशन विकल्पों में छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक यूनिट इसमें शामिल होने की संभावना है।
Mahindra Five door Thar Features –
पांच दरवाज़ों वाली महिंद्रा थार में कुछ फ़ीचर हाइलाइट्स किये गए है जिनमें 18-इंच के अलॉय व्हील, सिग्नेचर सिक्स-स्लैट ग्रिल डिज़ाइन, चौकोर टेल लाइट, चंकी व्हील क्लैडिंग, क्रूज़ कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टीपीएमएस, पावर विंडो और रोल-केज जैसे शानदार फीचर्स शामिल हैं।
इसका इंटीरियर लुक काफी शानदार और प्रीमियम बताया जा रहा है। यह 5 सीटर कार होगी।
बताया जा रहा है की लॉन्च होने के बाद इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन कार यह साबित होगी। इसकी टेस्टिंग की गई है। बताया जा रहा हैं की टेस्टिंग के दौरान इसके फोटोज वायरल हुई थी जिसमे पता चलता है की इसमें ADAS फीचर भी शामिल है, और इलेक्टिक सनरूफ होने की अपेक्षा हो सकती है।
Five-door Thar हर Dimensions में काफी बड़ी होगी, खासकर लंबाई और व्हीलबेस में, जो कि ऑन-सेल थार की तुलना में काफी बड़ी होनेवाली है। यह दो रूफ ऑप्शन, हार्ड-टॉप और कन्वर्टिबल सॉफ्ट-टॉप के साथ आने की संभावना है। इसके अलावा, इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, मजबूत ऑफ-रोड-ओरिएंटेड सस्पेंशन आदि जैसी नई सुविधाएँ हमें मिल सकती हैं। इसमें नई स्कॉर्पियो-एन की तरह विभिन्न टेरेन मोड के साथ 4Xplor फोर-व्हील-ड्राइव सेटअप भी मिलने वाला है ऐसा कुछ न्यूज़ साइट का मानना है।
महिंद्रा इसे एक बड़े आकार के डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक नया स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक वायरलेस चार्जिंग पैड, कनेक्टेड कार फीचर्स, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम के साथ पेश करने की संभावना है।
Mahindra Five door Thar –
सेफ्टी के इक्विपमेंट्स की बात करे तो इसमें, चार एयरबैग, हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल सिस्टम, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, फोर व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, लोड लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट प्री-टेंशनर्स, आईएसओफिक्स एंकर पॉइंट, 360 डिग्री कैमरा सेटअप और रियर पार्किंग सेंसर जैस शानदार सेफ्टी फीचर्स होंगे।
Mahindra Five door Thar Price and Variants –
Mahindra Five-door Thar की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। यह SUV कार 2 वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसका पहला वैरिएंट 2WD Petrol AT होगा जो Petrol, Automatic होगा। और दूसरा 2WD Diesel MT होगा जो Diesel, Manual होगा। दोनों की कीमत अलग अलग होगी।
Mahindra Five door Thar Launch Date in India –
Mahindra Five-door Thar को भारत में 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेश किया जाएगा। इसका इंतज़ार बहुत लोग कर रहे हैं, जो ऑफ रोड पर गाड़ी चलने की दीवाने हैं। इस कार में महिंद्रा को जो भी पसंद करते है उन्हीने 94 परसेंट का इंटरेस्ट दिखाया है।
2 thoughts on “ऑफ रोड का रानी नई Mahindra Five Door Thar जल्द ही बाजार में उतरेगी।”