Moto X50 Ultra – Motorola का यह दूसरा शानदार स्मार्टफोन है, जो इस साल रिलीज़ होनेवाला है। मोटोरोला अपने प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड, बिल्ड क्वालिटी, फ़ास्ट चलने वाला और तगड़े शानदार फ़ोन के लिए जाना जाता है। यह मोटोरोला कंपनी स्मार्टफोन को देरी से लॉन्च करती हैं, पर शानदार अच्छा कमबैक वह बाजार में करती है। वह स्मार्टफोन लॉन्च में टाइम लेती है, पर सबसे अलग स्मार्टफोन वह बाजार में लॉन्च करती है।
हाल ही में मोटोरोला ने एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था जिसका नाम है Motorola Edge 50 Fusion, जो 22 मई को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस आर्टिकल में हम Moto X50 Ultra के बारें में बात करने वाले है, जो जल्द ही लॉन्च होने वाल है। इसमें काफी अच्छे अच्छे फीचर मोटोरोला ने दिए हुए है, चलिए जानते है इसके फीचर्स, कैमरा, परफॉरमेंस और कीमत के बारेमे।
Moto X50 Ultra Features –
Motorola ने इस Moto X50 Ultra स्मार्टफोन में भर भर के फीचर्स दिए हुए है, जो हम आगे आपको विस्तार से बताएँगे। आप इन फीचर को देखते ही आपको इसे लेने का मन करेगा। इसकी डिज़ाइन भी प्रीमियम और शानदार दिखने वाली हैं। यह स्मार्टफोन वाटर प्रूफ स्मार्टफोन है IP68 का प्रोटेक्शन इसमें दिया गया है, जिसमे 1.5 मीटर की पानी की गहराई में 30 मिनट तक यह स्मार्टफोन रह सकता है, साथ में यह डस्ट प्रूफ भी होनेवाल है। इस के दोनों सिम स्लॉट को 5G का सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट सेंसर अंडर डिस्प्ले होनेवाला है।
इसमें आपको तगड़े प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले है, चलिए देखते है विस्तार से –
Moto X50 Ultra Display –
Moto X50 Ultra के डिस्प्ले के बारे में बात करे तो यह 6.7 इंच FHD+ OLED 1220 x 2712 पिक्सेल रेसोलुशन के साथ आता हैं। और इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 144 Hz हैं। इस स्मार्टफोन को Corning Gorilla Glass Victus का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। यह HDR10+ को सपोर्ट करता है, और 2500 निट्स तक इसका पिक ब्राइटनेस है। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 444 ppi है। इसकी स्क्रीन पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है।
Moto X50 Ultra Processor and Performance –
Moto X50 Ultra यह स्मार्टफोन 3 GHzऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। यह प्रोसेसर काफी अच्छा, स्मूथ और फ़ास्ट हैं, और यह प्रोसेसर एक फ्लैगशिप प्रोसेसर माना जाता है। यह Moto X50 Ultra स्मार्टफोन तीन स्टोरेज और रैम वैरिएंट में आता है – 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB. यह प्रीमियम स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाता है।
Moto X50 Ultra Camera –
Moto X50 Ultra स्मार्टफोन को ट्रिपल OIS (Optical image stabilization) कैमरा सेटअप रियर में दिया गया है, जो 64MP+50MP+50MP का है, आप इसके प्राइमरी कैमरा के साथ 4K@60 fps अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP वाइड एंगल है, दूसरा कैमरा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल है, और तीसरा कैमरा 50MP टेलीफ़ोटो कैमरा होनेवाला है। जिसमे हमें वीडियो फीचर्स में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, एचडीआर वीडियो, बोकेह पोर्ट्रेट मोड, माइक्रो वीडियो जैसे फीचर मिलेंगे।
इसका फ्रंट कैमरा 50MP वाइड एंगल सेल्फी कैमरा होगा। जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Moto X50 Ultra Battery and Storage –
Moto X50 Ultra की बैटरी 4500 mAh की रहनेवली है, जिसमे आपको 125W का Turbo charger साथमे मिलने वाला है। यह वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा। इसमें USB Type-C का पोर्ट दिया गया है।
इसके स्टोरेज की बात करे तो यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज में आनेवाला है जिसमे 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB यह स्टोरेज वैरिएंट आपको देखने मिलेंगे।
Moto X50 Ultra Price in India –
Moto X50 Ultra की शुरुवाती कीमत 46,240 से स्टार्ट हो सकती है, जो 12GB+256GB वाले वैरिएंट की होगी।12GB+512GB वाले वैरिएंट की कीमत 49,700 रुपये रह सकती है। और 16GB+1TB वाले स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 54,300 हो सकती है। यह Forest Grey, Nordic Wood, and Peach Fuzz कलर में उपलब्ध हो सकता है।
Moto X50 Ultra Launch Date in India –
यह Moto X50 Ultra स्मार्टफोन ग्लास फ्रंट और wooden/eco-leather back panel में आएगा, इसमें साइड में Aluminium frame होनेवाली है। इसके भारत में सेल May 24, 2024 से स्टार्ट होने की उम्मीद है।
1 thought on “Moto X50 Ultra – यह स्मार्टफोन आ रहा है 1.5K डिस्प्ले, 16GB रैम, 125W Turbocharger, और 50 MP फ्रंट कैमरा के साथ, जानिए इसके फीचर्स और कीमत।”