New Hyundai Verna 2024 – नमस्कार दोस्तों एक और नए लेख में आपको स्वागत है, इस लेख में हम हुंडई के पुराने Verna के नए मॉडल के बारे में बात करने वाले है। इस बार तो Verna ने सबको हैरान कर दिया, Vernaका लुक बहुत ही स्टाइलिश, शानदार और लुक्सुरियस कर दिया है। देखते ही व्यक्ति उसके शानदार लुक में पागल हो जायेगा। हुंडई तो अलग अलग डिज़ाइन के साथ कार लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। इस बार भी हुंडई ने सब सेडान कार्स की बोलती बंद करने की ठानी है, और यह शानदार कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। तो चलिए इसमें क्या है कुछ खास जानते है इसके बारे में विस्तार से।
New Hyundai Verna Full Specifications –
यह नयी 2024 के मॉडल का पहला फोटो आते ही मार्केट में खलबली मच गयी है, लोगो ने कहा क्या चीज है यह। नयी Hyundai Verna में हमें शानदार इंटीरियर के साथ शानदार और स्टाइलिश एक्सटेरियर भी मिलने वाला है। इस कार का फ्रंट ब्रेक डिस्क और रियर ब्रेक ड्रम है। इसकी बॉडी टाइप सेडान है, और इसमें काफी सारे वैरिएंट आते है जिसमे इसका बेस मॉडल 1.5 MPI EX MT, और टॉप मॉडल 1.5 Turbo GDi SX (O) DCT Dual Tone यह है।
New Hyundai Verna 2024 के मॉडल का माइलेज 20.60KM/L का है, और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 45 लीटर की है। इसकी पावर स्टीयरिंग इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग टाइप की है, और आप इसे एडजस्ट भी कर सकते है।
New Hyundai Verna का टॉप स्पीड 210 kmph होनेवाला है।
Hyundai Verna 2024 Engine –
Hyundai Verna 2024 के इंजन की बात करे तो 1.5-Litre MPi Petrol का इंजन टाइप और 1,497 CC का डिप्लेसमेंट मिलता है, साथ में 4 सिलिंडर शामिल है। यह 113 Bhp@6300 Rpm का पावर और 144 Nm@4500 Rpm का टॉर्क जेनेरेट करता है। इसका इंजन काफी पावरफुल है। इसमें 6 नंबर ऑफ़ गियर्स हमे देखने मिलते है। यह कार दोनों ट्रांसमिशन में आती है आटोमेटिक और मैनुअल।
Hyundai Verna 2024 Dimensions –
नयी Hyundai Verna 2024 के Dimensions की बात करे तो इसकी लम्बाई 4,535 Mm की है, चौड़ाई 1,765 Mm की है, ऊंचाई 1,475 Mm की है, और इसका व्हीलबेस 2,670 Mm होनेवाला है। इस कार का बूट स्पेस 465 लीटर का है, जो काफी बड़ा है। इस गाड़ी का कुल वजन 1,048 किलोग्राम का है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है, और इसमें कुल 5 दरवाजे दिए गए है।
इसके व्हील टाइप स्टील है, और टायर ट्यूबलेस है, इसके फ्रंट टायर की साइज 185 / 65 R15 और रियर टायर की साइज 185 / 65 R15 है।
Hyundai Verna 2024 Safety –
Hyundai Verna 2024 के मॉडल की सेफ्टी फीचर की बात करे तो इसे Global NCAP के तरफ से 5 Star की सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसमें आपको एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इंजन इम्मोबिलीज़र, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, टर्न इंडिकेटर्स ऑन ORVM, इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ISOFIX, डिस्टेंस तो एम्प्टी, एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी इंडिकेटर, सीट बेल्ट वार्निंग, लौ फ्यूल वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, वेहिकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल(HAC), रियर कैमरा विथ डायनामिक गाइडलाइन्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे एंड नाईट मिरर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, फोल्डेबल एंड स्मार्ट की, सीटबेल्ट रिमाइंडर सीट्स, और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
और भी इम्पोर्टेन्ट सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमें लीडिंग वेहिकल डिपार्चर अलर्ट, फॉरवर्ड कोलिजन अवोइडेन्स असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, कार फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, हाई बीम असिस्ट (HBA), लेन फॉलोविंग असिस्ट (LFA), लेन कीपिंग असिस्ट (LKA), सेफ एक्सिट वार्निंग (SEW), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW) जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स भी इसमें शामिल है।
Hyundai Verna 2024 Comfort & Convenience –
कम्फर्ट की बात करे तो यह कार बहुत ही ज्यादा कम्फर्ट फील करवाती है, चाहे आप कितने भी दुरी तय कर रहे हो, आप को इसमें आरामदायक सुविधाएं मिलती है, इंटीरियर और सीट्स भी इसकी काफी आरामदायक है, और बाकि कफ और कन्वेनिएन्स के फीचर्स की बात करे तो मैन्युअल एयर कंडीशनर, हीटर, स्टीयरिंग टिल्ट एडजस्टमेंट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो, फ्रंट आर्मरेस्ट, रियर आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले रियर व्यू मिरर, फैब्रिक लेदर अपहोलस्टरी, रियर AC वेंट्स, क्लच फूटरेस्ट, पैसेंजर वैनिटी मिरर, GPS नेविगेशन, एप्पल कारप्ले, फ्रंट वेन्टीलेटेड एंड हीटिड सीट्स, क्रूज कण्ट्रोल, वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट स्मार्ट एलेक्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, पावर विंडो, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर, USB चार्जर टाइप C, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग जैसे बेस्ट फीचर हमें मिलते है।
Hyundai Verna 2024 Interior –
इस कार की इंटीरियर की बात करे तो स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स में एम्बिएंट लाइट, पावर ड्राइवर सीट, लेदर अपहोलस्टरी, फ्रंट वेन्टीलेटेड एंड हीटिड सीट्स, सॉफ्ट टच फिनिश के साथ प्रीमियम स्तरित डैशबोर्ड डिज़ाइन, मेटल्स पैडल्स मिलते है। इंटीरियर में प्रीमियम ड्यूल टोन beige & ब्लैक कलर थीम देखने मिलेग, और स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर विथ रेड एक्सेंट्स देखने मिलेगा। डोर ट्रिम और क्रैश पैड में आपको सॉफ्ट टच फिनिश देखने मिलेगी, फ्रंट और रियर डोर को मैप पॉकेट मिलेगा, इनसाइड डोर हैंडल और पार्किंग लेवर टिप को मेटल फिनिश देखने मिलेगी, लेदर wrapped गियर क्नोब मिलेगा, और आपको कप होल्डर भी मिलने वाला है।
इंटीरियर में इंफोटेनमेंट सिस्टम की बात करे तो 20.32 cm (8.0″) का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, और 26.03 cm (10.25″) एचडी ऑडियो वीडियो नेविगेशन सिस्टम भी मिलता है। हुंडई ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। स्मार्टफोन कनेक्टिविटी में एप्पल कारप्ले, और एंड्राइड ऑटो का फीचर मिलता है, साथमे फ्रंट एंड रियर स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, Bose प्रीमियम साउंड 8 स्पीकर सिस्टम आपको इसमें देखने मिलेगा, स्टीयरिंग पर ब्लूटूथ, ऑडियो, कालिंग का कण्ट्रोल मिलता है। यह सारे फीचर हमें इंटीरियर में मिल जाते है।
Read – Hyundai Creta EV – सिंगल चार्ज में देगी 500km से भी ज्यादा रेंज, बड़ी बड़ी कंपनियां हुई परेशान।
Hyundai Verna 2024 Exterior –
इस कार के एक्सटेरियर की बात करे तो एक्सटेरियर में आपको प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी हेडलैम्प्स, होराइजन एलईडी पोजिशनिंग लैंप और डीआरएल, पैरामीट्रिक कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, शार्क फिन ऐंटेना, टर्न इंडीकेटर्स ऑन आउटसाइड मिरर, और शानदार लक्ज़री डिज़ाइन, शानदार स्टाइलिश फिनिशिंग देखनी मिलेगी।
Hyundai Verna 2024 Price in India –
Hyundai Verna 2024 की कीमत की बात करे तो इसमें काफी सारे वेरिएंट्स उपलब्ध है, जिसका बेस वैरिएंट 10.96 लाख रुपये से स्टार्ट होता है, और इसका टॉप वारेंट 17.38 लाख रुपये तक जाता है।
Hyundai Verna 2024 मॉडल को 14 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमे शामिल है EX, S, SX, SX IVT, SX Opt, SX Turbo, SX Turbo DT, SX Opt Turbo, SX Opt Turbo DT, SX Turbo DCT, SX Turbo DCT DT, SX Opt IVT, SX Opt Turbo DTC, SX Opt Turbo DTC DT ये सारे वैरिएंट होंगे, और सारे वैरिएंट की कीमत, फ्यूल टाइप, फीचर्स में बदलाव रहेंगे।