New Maruti Celerio 2024 – स्वागत है दोस्तों हमारे एक और नए लेख में। आज हम बात करने वाले हैं अपकमिंग सिलेरियो के नेक्स्ट जेनरेशन के बारे में तो बात करते हैं फ्रेंड सबसे पहले इसके नेक्स्ट जेनेरशन के डिजाइन के बारे में तो आपको जो नई डिजाइन देखने को मिलने वाला है इस बार सिलेरियो का जिसमें आपको बिल्कुल ही नया एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने मिलेगा साथ ही में प्रीमियम टच भी इसे दिया आया है। अगर हम बात करें इसके फ्रंट लुक्स की तो आपको इस बार प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, DRL’s, फोग लाइट्स उसी के साथ-साथ में आपको बड़ा ग्रिल देखने को मिल जाएगा। ड्यूलवॉशर वाइपर जैसे फंक्शंस आपको देखने के लिए मिल जाएंगे।
New Maruti Celerio 2024 Full Specifications –
Maruti Celerio 2024 इसमें आपको कूल 9 वैरिएंट देखने मिल सकते हैं। माइलेज की अगर हम बात करें तो 24.97 से 26.68 kmpl के बीच में ही आपको माइलेज मिलने वाला है। साथ ही साथ में आपको यह इंजन सीएनजी में भी अवेलेबल रहेगी ऐसी उम्मीद है जो की काफी ज्यादा एफिशिएंट होगा जो 30 से 35 किलोमीटर तक का आपको माइलेज दे देगा।
Maruti Celerio 2024 इंजन और परफॉर्मन्स –
यह कार का इंजन 998 cc का है, और इस कार में पेट्रोल ड्यूल जेट इंजन देखने को आपको मिलेगा जो की 55.92 – 65.71bhp की पावर प्रोड्यूस करेगा और 89Nm@3500rpm का टॉर्क पैदा करेगा। इसका ट्रांसमिशन मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों में यह कार आनेवाली है। इसका फ्यूल टाइप पेट्रोल और सीएनजी होनेवाला है। इसमें हमें 3 सिलिंडर देखने मिलने वाले है।
इस कार का ARAI माइलेज 26 kmpl हैं और सिटी माइलेज 19.02 kmpl तक होनेवाला है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 5 है, और यह हैचबैक कार है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करे तो 32 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है। इसके डायमेंशन की बात करे तो लंबाई 3695 मिमी, चौड़ाई 1655 मिमी और व्हीलबेस 2435 मिमी के है।
Maruti Celerio 2024 इंटीरियर –
आराम की बात करें तो इसके इंटीरियर में भी आपको इस बार प्रीमियम टच देखने को मिल जायेगा, जिसके कारन गाड़ी अंदर से आपको थोड़ी बहुत प्रीमियम और लुक्सुअरियस फील देगी। गाड़ी के इंटीरियर में एंटरटेनमेंट के लिएआपको 7 से 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम का टच स्क्रीन सिस्टम साथ ही में एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ बेहतरीन 6 स्पीकर मिलेंगे। अंदर की तरफ मारुती ने बिल्ड क्वालिटी पर थोड़ा बहुत ध्यान दिया है, पहिलेसे बेहतर नजर आता है। कुशन्स भी काफी शानदार कॉलिटी के आपको नजर आएंगे। इसमें मैन्युअल एसी, पुश बटन स्टार्ट, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVMs, स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल, और साथ में हिल होल्ड असिस्ट AMT ट्रांसमिशन के साथ मिलने वाला है।
Maruti Celerio 2024 एक्सटेरियर –
एक्सटीरियर में आपको बहुत से फंक्शंस देखने को मिलेंगे जो कि पहले से काफी चेंज होंगे जैसे कि एलॉय पहले नॉर्मल एलॉय व्हील्स आपको मिलते हैं अभी आपको 15 इंचेज के डायमंड कट एलॉय व्हील्स देखने के लिए मिल जाएंगे। रियर में आपको रियर वॉशर वाइपर डिफॉगर जैसे फंक्शंस मिल जाएंगे एलईडी टेल लाइट मिल जाएगी कैमरा सेंसर भी आपको मिल जायेगा। इसकी डिज़ाइन काफी शानदार बनाई गयी है इस बार, इस प्राइस रेंज में यह एक बेहतरीन कार साबित होती है।
Maruti Celerio 2024 Key Features –
बाकि इसके की फीचर्स की बात करे तो इसमें 313-litre का बूट स्पेस हमें देखने मिलता है। स्पेसियस और कम्फ़र्टेबल केबिन आपको मिलता है। हाई फ्यूल एफिशन्सी आपको इसमें मिलती है। और महत्वपूर्ण फीचर की बात करे तो पावर स्टीयरिंग अंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयर बैग्स और पसैंजर एयर बैग्स, अलॉय और मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे बेहतरीन फीचर हमें इस मारुती सेलेरिओ के नए मॉडल में देखने मिलने वाले है।
Maruti Celerio 2024 सेफ्टी फीचर्स –
एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), इंजन इम्मोबिलाइज़र, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, हेडलैंप बीम एडजस्टर, स्पीड अलर्ट, एंटी थीफ्ट अलार्म, डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर, दूर अजार वार्निंग, सीट बेल्ट वार्निग, जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते है।
Maruti Celerio 2024 लॉन्च डेट –
Maruti Celerio 2024 लॉन्च डेट की अगर बात करे तो यह कर 6 जून 2024 को लॉन्च होने की उम्मीद है। यह एक धांसू मिड बजट कार है, जो काफी अच्छे अपग्रेड फीचर्स के साथ आती है।
Maruti Celerio 2024 कीमत –
2024 की नयी मॉडल मारुती सेलेरिओ की कीमत 5.36 लाख रुपये बेस मॉडल और 7.10 टॉप मॉडल की एक्स शोरूम के अनुसार होनेवाली है। इस कार के पर्ल मिडनाइट ब्लैक, स्पीडी ब्लू, कैफीन ब्राउन, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, सिल्की सिल्वर, सॉलिड फायर रेड, और आर्कटिक वाइट जैसे कलर शामिल होंगे।
Fuel Type | Transmission | ARAI Mileage |
Petrol | Automatic | 26.68 kmpl |
Petrol | Manual | 25.24 kmpl |
CNG | Manual | 34.43 km/kg |