Next-Gen Hyundai Venue Spied 2025 – हुंडई वेन्यू का दूसरा वर्जन बिल्कुल नए लुक के साथ आ रहा है, जिसमे आपको नेक्स्ट जनरेशन फीचर्स मिलने वाले है। यह एक शानदार इंटीरियर, एक्सटेरियर और नए लुक के साथ मार्केट में लॉन्च होने वाली है। नई हुंडई वेन्यू का नाम Next-Gen Hyundai Venue Spied 2025 होनेवाला है। यह एक नए फीचर्स और लुक के साथ आपको नजर आयी है। बताया जा रहा है महाराष्ट्र के तालेगांव स्थित हुंडई के प्लांट में इस नयी कार का उत्पादन शुरू हुआ है। इसके कुछ तस्वीरें भी सामने आ चूँकि है।
Next-Gen Hyundai Venue Spied 2025
Hyundai Venue Spied 2025 Engine –
नई Hyundai Venue Spied के लिए इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प अभी तक ज्ञात नहीं हैं। मौजूदा मॉडल में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर NA पेट्रोल या 1.5-लीटर डीजल इंजन है। लगभग वही इंजन हमें देखने मिल सकता है, या थोड़े बहुत बदलाव भी हो सकते है।
इस नई आनेवाली हुंडई वेन्यू के अलग अलग वैरिएंट होनेवाले है इसलिए सबके माइलेज अलग अलग होनेवाले है। जिसमे पेट्रोल वाले मैन्युअल वैरिएंट का माइलेज 14.5 से 16 kmpl, और डीज़ल वाले मैन्युअल वैरिएंट का माइलेज 24.2 kmpl होनेवाला है। और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट का माइलेज लगभग 18.31 kmpl होनेवाला है।
Hyundai Venue Spied 2025 Design –
नई वेन्यू के डिज़ाइन में आपको कई नए बदलाव देखने को मिल सकते है। इसमें एक लंबा फ्रंट बम्पर आपको सीखने मिलेगा, स्प्लिट हेडलाइट्स आपको नजर आएगी, नए अलॉय व्हील्स डिज़ाइन आपको दिखेंगे और एक नया ग्रिल होगा। केबिन के अंदर अच्छे क्वालिटी मटेरियल वाला ब्लैक-आउट फिनिश और लेदरेट अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किये जाने की उम्मीद है।
Hyundai Venue Spied 2025 Features –
नई वेन्यू यह फीचर पैक्ड रहेगी इसमें आपको में पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नया डैशबोर्ड और फ्रंट रो के लिए चौड़े हेडरेस्ट्स होने की उम्मीद है। इसमें लेवल 1 एडीएएस सूट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और छह एयरबैग्स भी शामिल हो सकते हैं, जिसके वजह से गाड़ी में आपको थोड़ा लक्सुरियस जैसा फील होगा।
इसमें आपको कनेक्टेड टेल लैम्प्स और स्प्लिटेड हेडलैम्प्स नजर आएंगे। नार्मल, एको, और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड आपको दिखने वाला है। आपको वौइस् कमांड में 10 रीजनल भाषाओ का सपोर्ट मिलता है।
Read Also – Next-Gen Kia Seltos Hybrid – यह कार है नेक्स्ट जनरेशन SUV फ्यूचर कार, इसके एडवांस्ड फीचर्स देखके चौक जाओगे।
Hyundai Venue Spied 2025 Connectivity –
नई वेन्यू में पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर कनेक्टिविटी की हमें उम्मीद है, जिसमें एलेक्सा के साथ होम टू कार (H2C) भी शामिल होसकता है, जो ग्राहकों को वॉयस सपोर्ट का उपयोग करके वाहन के सारे कार्यों को नियंत्रित करने और वाहन की स्थिति की जांच करने की अनुमति देता है। और इसमें एम्बिएंट साउंड और 60 से भी ज्यादा ब्लुलिंक कनेक्टेड फीचर्स मिलने वाले है।
Hyundai Venue Spied 2025 Price and Launch Date –
यह Next-Gen Hyundai Venue Spied 2025 कार अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। Next-Gen Hyundai Venue Spied 2025 की इंडिया में कीमत 10.15 लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। इसके मुकाबले में Skoda Kylaq, Nissan Kicks, Mazda CX-30, और Volkswagen Taos नजर आ सकती है।