OnePlus 11R 5G – नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए लाये हैं एक स्मार्टफोन जानकारी जो अभी 3000 के डिस्काउंट पर ऑनलाइन प्लेटफार्म और OnePlus के साइट पर उपलब्ध है। हम आपको OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है। यह स्मार्टफोन पिछले साल रिलीज़ हो गया था। इसकी कीमत में कटौती की हैं, तो यह स्मार्टफोन आपको 3000 रुपये सस्ता मिलेगा। यह एक बहुत बढ़िया स्मार्टफोन हैं इसलिए हमने सोचा क्यों न इसके बारे में जानकारी दी जाये। हमें सबको पता है OnePlus ने भारत के स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कब्ज़ा करके रखा है। यह कंपनी हर एक दो महीने में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करती है। Samsung और Apple के बाद यही कंपनी होगी जिसके सबसे ज्यादा स्मार्टफोन इंडिया में बेचे जाते होंगे।
तो चलिए हम जानते है इसके फीचर, और कीमत के बारेमे, जिससे आपको पता चलेगा की कितने में मिल रहा है OnePlus 11R 5G.
OnePlus 11R 5G पे मिल रहा है 3000 रुपये का डिस्काउंट –
OnePlus कंपनी स्मार्टफोन के लॉन्च के कुछ महीने बाद अपने स्मार्टफोन पर डिस्काउंट देने लगती है, और फिरसे उस स्मार्टफोन का मार्केट बूम हो जाता है। कई लोग ऐसे होते है, जिनको पता होता हैं, की यह स्मार्टफोन पर थोड़े दिन बाद अच्छा डिस्काउंट मिलेगा, तब वो खरीदते है। अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इस स्मार्टफोन पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, हो सके तो आप इसे अभी खरीद सकते है। पता नहीं यह कटौती की गयी कीमत वैसी ही रहेगी या फिर से पहले जैसे हो जाएगी।
अगर आप किसी अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है, और वह 25-30 हजार के अंदर मिल जाये, उसके फीचर भी अच्छे हो, तो यह OnePlus 11R 5G आपके लिए अच्छा साबित होगा। इसपर आपको 3000 का डिस्काउंट भी अब मिल रहा है। यह स्मार्टफोन लेने से पहले इसके फीचर जरूर पढ़ले, हमने डिटेल में इसके फीचर, कीमत, प्रोसेसर, कैमरा, और भी कुछ बताया है, तो जरूर पढ़िए।
OnePlus 11R 5G Full Specifications –
OnePlus 11R 5G बहुत ही अच्छे अच्छे फीचर दिए गए है, जो आपको बहुत पसंद आएंगे, जैसे की इसका कैमरा बहुत अच्छा है, जो ट्रिपल सेटअप दिया गया है। 100% टच एक्यूरेसी के साथ आता है, एक स्मूथ डिस्प्ले इसे दिया गया है, इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है। इसके मेन फीचर की बात करे तो 120Hz का सुपर फ्लूएड डिस्प्ले दिया गया है, स्नैपड्रगन 8+ जनरेशन 1 का लेटेस्ट प्रोसेसर, LPDDR5 का सपोर्ट जिससे आप रैम 16GB तक बढ़ा सकते है। 100W का सुपरवूक चार्जर दिया गया है, और 50 मेगापिक्सेल का IMX890 सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिससे आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
OnePlus 11R 5G Display –
OnePlus 11R 5G के डिस्प्ले की बात करे तो 6.7 इंच का फुल एचडी अमोलेड कर्वेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,240×2,772 पिक्सेल को सपोर्ट करता है। इसमें 120Hz का adaptive dynamic refresh रेट का सपोर्ट दिया गया है, जिसके कारन आप स्मूथ डिस्प्ले और स्मूथ फ़ास्ट स्क्रीन का मजा उठा सकोगे। इस की पिक्सेल डेंसिटी 451 ppi हैं, इसका स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 90.34% हैं। और इसका ब्राइटनेस पीक लेवल 1450 nits तक का है, जो काफी अच्छा है।
OnePlus 11R 5G Camera –
OnePlus 11R 5G कैमरा की बात करें तो काफी शानदार कैमरा इसे दिया गया है, जिसमे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल है, जो f/1.8 अपरचर के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा को 24mm फोकस लेंथ, 1.56 इंच सेंसर साइज, 1µm की पिक्सेल साइज दी गयी है। इसके सेकेंडरी कैमरा की बात करे तो 8 मेगापिक्सेल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है। और थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जो माइक्रो कैमरा है। प्राइमरी कैमरा को IMX890, और Exmor-RS CMOS का सेंसर दिया गया है।
इसमें शूटिंग में अलग अलग फीचर दिए गए है, कॉन्टिनुएस शूटिंग मोड, हाई डायनामिक रेंज मोड, और माइक्रो मोड फीचर दिए गए है। और कैमरा इमेज कैप्चर में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, अलग अलग फिल्टर्स, फोकस ट्रैकिंग, टच तो फोकस, जैसे शानदार फीचर दिए गए है। वीडियो रिकॉर्डिंग में 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps, 1280×720 @ 480 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, सुपर स्टेबल, HDR वीडियो, और बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो के धांसू फीचर इसमें दिए गए है।
OnePlus 11R 5G Performance and Storage –
OnePlus 11R 5G परफॉरमेंस की बात करे तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 लेटेस्ट चिपसेट, ऑक्टा कोर (3.2 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर, कॉर्टेक्स एक्स2 + 2.75 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर, कॉर्टेक्स ए710 + 2 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, कॉर्टेक्स ए510) का प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफ़िक प्रोसेसर Adreno 730 का दिया गया है। 64 bit का आर्किटेक्चर और 4nm का फेब्रिकेशन दिया गया है।
और स्टोरेज की बात करे तो यह तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है जिसमे शामिल है 8GB/128GB Storage, 16GB/256GB, और 18GB/512GB .
OnePlus 11R 5G Price –
OnePlus 11R 5G के अलग अलग वेरिएंट की कीमत 8GB/128GB – 29,999, 16GB/256GB – 38,999, और 18GB/512GB – 45,999 में पहले मिल रहा था ।
इसमें आपको 16GB/256GB – 38,999 रु का था जो 37,999 को मिल रहा है, और 18GB/512GB का है जो 45,999 मिल रहा था जिसपे 3000 का डिस्काउंट मिलेगा तब वह 41,999 रुपये में मिलेगा। और यह OnePlus 11R 5G 3 कलर ऑप्शन में आपको मिलेगा – Galactic Silver, Sonic Black, Solar Red.
1 thought on “OnePlus 11R 5G – 3 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है यह धांसू OnePlus का स्मार्टफोन, जानिए इसके बारें में अभी ख़रीदे।”