oneplus ace 3v price in india – Oneplus ने भारत के स्मार्टफोन मार्केट पर कब्ज़ा कर रखा है, हर नए स्मार्टफोन के रिलीज़ में Oneplus कुछ न कुछ नए फीचर दे रहा है। OnePlus यह ब्रांड कम कीमत में तगड़े फीचर के लिए जाना जाता है। भारत में OnePlus ने अपना दबदबा बनाया रखा है। हम बात करने जा रहे है OnePlus Ace 3V की जो बताया जा रहा हैं की अप्रैल महीने लॉन्च हो चूका है। पर अभी तक इसकी सेल इंडिया में स्टार्ट नहीं ह चुकी। पर कुछ ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट के वेबसाइट से आप इसे आर्डर कर सकते है। पर आपको इंडियन वर्जन नहीं मिलेगा, आपको चीनी वर्जन मिलने की अपेक्षा है।
इसलिए थोड़े ही दिन में यह स्मार्टफोन भारत में भी उपलब्ध हो जायेगा। तो बने रहिये हमारे साइट पर हम आपको इसकी सारी जानकारी जैसे लॉन्च कब होगा, इसके क्या क्या फीचर है, इसकी कीमत क्या है?
oneplus ace 3v price in india 16GB RAM, 100 Watt Fast Charging, AI Features और भी कुछ जानिए इस आर्टिकल में।
OnePlus Ace 3V Specifications –
यह स्मार्टफोन चीन में 21 मार्च को लॉन्च हो गया था। इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन कुछ अलग यूनिक, शानदार और स्टाइलिश बनाया गया है, जिसे आपको देखते ही पसंद आएगा, और आपको खरीदने का मन करेगा। यह एक 5G स्मार्टफोन है, वनप्लस द्वारा जारी किए गए टीज़र का बताया गया है कि यह डिवाइस एक स्लिम स्मार्टफोन है, और मेटल फ्रेम और ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आएगा। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
OnePlus Ace 3V Display –
OnePlus Ace 3V को एक शानदार डिस्प्ले दिया गया है, इसका डिस्प्ले साइज 6.74 inch है। और इसका स्क्रीन टाइप 2.5D AMOLED डिस्प्ले है, इस स्मार्टफोन का रेसोलुशन FHD+ 2772 x 1240 हैं। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो लगबघ 94.2% है, मतलब की अच्छा फुल डिस्प्ले का आनंद आप उठा सकोगे। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 450 PPI है, और इसका स्क्रीन रिफ्रेश रेट 60/90/120Hz का हैं, जिसके कारन आपकी स्क्रीन फ़ास्ट चलेगी।
इसमें और भी अलग डिस्प्ले फीचर्स दिए हुए हैं, जिसमे शामिल है, Eye protection mode शामिल है, sleep mode, screen resolution switching, screen refresh rate switching, custom application refresh rate, screen color temperature adjustment, dark mode, screen color mode, automatic brightness adjustment, manual brightness adjustment भी आप कर सकते है, इसने सारे फीचर आपको इसमें मिलेंगे।
OnePlus Ace 3V Camera –
OnePlus Ace 3V के कैमरा की बात करें तो इसमें रियर दो कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे मैन रियर कैमरा 50MP और IMX882 का सोनी सेंसर, f1.8, FOV 79 degrees, 5P lens, AF के फीचर के साथ आता है। रियर सेकंड कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल है, जो 8MP का है, साथ में F2.2, FOV 112 degrees, 5P lens यह फीचर सेकंड कैमरा को दिए गए हैं। और एक रिंग जैसा LED फ़्लैश दिया गया है, जो दिखने में काफी शानदार नजर आरहा है, कैमरा के निचे एक अट्रैक्टिव प्रीमियम लुक यह रिंग वाला LED फ़्लैश देता है।
और रियर मैन कैमरा के फंक्शन के बारे में बात करे तो, नाईट फोटोग्राफी, पोट्रेट मोड, टाइमलैप्स, मूवी मोड, स्लो मोशन, टेक्स्ट मोड, क्यूट फोटो AI फोटो, और हाई पिक्सेल्स का फीचर इसके रियर मैन कैमरा में दिया गया है। साथ में 1080p@30/60fps और 4K 30/60fps फुल एचडी तक वीडियो रिकॉर्डिंग आप रियर 50 मेगा पिक्सल वाले कैमरा से कर सकते है।
इसका फ्रंट कैमरा की बात करे तो 16MP का है, साथ में F2.4, FOV 82 degrees, 5P lens का फीचर दिए गए है, और आप 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी फ्रंट कैमरा से कर सकते है।
OnePlus Ace 3V Performance –
OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन को काफी तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है, जिसमे Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 का प्रोसेसर और CPU ओक्टा कोर, TSMC 4nm प्रोसेस, frequency 2.8GHz तक दी गयी है। और गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Adreno 732 GPU का graphics processor दिया गया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर काम करेगा। जिसमे आपको आगे के भी वर्जन के अपडेट मिलेंगे।
OnePlus Ace 3V Battery –
OnePlus Ace 3V की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5500mAh की तगड़ी बैटरी देखने मिलेगी। और साथ में 100W कर अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा। जो 20 मिनट में 100% चार्ज होगा। साथमे USB Type-C Port दिया गया है।
OnePlus Ace 3V Storage and RAM –
OnePlus Ace 3V स्टोरेज और रैम की बात करे तो यह 3 वेरिएंट में आएगा जिसमे शामिल है, 12GB+256GB, 12GB+512GB, और 16GB+512GB. इसका RAM टाइप LPDDR5X है। और UFS 4.0 का रोम फीचर दिया गया है, जिसके कारन आप फ़ास्ट डाटा ट्रांसफर और डाउनलोड, अपलोड कर सकते है।
OnePlus Ace 3V Launch Date in India –
OnePlus Ace 3V चीन में लॉन्च हो चूका है, इंडिया में कब लॉन्च होगा अभीतक कन्फर्म बता नहीं चल रहा, कोई भी वेबसाइट अच्छे कन्फर्म डेट नहीं बता यही।
OnePlus Ace 3V Price in India –
भारत में OnePlus Ace 3V की कीमत बेसिक वाले वेरिएंट 23,490 रुपये से स्टार्ट होने की उम्मीद है। OnePlus Ace 3V को 18 दिसंबर, 2024 को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह OnePlus Ace 3V का 12 जीबी रैम / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वैरिएंट है जो टाइटेनियम ग्रे, मैजिक पर्पल सिल्वर रंग में उपलब्ध होने की उम्मीद बताई जा रही है। आपको अगर यह स्मार्टफोन खरीदना है तो आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। इससे पहिले अगर यह स्मार्टफोन लॉन्च होता है, तो हम आपको नोटिफिकेशन भेज देंगे इसलिए हमारी साइट की नोटिफिकेशन को ON करके रखो।
Frequently Asked Questions (FAQ’s)-
Q – भारत में वनप्लस ऐस 3V की कीमत क्या रहेगी?
A – Rs. 23,490, बेसिक वेरिएंट
Q – OnePlus Ace 3V का कैमरा सेंसर क्या है?
A – इसके प्राइमरी कैमरे में 50.0 मेगापिक्सल और f/1.8 अपर्चर वाला Sony IMX882 सेंसर है, जबकि वाइड-एंगल लेंस में 8.0 मेगापिक्सल और f/2.2 अपर्चर वाला Sony IMX355 सेंसर है।
Q – OnePlus Ace 3V battery किंतनी mAh की है ?
A – 5500 mAh की बड़ी बैटरी, साथ में 100W का अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट।
Q – OnePlus Ace 3V antutu score कितना बताया जा रहा है?
A – चीनी मॉडल के हिसाब से इसका बेंचमार्क CPU स्कोर – 439983, GPU स्कोर – 458125, मेमोरी स्कोर – 272782, UX स्कोर – 196092, जिसमे इसका टोटल करके स्कोर 1366982 हो जाता है। यह स्कोर एक अच्छा स्कोर माना जाता है, Antutu रैंकिंग के हिसाब से यह स्कोर बहुत ही बढ़िया स्कोर है। antutu रैंकिंग में 18 नंबर वाले स्मार्टफोन का स्कोर इतना बताया जा रहा है।
Q – क्या हम OnePlus Ace 3V में हाई ग्राफ़िक वाले गेमिंग खेल सकते है?
A – यह स्मार्टफोन में आप गेमिंग का मजा ले सकते है, पर है अगर आप एक प्रोफेशनल गेमर हैं, तो यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए नहीं बना।
1 thought on “16GB RAM, 100W फ़ास्ट चार्जिंग, और 5500mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आता है यह धांसू स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और फीचर।”