OnePlus Nord 3 5G – यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुआ है, पर अभी भी यह ट्रेंडिंग में चल रहा है। पिछले साल जुलाई में जब यह लॉन्च हुआ था तब इसकी कीमत लगभग 30 हजार के आसपास थी, अभी अमेज़ॉन पर इसकी कीमत 20 हजार बताई जा रही है, करीब 10 हजार से सस्ता कंपनी ने इस स्मार्टफोन को कर दिया है। या स्मार्टफोन में हमें फ्लैगशिप लेवल के सारे फीचर्स मिलते है।
अगर आपका बजट 20 हजार हैं और आप एक दमदार स्टाइलिश स्मार्टफोन के बारे में सोच रहे है तो यह OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक सही विकल्प साबित होगा। यह स्मार्टफोन ने मिडरेंज स्मार्टफोन के दुनिया में लॉन्च होते ही तूफान मचा दिया था। चलिए जानते है इसके सारे फीचर्स के बारे में डिटेल में, आप इसके फीचर्स और सब बारेमे जानकर ही फैसला करिये की आपको यह स्मार्टफोन लेना चाहिए या नहीं।
OnePlus Nord 3 5G Specifications –
Model Name – | OnePlus Nord 3 5G |
Processor – | MediaTek Dimensity 9000 |
Display Size – | 6.74 inch FHD+, Super Fluid AMOLED |
Refresh Rate – | 120 Hz Refresh Rate |
Rear Camera – | 50MP+8MP+2MP Triple Primary Camera, |
Front Camera – | 16 MP |
Battery – | 5000 mAh (80W SUPERVOOC Charger) |
Thickness – | 8.1 mm |
Peak Brightness – | 1450 nits |
Operating System – | Android v13 |
OnePlus Nord 3 5G Display –
OnePlus Nord 3 5G इस स्मार्टफोन में आपको बड़ा 6.74 इंच का सुपर फ्लूइड अमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसके कारन आपकी गेमिंग, मल्टीटास्किंग एकदम स्मूथ होती है। इस स्मार्टफोन का स्क्रीन रेसोलुशन 2772 X 1240 पिक्सल का है, और इसके स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया हुआ है।
इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स का है, जो किसी भी रौशनी में आपको फ़ोन के स्क्रीन की विजिबिलिटी क्लियर और शार्प दिखता है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 451 ppi है और यह HDR 10+ को सपोर्ट करता है। इस का स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो ब्रांड द्वारा 93.5 % क्लेम किया गया है। स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी शार्प और क्लियर विजिबिलिटी हमें देता है।
OnePlus Nord 3 5G Design –
यह स्मार्टफोन की डिज़ाइन एक प्रीमियम लुक देती है, इसे आपको प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल दिखेगा, और पीछे के साइड में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो स्मार्टफोन को मजबूत बनता है, और स्क्रैचेस से बचता है। इसकी थिकनेस 8.1 mm की है जो अच्छी है, और वजन 193.5 ग्राम का है, जो ठीक ठाक है। इसमें IP54 का प्रोटेक्शन दिया गया है, जिसपर पानी की थोड़ी बहुत छींटे गिरी तो कोई नुकसान नहीं होगा और यह डस्ट प्रूफ भी है। इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलने वाले है जो की मिस्टी ग्रीन, और टेम्पेस्ट ग्रे है।
OnePlus Nord 3 5G Performance –
OnePlus Nord 3 5G के परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें आपको फ्लैगशिप लेवल का मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 चिपसेट 3.05 GHz ओक्टा कोर का दमदार प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर चाहे आप गेमिंग करें, मल्टीटास्किंग करें, या फिर हाई-ग्राफिक्स वाले ऐप्स चलाएं, यह प्रोसेसर आपका साथ देगा। इसका आर्किटेक्चर 64 बिट और फेब्रिकेशन 4nm का है, और इसमें आपको Mali-G710 MC10 का ग्राफ़िक कार्ड मिलता है, जिसके कारन गेमिंग और वीडियो का परफॉरमेंस हाई हो जाता है। इसका RAM टाइप LPDDR5X टाइप का है।
OnePlus Nord 3 5G Camera –
OnePlus Nord 3 के कैमरा की बात करे तो उसमे आपको शानदार ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जो 50MP+8MP+2MP का है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का वाइड एंगल कैमरा है, जो सोनी IMX890, Exmor-RS CMOS सेंसर के साथ आता है, और ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के शानदार फीचर्स के साथ आता है। दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, और तीसरा 2 MP माइक्रो कैमरा है।
रियर कैमरा के शूटिंग मोड में आपको कंटीन्यूअस शूटिंग, एचडीआर, माइक्रो मोड, नाईट वीडियो एंड फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मोड ड्यूल वीडियो मोड, टाइम लैप्स, स्लोमोशन वीडियो माइक्रो वीडियो, 20X डिजिटल ज़ूम जैसे बेहतरीन फीचर्स रियर कैमरा में मिलते है। और यह 4K एचडीआर तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
फ्रंट कैमरा की बात करे तो सिंगल 16 MP का कैमरा आपको देखने मिलता है। जो शानदार क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो कालिंग देता है। इससे भी आप फुल एचडी तक रिकॉर्डिंग कर सकते है।
OnePlus Nord 3 5G Battery and Storage –
OnePlus Nord 3 5G इस स्मार्टफोन में आपको बड़ी बैटरी 5000 mAh की मिलती है जो आराम से दिनभर आपका साथ देगी। और साथमे 80W का सुपरवूक फ़ास्ट चार्जर मिलता है, जो मिनटों में चार्जिंग को फुल कर देता है ।
स्टोरेज में आपको 8GB+128GB/16GB+256GB यह दो UFS 3.1 स्टोरेज वैरिएंट मिलते है।
OnePlus Nord 3 5G Price in India –
OnePlus Nord 3 5G यह स्मार्टफोन पिछले साल ही जुलाई में लॉन्च हुआ था। अभी इस वर्तमान के समय में इस स्मार्टफोन पर लगभग 10 हजार का प्राइस ड्राप हमें मिल रहा है। जब यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ तब इसकी कीमत लगभग 30 हजार के आसपास थी अब यह अमेज़न पर 19,999 रुपये में मिल रहा है। तो अभी जाकर इसका कीमत में शानदार स्मार्टफोन का लाभ उठाये, हो सकता है इस स्मार्टफोन की कीमत फिरसे बढ़ जाए तो बिना टाइम गवाए आप अमेज़न पर इसे चेक कर सकते है।