OnePlus Nord CE4 – OnePlus Nord CE4 – यह स्मार्टफोन है OnePlus का अभी तक का सबसे अच्छा स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स।। नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको OnePlus Nord CE4 के बारें में सारी जानकारी शेयर करेंगे, तो बने रहे। हम जानते है की OnePlus ने भारत के स्मार्टफोन के मार्केट में अपना दबदबा बनाया रखा है। आज कल लोग सैमसंग और iPhone के बाद OnePlus के स्मार्टफोन पर भरोसा रखते है।
OnePlus भी एक ऐसा स्मार्टफोन कंपनी है, जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स देती है, साथ में स्टाइलिश डिज़ाइन देती है। हर वक़्त एक नया डिज़ाइन OnePlus लाती है।
चलिए देखते है OnePlus Nord CE4 के बारे में सारी डिटेल्स, इसका कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, लॉन्च डेट, कीमत के बारे में।।
OnePlus Nord CE4 Full Specifications –
OnePlus Nord CE4 ने काफी अच्छे तगड़े फीचर दिए गए है। इस स्मार्टफोन में dazzling durable design दी गयी है। OnePlus का यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमे ब्यूटीफुल Celadon Marble कलर ऑप्शन में है। आपके हाथ में लेते ही, एक प्रीमियम फील देगा और आपके हाथमे कोई मास्टरपीस है ऐसा लगेगा। इसका प्रोसेसर काफी अच्छा है, जो आपको स्मूथ, फ़ास्ट, और मल्टीटास्किंग में स्मूथ परफॉरमेंस देगा। OnePlus के द्वारा बताया जा रहा है, की 15 ऍप भी एकसाथ बैकग्राउंड में चल रहे हैं, तो भी यह स्मार्टफोन थोड़ा भी हैंग नहीं होगा।
OnePlus Nord CE4 Processor –
क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट न केवल आपके Nord CE4 को वनप्लस का फास्ट और स्मूथ शानदार परफॉरमेंस देता है, बल्कि यह आपकी बैटरी लाइफ़ को भी सुरक्षित रखता है, और कम बैटरी consume करता है, और पावर एफ़िशिएंसी को अधिकतम करता है। इसमें Octa core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510) का प्रोसेसर का सपोर्टआपको मिलता है।
आपको 5Gbps तक की तेज़ डाउनलोड स्पीड का अनुभव मिलता है, जो लगातार मोबाइल गेमिंग, और हैवी मल्टीटास्किंग का अनुभव देता है।
यह लेटेस्टऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पे काम करता हैं। जिसमे काफी नए फीचर ऐड किये गए है।
पिछले स्मार्टफोन के मुकाबले इसका CPU परफॉरमेंस 15% तक, GPU परफॉरमेंस 50%, और 20% पावर सेविंग बढ़ गया हैं। इसका रैम टाइप LPDDR4X है, जिसके साथ आप रैम बढ़ा सकते है।
OnePlus Nord CE4 Display –
Oneplus Nord CE4 5G का डिस्प्ले 6.7 inches (17.02 cm) का AMOLED डिस्प्ले है। जिसका रेसोलुशन 1080×2412 px (FHD+) है। पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi है, और स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 88.57% हैं। यह बेज़ल लेस पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। HDR 10+ का सपोर्ट स्क्रीन को दिया गया है, और 120 Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जिसके कारन आप स्मूथ और फ़ास्ट एक्सपीरियंस ले सकोगे।
OnePlus Nord CE4 Design –
OnePlus Nord CE4 दो रंगों में आता है – सेलाडॉन मार्बल, नॉर्ड के लिए पहला और डार्क क्रोम, इसका सिग्नेचर वेरिएंट। इस फोन का बेज़ल मटेरियल इतना मजबूत है कि यह पिंजरे में लड़ने के बारे में सोच रहा है। इसे 1.5 मीटर नीचे मार्बल पर गिराया, और यह बच गया, इसकी durability भी काफी अच्छी है। शानदार स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन दर्शको को और खास करके लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आएगा।
OnePlus Nord CE4 Camera –
Oneplus Nord CE4 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं। जसिमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल वाइड एंगल के साथ आता है, औअर सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। और Dual LED Flash दिया गया है। इसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 Pixels तक है। इसके कैमरा फीचर की बात करे तो 20x तक डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, टच तो फोकस, और शूटिंग मोड में HDR मोड देखने मिलेगा।
वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करे तो 3840×2160@30 fps, 1920×1080@60 fps, 1280×720@240 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। और वीडियो शूटिंग में ड्यूल वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन, अल्ट्रा स्टेडी वीडियो, और बोकेह पोर्ट्रेट वीडियो मोड आपको देखने मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में OIS (Optical image stabilization) के साथ SONY LYT-600 (IMX882) 50MP कैमरा देता है जिसके कारन आपको अधिक स्थिर और स्पष्ट तस्वीरें मिलेगी, चाहे ऑफ रोड हो या असमान इलाके में हो, चलती हुई वस्तुओं को आप आसानीसे कैप्चर कर सकते है। इसके अलावा, फ्लैगशिप-लेवल RAW HDR एल्गोरिदम के साथ, OnePlus Nord CE4 में धूप वाले दिन पोर्ट्रेट लेते समय बेहतर फोटोग्राफी प्रदर्शन करता है।
OnePlus Nord CE4 RAM & ROM –
किसी को भी धीमा फोन पसंद नहीं होता है, इसलिए वनप्लस नॉर्ड CE4 8GB रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन के साथ आता है ताकि आपका ऐप स्विचिंग और लोडिंग स्पीड के साथ और तेज़ रहे। जिसमें 256GB तक का स्टोरेज (ROM) और एक दूसरा सिम कार्ड स्लॉट है जो 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करता है!
Read Also – Tecno Phantom X2 Pro – यह स्मार्टफोन है लुक और फीचर्स में सबका बाप, जानिए इसके फीचर।
OnePlus Nord CE4 Battery & Charging –
Oneplus Nord CE4 को तगड़ी 5500mAh की बैटरी मिलती हैं। 100W SuperVOOC चार्जिंग और 5500mAh बैटरी के साथ नॉर्ड के इतिहास में सबसे शक्तिशाली फ़ास्ट चार्जिंग इसे अबतक दिया गया है। 100W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के साथ अपनी कम बैटरी की समस्या को एक बॉस की तरह आप हैंडल कर सकते है जो आपके फ़ोन को 30 मिनट में 100% बैटरी को चार्ज कर देता हैं। इसमें स्मार्ट चार्जिंग 4.0 चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जिसके कारन स्मार्टफोन को ऑप्टिमाइज़ करता है और ओवरहीटिंग और बैटरी की उम्र बढ़ने से बचाने के लिए यह स्मार्ट चार्जिंग 4.0 सपोर्ट करता है।
इसका बैटरी बैकअप ऐसा है जिससे आप 7.3 घंटे यूट्यूब वीडियो चला सकते है, 19.7 घंटे संगीत सुन सकते है, 10.9 घंटे वॉयस कॉलिंग व्हाट्सप्प पर कर सकते है, 6.7 घंटे Instagram पर कंटिन्यू ब्राउले सकते है और 4 घंटे तक Battleground Mobile India गेमिंग का आनंद उठा सकते है।
OnePlus Nord CE4 Price –
Oneplus Nord CE4 में 8GB/128GB और 8GB/256GB वेरिएंट आते है। जिसमे 8GB/128GB वाला वेरिएंट 24,998 रुपये में आएगा, और 8GB/256GB वाला वेरिएंट 26,999 को आपको मिलेगा।
OnePlus Nord CE4 Launch Date in India –
यह स्मार्टफोन April 4, 2024 को ही लॉन्च हुआ था, इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। OnePlus Nord CE4 एक शानदार स्टाइलिश और फीचर से भर हुआ स्मार्टफ़ोन था, इसलिए इस स्मार्टफोन को दर्शको से काफी अच्छा रेस्पोंस मिला हुआ है।