Oppo F27 Pro 5G – हम बात कर रहे है, कैमरा के लिए जाने जाने वाले स्मार्टफोन के बारे में। जो एक धांसू कैमरा वाला और परफॉरमेंस के साथ फ़ास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन है। लड़कियो को यह स्मार्टफोन ज्यादा पसंद आने वाला है। Oppo ने अपने नए स्मार्टफोन Oppo F27 Pro के लॉन्चिंग की तयारी शुरू कर दी है जो अगले हफ्ते हमें रिलीज़ होते हुए दिख सकता है। Oppo F27 Pro 5G यह एक धांसू डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन है जिसमे आपको एक बेहतरीन कैमरा, लेटेस्ट प्रोसेसर, और तगड़ी बैटरी के साथ 100W के साथ आता है। चलिए देखतें है Oppo F27 Pro 5G के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
Oppo F27 Pro 5G Specifications –
हाल ही में हमने बताया था कि Oppo F27 Pro 5G यह स्मार्टफोन भारत का पहला IP69-रेटेड स्मार्टफोन होनेवाला हैं। लीक्स के अनुसार, Oppo F27 Pro में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP69 रेटिंग का प्रोटेक्शन होने का उम्मीद है, जिससे यह ऐसा करने वाला देश का पहला स्मार्टफोन बन जाने वाला है। यह 5G सपोर्ट करता है।
Oppo F27 Pro 5G Display –
Oppo F27 Pro 5G में हमें 6.72 इंच का अमोलेड 1080 x 2412 स्क्रीन रसोलुटियों के साथ डिस्प्ले मिलता है। साथ में 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है। इसमें आपको 2000nits का पिक ब्राइटनेस मिलता है, और HDR10+ का सपोर्ट भी मिल जाता है। इसका पिक्सेल डेंसिटी 394 ppi की होनेवाली है।
Oppo F27 Pro 5G Camera –
Oppo F27 Pro 5G के कैमरा की बात करे तो 108MP+13MP+2 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 108MP कैमरा जो वाइड एंगल होगा, और जो 4K 30fps तक अल्ट्रा वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। और 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलने वाला है, और 2MP का माइक्रो कैमरा साथ में ऑटोफोकस का फीचर आपको मिलने वाला है। साथमे 32 MP का सेल्फी अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। यह एक फुल एचडी सेल्फी कैमरा मिलता है, जो लौ लाइट फोटोग्राफी भी कर सकता है।
Oppo F27 Pro 5G Processor and Performance –
Oppo F27 Pro 5G में आपको Mediatek Dimensity 7020 का ओक्टा कोर 2.2 GHz प्रोसेसर मिलता है। इसमें आपको 8GB RAM + 8GB Virtual RAM मिलने वाला हैं। और 256 GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है, जिसे आप 2 TB तक एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड डालके बढ़ा सकते हैं। इसका परफॉरमेंस काफी तगड़ा और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है।
Oppo F27 Pro 5G Battery –
Oppo F27 Pro 5G की बैटरी की बात करते है तो काफी तगड़ी बड़ी बैटरी हमें इसमें देखने मिलती है। इसमें आपको 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो लंबी टिकेगी। और साथमे 100W क सुपरवूक चार्जर मिलने वाला है, जिसके कारन मिनटों में आप आपका स्मार्टफोन फुल चार्ज कर पाओगे।
Oppo F27 Pro 5G Launch Date –
Oppo F27 Pro 5G ने लॉन्चिंग की तयारी जोरो शोरो से कर रही है, यह स्मार्टफोन इंडिया में जून 13, 2024 को लॉन्च की उम्मीद है।
Oppo F27 Pro 5G Price in India –
Oppo F27 Pro 5G की इंडिया में कीमत 20,990 रुपये होने की उम्मीद है। यह एक शानदार और दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन वाला स्मार्टफोन है। यह अलग अलग कलर और वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है।
1 thought on “Oppo F27 Pro 5G – 108 MP कैमरा के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और 100W सुपरवूक चार्जर के साथ आ रहा है यह स्मार्टफोन।”