Poco C61 – Poco यह भारतीय स्मार्टफोन में जाना माना नाम है, Poco ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन Poco C61 लॉन्च किया है। यह C सीरीज में कंपनी का नया स्मार्टफोन फोन है, जो काफी कम कीमत पर गरीबों के लिए Poco ने लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन कंपनी ने किफायती दाम में दमदार फीचर्स देने का वादा किया गया है। और यह कंपनी कम दाम में अच्छे फीचर्स पहलेसेही देते आयी है। आइए चलिए नजर डालते है, Poco C61 के स्पेसिफिकेशन्स, कैमरा, बैटरी और खासियतों पर गौर करें और देखें कि ये फोन आपके लिए कितना उपयुक्त साबित हो सकता है।
Poco C61 स्पेसिफिकेशन्स –
Poco C61 डिज़ाइन –
Poco C61 का डिज़ाइन पिछले मॉडल Poco C51 से काफी अलग बनाया गया है। और इसबार इसकी डिज़ाइन काफी प्रीमियम नजर आती है। सामने की तरफ आपको नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया हुआ है। वहीं पीछे की तरफ एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है, जो एक Radiant Ring Design है, जिसमें एक सिंगल कैमरा सेंसर और एलईडी फ्लैश मौजूद हैं। इसका बैक हाई क्वालिटी के ग्लास से बना हुआ है। स्मार्टफोन के फ्रेम पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इसका डिजाइन किसी प्रीमियम फोन जैसा दीखता है, और इस प्राइस रेंज में यह स्मार्टफोन काफी बेहतर दीखता है ।
Poco C61 डिस्प्ले –
Poco C61 में हमें बड़ी 6.71 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले एक वाइब्रेंट डिस्प्ले है, और गोर्रिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट देखने मिलता है। और 720×1650 पिक्सेल का रेसोलुशन स्क्रीन में मिलता है। लेकिन बड़े स्क्रीन साइज के चलते वीडियो देखने और गेमिंग के लिए थोड़ा बहुत अच्छा है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इस डिस्प्ले में आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है, जो स्मूथ, फ़ास्ट और बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देता है। इस प्राइस रेंज में 90Hz रिफ्रेश रेट मिलना काफी अच्छी बात है। इसकी पिक्सेल डेंसिटी 268 ppi की है। इसकी स्क्रीन से बॉडी तक रेश्यो 83.34 % का है।
Poco C61 परफॉर्मेंस –
Poco C61 इसमें आपको MediaTek Helio G36 का ओक्टा कोर 2.2 GHz प्रोसेसर मिलता है। यह प्रोसेसर साधारण कार्य थोड़ी बहुत मल्टीटास्किंग, और लौ ग्राफ़िक गेमिंग के लिए ठीक है। लेकिन ज्यादा हैवी गेमिंग या मल्टीटास्किंग के लिए यह स्मार्टफोन आपको काम नहीं आ सकता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम/64GB और 6GB रैम/128GB यह दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ आता है। स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। यह पोको C61 फोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जो आगे आनेवाले समय में नई सुविधाओं और अपडेट का वादा करता है।
Poco C61 कैमरा –
Poco C61 कैमरे के मामले में थोड़ा कमजोर है, पर इस कीमत में हम क्या ही उम्मीद कर सकते है। पीछे की तरफ आपको एक 8MP का AI वाइड एंगल और 2MP का डेप्थ कैमरा और एक सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस प्राइस रेंज में फोन डुअल कैमरा दे रहा है अच्छी बात , ऐसे में पोको C61 थोड़ा पीछे रह जाता है। अच्छी रौशनी में इसके कैमरा से ठीक-ठाक तस्वीरें ली जा सकती हैं, लेकिन कम रौशनी में फोटो क्वालिटी खराब आपको नजर आ सकती है, इसमें AI कैमरा दिया हुआ है, तो क्या पता कम रौशनी में भी यह फोटो को इनहांस करे।
प्राइमरी कैमरा फीचर में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, कस्टम वॉटरमार्क, फेस डिटेक्शन, फ़िल्टर, टच टू फोकस, वॉयस शटर जैसे फीचर मिलते है। आप रियर मैन और फ्रंट कैमरा दोनो कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Poco C61 कीमत, लॉन्च डेट और अवेलेबल कलर्स –
पोको C61 की शुरुआती कीमत ₹6,499 है, जो कि 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 8,398 रुपये होने वाली है। और इसमें आपको तीन कलर देखने मिलते है जिसमे Ethereal Blue, Diamond Dust Black, और Mystical Green शामिल है। यह Poco C61 स्मार्टफोन 26th March 2024 को ही लॉन्च हो चूका है।
Frequently Asked Questions (FAQ’s) –
Q. Poco C61 की भारत में कीमत क्या है?
A. पोको C61 के 4GB/64GB वाले वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है, 6GB/128GB वाले की 8,398 रुपये होने की उम्मीद है।
Q. Poco C61 में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?
A. पोको C61 में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर है। यह फ़ास्ट प्रोसेसर है इसे गेमिंग के लिए भी अच्छा माना जाता है।
Q. Poco C61 में कितनी रैम और स्टोरेज मिलती है?
A. पोको C61 में 4GB और 6GB रैम और 64GB और 128GB स्टोरेज मिलती है।
Q. Poco C61 का कैमरा कितने मेगापिक्सल का है?
A. पोको C61 में रियर पर आपको 8MP AI वाइड एंगल और 2MP डेप्थ कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
1 thought on “Poco C61 – 6 हजार में आ रहा है यह Poco का धांसू स्मार्टफोन, जानिए पूरी डिटेल इसके बारे में। ”