Realme Narzo N53 – मात्र 7,399 रुपये में आ रहा है यह Realme का स्मार्टफोन, जिसमे मिल रहा है 50MP का AI कैमरा और फ़ास्ट चार्जिंग फीचर। नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, लेकिन आपका बजट कम है, या फिर 8000 रुपये के पास आपका बजट है, तो आपके लिए हमने एक ऐसा स्मार्टफोन लाया है, जिसका कैमरा, प्रोसेसर, बैटरी, और डिस्प्ले काफी शानदार है और इसका डिस्प्ले भी बड़ा है।
Realme के स्मार्टफोन कम कीमत में अच्छे फीचर के साथ साथ स्टाइलिश स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। Realme ने इसतरह अपना दबदबा भारत में बनाये रखा है। मिड्लक्लास लोगो की भी चाहत होती हैं की हमारे पास एक अच्छा स्मार्टफोन हो, वह चाहत Realme ने पूरी कर दी हैं।
तो चलिए हम जानते है इसके कैमरा फीचर, डिस्प्ले, बैटरी के बारे में।
Realme Narzo N53 Full Specifications –
Realme Narzo N53 एक अच्छा स्लिम, शानदार डिस्प्ले वाला स्टाइलिश AI कैमरा वाला स्मार्टफोन है। इसे नेक्स्ट जनरेशन थिन स्मार्टफोन कहा गया है। इसकी बॉडी 7.49 mm इतनी पतली है, और यह C एंगल साइड डिज़ाइन के साथ आता है। साथ में 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी बैक वाली गोल्डन लाइट अलग ही आँखों को फील देती है और शाइन करती है। इस स्मार्टफोन को डायनामिक रैम का फीचर दिया गया है जिसके कारन 12GB तक इसका रैम बढ़ा सकते है, जो 6GB राम वाले फ़ोन में डबल कर सकते हैं । इसके स्पीकर काफी लाउड है। इसको फिंगरप्रिंट साइड में दिया गया है।
Realme Narzo N53 Display –
Realme Narzo N53 का डिस्प्ले 6.74 इंच टच स्क्रीन IPS LCD डिस्प्ले है। और यह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका स्क्रीन रेसोलुशन फुल एचडी प्लस है। 1080×2400 पिक्सेल का स्क्रीन रेसोलुशन इसे दिया गया है। इसके स्क्रीन की पिक्सेल डेंसिटी 390 ppi इतनी है, जो काफी अच्छी हैं। इसका स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 85.47% है। इसमें 450 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दिया गया है।
Realme Narzo N53 Processor –
इस स्मार्टफोन को Unisoc T612 की चिपसेट दी गयी है, और Octa core (1.8 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55) का पप्रोसेसर दिया गया है। इसका फेब्रिकेशन 12nm का है, आर्किटेक्चर 64 बिट है।
Realme Narzo N53 Camera –
Realme Narzo N53 रियर कैमरा ड्यूल सेटअप है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल है, और यह f/1.8 अपरचर के साथ आता है। इसका इमेज रेसोलुशन 8150 x 6150 Pixels का है। कंटिन्यू शूटिंग मोड और एचडीआर प्लस मोड इसे दिया गया है। प्राइमरी कैमरा से 1920×1080 @ 30 fps और 1280×720 @ 30 fps की शूटिंग आप कर सकते है, जो इस प्राइस रेंज में काफी अच्छा है। इस में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, और टच तो फोकस जैसे फीचर दिए गए है। इसमें नाईट मोड, लैंडस्केप मोड भी दिया गया है।
इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल वाइड एंगल का है जो HD रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Realme Narzo N53 Battery –
इस कीमत के हिसाब से यह बैटरी कैपेसिटी काफी तगड़ी दी गयी है जो 5000 mAh की है। साथ में Super VOOC क्विक चार्जिंग का नेक्स्ट जनरेशन फीचर दिया गया है। जिसके कारन 50% चार्जिंग 30min में होजायेगी। और साथ में USB टाइप C का पोर्ट दिया गया है।
Realme Narzo N53 Price and Storage –
यह फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक कलर में उपलब्ध है। और 4GB/64GB, 6GB/128GB, 8GB/128GB यह 3 वेरिएंट में यह स्मार्टफोन उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 2TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी को सपोर्ट करता है।
4GB/64GB वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है, 6GB/128GB वाले वेरिएंट की कीमत 9,460 रूपये है, और 8GB/128GB कीमत की प्राइस 10,999 रुपये है।