Realme Note 50 – नमस्कार दोस्तों हम लाये हैं आपके लिए सिर्फ 5,490 रुपये में मिलने वाले स्मार्टफोन के बारे में सारी जानकारी, तो बने रहिये। Realme इस कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जल्द ही यह स्मार्टफोन आपको देखने मिलेगा। निचे मैंने इसकी लॉन्च डेट के बारे में बताया है, की कब यह स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। जो लोग ज्यादा कीमत में स्मार्टफोन अफोर्ड नहीं कर सकते उनके लिए यह एक यह ख़ुशी की बात है।
अब वह लोग भी एक स्मार्टफोन का आनंद उठा सकोगे। Realme हमेशा कुछ नया करने के लिए जनता है, Realme के वजह से बहुत लोग एक स्मार्टफोन का आनंद ले पा रहे है। तो चलिए बिना देरी के हम देख्नते है इस Realme Note 50 के बारे में पूरी जानकारी।
Realme Note 50 Full Specifications –
Realme Note 50 शानदार लो बजट स्मार्टफोन है, इस कीमत में यह स्मार्टफोन बहुत ही सही है। Realme ने इस कीमत पर एक अच्छे बैटरी वाला, अच्छे डिस्प्ले वाला, अच्छे कैमरा वाला स्मार्टफोन लाकर गरीबों को दिलासा दिया है। वह भी अच्छे स्मार्टफोन का मजा ले पाएंगे। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android v13 पर आधारित है और Realme UI पर रन करेगा। इस स्मार्टफोन को साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, और लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, 3.5 mm का ऑडियो जैक, gps, मोबाइल हॉटस्पॉट, 4G नेटवर्क, Wifi ऐसे कई सारी सुविधाई इसमें हमें इस कीमत पर देखने मिलने वाली है। यह Splashproof, IP54 वाटरप्रूफ को सपोर्ट करता है।
Realme Note 50 Display –
इस Realme Note 50 के डिस्प्ले के बात करे तो 6.74 का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। और इस का स्क्रीन रेसोलुशन 1600×720 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन की पिक्सेल डेंसिटी 260 ppi है, और स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो 85.27% हैं। इसका पीक ब्राइटनेस 560 nits तक का है, और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया हैं। इसमें बेज़ेल लेस साथ में waterdrop notch डिस्प्ले दिया गया है।
Realme Note 50 Camera –
Realme Note 50 ड्यूल कॅमेरा सेटअप है, और इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। साथ में LED फ़्लैश दिया गया है। शूटिंग मोड में कंटीन्यूअस शूटिंग मोड, एचडी आर मोड दिया गया है। कैमरा फीचर में डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटैक्शन, टच टू फोकस ऐसे शानदार फीचर इस कीमत में इस स्मार्टफोन को दिए है। यह स्मार्टफोन 1920×1080 पिक्सेल की वीडियो रिकॉर्डिंग 30 FPS तक कर सकता है, यह HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल होने वाला है। जिससे आप 1280×720 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।
Realme Note 50 Performance –
Realme Note 50 को Unisoc T612 का Octa core प्रोसेसर दिया गया है। और ग्राफ़िक में Mali-G57 का प्रोसेसर है। इसका RAM टाइप LPDDR4X हैं। इसका आर्किटेक्चर 64 bit और फेब्रिकेशन 12nm है। इस स्मार्टफोन को इस कीमत में काफी अच्छा प्रोसेसर दिया गया है।
Realme Note 50 Battery and Storage –
Realme Note 50 में बड़ी 5000 mAh की बैटरी दी गयी है, जिसमे USB टाइप C का पोर्ट दिया गया है। हालाँकि इसकी कीमत कम होने के वजह से इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का फीचर नहीं दिया गया है। इसमें आपको नार्मल चार्जर मिल सकता है।
इसमें 4 GB RAM दिया गया है, और 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गयी है, इसमें आपको मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मिलता है, आप इसमें 2TB तक मेमोरी एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ बढ़ा सकते है। स्टोरेज टाइप eMMC 5.1 दिया गया है।
Realme Note 50 Launch Date in India –
Realme Note 50 यह शानदार सस्ता स्मार्टफोन Aug 07, 2024 को इंडिया में लॉन्च होने की उम्मीद है।
Realme Note 50 Price in India –
यह Realme Note 50 का 4 जीबी रैम/64 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट है, जिसके स्काई ब्लू, मिडनाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होने की उम्मीद है। भारत में रियलमी नोट 50 की कीमत 5,490 रुपये होने की उम्मीद है।